International
oi-Kumari Sunidhi Raj
TTP
Threatens
Asim
Munir:
पाकिस्तान
और
तालिबान
के
बीच
पिछले
कुछ
महीनों
से
तनाव
लगातार
बढ़
रहा
है।
इसी
बीच
तहरीक-ए-तालिबान
पाकिस्तान
(TTP)
ने
सेना
के
सर्वोच्च
अधिकारी
फील्ड
मार्शल
असीम
मुनीर
को
सीधे
चुनौती
दी
है।
TTP
ने
कहा
कि
आम
सैनिकों
को
जान
गंवाने
के
लिए
भेजने
के
बजाय,
बड़े
अधिकारी
खुद
युद्ध
के
मैदान
में
उतरें
और
उनका
सामना
करें।
यह
धमकी
ऐसे
समय
में
आई
है
जब
दोनों
पक्षों
के
बीच
सीमा
पर
संघर्ष
और
हवाई
हमलों
ने
आम
नागरिकों
को
भी
प्रभावित
किया
है।
TTP
ने
हाल
ही
में
जारी
किए
गए
वीडियो
में
8
अक्टूबर
के
कुर्रम
हमले
की
झलक
दिखाई,
जिसमें
संगठन
का
दावा
है
कि
22
सैनिक
मारे
गए,
जबकि
पाकिस्तानी
सेना
ने
11
की
मौत
स्वीकार
की।

वीडियो
जारी
कर
दिखाई
घातक
घुसपैठ
की
झलक
टीटीपी
ने
कई
वीडियो
जारी
किए
हैं
जिनमें
8
अक्टूबर
को
खैबर
पख्तूनख्वा
के
कुर्रम
इलाके
में
हुए
हमले
का
फुटेज
दिखाया
गया
है।
संगठन
का
दावा
है
कि
इस
हमले
में
22
पाकिस्तानी
सैनिक
मारे
गए
थे।
वीडियो
में
कब्जे
में
ली
गई
गोलियां
और
सेना
के
वाहन
भी
दिखाए
गए
हैं।
हालांकि
पाकिस्तान
के
आधिकारिक
रिकॉर्ड
में
आंकड़े
कुछ
और
हैं।
सेना
ने
स्वीकार
किया
है
कि
इस
हमले
में
उसके
11
जवान
मारे
गए
थे।
ये
भी
पढ़ें:
Pakistan
Afghanistan
War:
अफगानिस्तान
को
गीदड़
भभकी
दे
रहा
आसिम
मुनीर,
क्रिकेटर
की
मौत
के
बदले
का
सता
रहा
डर
कमांडर
काज़िम
ने
दी
असीम
मुनीर
को
खुली
चुनौती
एनडीटीवी
की
रिपोर्ट
के
अनुसार,
एक
वीडियो
में
टीटीपी
का
वरिष्ठ
सदस्य
कमांडर
काज़िम
नजर
आता
है।
पाकिस्तानी
अधिकारियों
के
मुताबिक,
यही
वह
आतंकी
है
जिस
पर
10
करोड़
का
इनाम
घोषित
किया
गया
है।
वीडियो
में
काज़िम
कहता
है
–
“अगर
मर्द
हो
तो
खुद
सामने
आओ।”
इसके
बाद
वह
कहता
है
–
“अगर
मां
का
दूध
पिया
है
तो
हमसे
लड़ो।”
कतर
और
तुर्की
की
मध्यस्थता
में
हुआ
युद्धविराम
पाकिस्तान
और
काबुल
में
तालिबान
सरकार
के
बीच
बढ़ते
तनाव
के
बीच,
दोनों
पक्षों
ने
कतर
और
तुर्की
की
मध्यस्थता
में
युद्धविराम
पर
सहमति
जताई।
यह
समझौता
अक्टूबर
के
मध्य
में
दोहा
में
हुआ।
इससे
पहले
दोनों
ओर
से
गोलाबारी
और
हवाई
हमलों
में
कई
नागरिकों
की
जान
गई
थी।
दोहा
में
घोषित
इस
युद्धविराम
को
दोनों
देशों
के
बीच
बढ़ते
तनाव
को
रोकने
के
लिए
जरूरी
कदम
बताया
गया
है।
इसे
अफगानिस्तान
और
पाकिस्तान
की
सीमा
पर
जारी
हिंसा
को
थामने
का
प्रयास
माना
जा
रहा
है।
ये
भी
पढ़ें:
Air
Pollution:
दुनिया
में
सबसे
जहरीली
दिल्ली
की
हवा!
भारत
की
दिवाली
से
पाकिस्तान
में
क्यों
खलबली?
-

Air Pollution: दुनिया में सबसे जहरीली दिल्ली की हवा! भारत की दिवाली से पाकिस्तान में क्यों खलबली?
-

Pakistan क्रिकेट में बड़ा बदलाव, शाहीन अफरीदी को बना गया नया कप्तान, मोहम्मद रिजवान की छुट्टी!
-

MP News: 15 लाख कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिलेगी बड़ी सौगात, मोहन सरकार बदलेंगी ये नियम- जानिए कैसे
-

Asrani Last Message: मौत से 6 घंटे पहले असरानी ने इंस्टाग्राम पर लिखी थी ऐसी बात, फिर बुझ गईं आखें
-

Asrani Funeral: बिना बताए क्यों हुआ असरानी का अंतिम संस्कार? क्यों छिपाई गई मौत की खबर? पत्नी ने खोला राज
-

Asrani Love Story: ‘नमक हराम’ ने दिल पर लगवाया ‘जुर्माना’! ‘सरकारी मेहमान’ मंजू कैसे बनीं पत्नी? बच्चे कितने?
-

Asrani Death Reason: ये है असरानी के मौत की असली वजह, इस बीमारी ने ली जान, मैनेजर ने सामने रखा ऐसा सच
-

Asrani Last Wish: ‘मैं चुपचाप चला जाऊं’, पत्नी मंजू ने बताई असरानी की अंतिम इच्छा, एक्टर की क्यों नहीं है औलाद
-

Asrani Secrets: असरानी की जिंदगी से जुड़े 8 गहरे राज, जिनके बारे में नहीं जानते आप, सामने आया ऐसा सच
-

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे कब? फ्री में लाइव देखने का ये है आसान जुगाड़!
-

‘मैं परित्यक्ता नारी’, करोड़पति पवन सिंह की बीवी Jyoti Singh के पास मात्र इतने रु, हलफनामे से हुआ बड़ा खुलासा
-

PM Kisan Yojana: छठ से पहले मिलेगी किसानों को खुशखबरी? पीएम किसान की 21वीं किस्त पर ये है लेटेस्ट अपडेट