India
oi-Sohit Kumar
स्टैंड-अप
कॉमेडियन
अदिति
मित्तल
ने
हाल
ही
में
अपने
सबसे
बुरे
दौर
का
एक
इमोशनल
किस्सा
शेयर
किया
है,
जो
सोशल
मीडिया
पर
तगड़ा
वायरल
हो
रहा
है।
यह
कहानी
एयर
इंडिया
की
एक
फ्लाइट
अटेंडेंट
के
बारे
में
है,
जिन्होंने
उस
वक्त
अदिति
को
इमोशनल
सपोर्ट
दी,
जब
उनके
पिता
का
अचानक
दुखद
निधन
हो
गया
था।
अदिति
ने
इंस्टाग्राम
वीडियो
में
2017
की
वो
घटना
बताई,
जब
लंदन
में
परफॉर्मेंस
के
दौरान
उन्हें
पता
चला
कि
उनके
पिता
का
देहांत
हो
गया।
सदमे
में
डूबी
अदिति
मुंबई
लौटने
के
लिए
अगली
फ्लाइट
में
बैठीं।

अदिति
ने
बताया
कि
उनका
हाल
देखकर
फ्लाइट
अटेंडेंट
प्रीति
बार-बार
उनके
पास
आती
थीं
और
उन्हें
कम्फर्टेबल
फील
कराने
की
कोशिश
करती
थीं।
अदिति
ने
उस
पल
को
याद
करते
हुए
कहा,
वह
बस
‘चुपचाप
बैठी
रो
रही
थीं
और
सिप
ले
रही
थीं।
थोड़ी
देर
बाद,
प्रीति
ने
उनसे
बहुत
ही
सॉफ्ट
तरीके
से
पूछा,
‘अगर
आप
कुछ
शेयर
करना
चाहें
तो
कर
सकती
हैं।
हो
सकता
है
आपका
दिल
हल्का
हो
जाए।’
प्रीति
की
यह
बात
सुनकर
अदिति
ने
उन्हें
बताया
कि
वह
अपने
पिता
की
मौत
की
वजह
से
घर
जा
रही
हैं।
इस
पर
प्रीति
का
जवाब
ऐसा
था
जो
अदिति
कभी
नहीं
भूल
पाईं:
‘एक
काम
करते
हैं।
मैं
जब
भी
यहां
से
गुजरूं,
आप
मुझे
अपने
पापा
का
कोई
एक
मजेदार
किस्सा
(Funny
Story)
सुनाना।’
अदिति
ने
बताया
कि,
इस
दौरान
एयर
होस्टेस
प्रीति
बिना
पूछे
मुझे
गर्म
पानी,
चाय,
नींबू
पानी
देती
रहीं।
प्रीति
के
इस
सिंपल
से
आइडिया
ने
उस
पूरी
फ्लाइट
को
हीलिंग
सेशन
में
बदल
दिया।
अदिति
तुरंत
अपने
पिता
के
मज़ेदार
पलों
को
लिखने
लगीं,
ताकि
हर
बार
प्रीति
के
आने
पर
वह
एक
नई
‘गोफ़ी’
(Goofy)
मेमोरी
शेयर
कर
सकें।
अदिति
ने
भावुक
होकर
बताया,
‘आज
मेरे
पास
मेरे
पिताजी
के
सबसे
मज़ेदार
और
खुशनुमा
पलोंका
रिटर्न
कलेक्शन
है।’
वह
मानती
हैं
कि
उन
पलों
को
याद
करके
आज
भी
उन्हें
मुश्किल
में
स्माइल
करने
में
मदद
मिलती
है।
प्रीति
थीं
‘बेस्ट
थेरेपिस्ट’
अदिति
ने
वीडियो
के
आखिर
में
प्रीति
के
लिए
एक
दिल
छू
लेने
वाला
मैसेज
दिया।
उन्होंने
कहा
कि,
‘प्रीति,
तुम
जहां
भी
हो,
मुझे
उम्मीद
है
कि
तुम्हारी
दिवाली
दुनिया
की
सबसे
अच्छी
दिवाली
होगी।’
अदिति
के
इस
पोस्ट
पर
हजारों
लोगों
ने
कमेंट
किया।
कई
यूजर्स
प्रीति
को
सर्च
करने
में
जुट
गए।
कई
यूज़र्स
ने
कहा
कि,
‘प्रीति
तो
मेरे
देखे
हुए
ज़्यादातर
थेरेपिस्ट
से
भी
बेहतर
थीं।
‘इस
कहानी
से
यह
साबित
होता
है
कि
मुश्किल
समय
में
किसी
अजनबी
की
छोटी
सी
दरियादिली
और
समझदारी
कितनी
बड़ी
मदद
कर
सकती
है।
-

Aaj Ka Mesh Rashifal: लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखें, पढ़ें आज का मेष राशिफल
-

Aaj Ka Dhanu Rashifal: आज मिलेगा मेहनत का फल, काम में मिलेगी सफलता, पढ़ें आज का धनु राशिफल
-

Aaj Ka Singh Rashifal: अपनों से हो सकता है मन-मुटाव, रखें क्रोध पर काबू, पढ़ें आज का सिंह राशिफल
-

Asrani Secrets: असरानी की जिंदगी से जुड़े 8 गहरे राज, जिनके बारे में नहीं जानते आप, सामने आया ऐसा सच
-

Rishabh Tandon Last Post: मौत से 11 दिन पहले ऋषभ टंडन की पत्नी ने शेयर किया था ऐसा पोस्ट, वीडियो में क्या दिखा
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 23 Oct: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

सुशांत सिंह राजपूत के मरने से 6 दिन पहले क्यों चली गई थी रिया चक्रवर्ती? CBI की रिपोर्ट में 5 बड़े खुलासे
-

Gold Rate Today: भाई दूज पर सोना हो गया सस्ता, 10 बड़े शहरों में क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट?
-

Premanand Maharaj के पेट में असहनीय दर्द! CT स्कैन में क्या निकला? मुस्लिमों ने दरगाह पर चढ़ाई चादर
-

Aaj Ka Kumbh Rashifal: दोस्तों संग होगी पार्टी, समाज में भी मिलेगा सम्मान, पढ़ें आज का कुंभ राशिफल
-

Aaj Ka Kanya Rashifal: आगे बढ़ने के मिलेंगे अवसर, पढ़ें आज का कन्या राशिफल
-

Aaj Ka Tula Rashifal: अनावश्यक विवाद से बचने की कोशिश करें , पढ़ें आज का तुला राशिफल
-

Rishabh Tandon Death: बॉलीवुड में फिर पसरा मातम, फेमस एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन की मौत, जानें कैसे गई जान
-

ऋषभ टंडन की मौत के 24 घंटे बाद रशियन पत्नी ने ये क्या लिख दिया? 12 दिन पहले कपल ने किया था ये काम
-

Rishabh Tandon Love Story: ऋषभ टंडन की Russian पत्नी कौन? कैसे-कहां हुई थी पहली मुलाकात? कितने बच्चे?