Entertainment
oi-Purnima Acharya
Nikhil
Nanda
Net
Worth:
बॉलीवुड
के
मेगास्टार
अमिताभ
बच्चन
के
दामाद
और
एस्कॉर्ट्स
क्यूबोटा
लिमिटेड
के
चेयरमैन
निखिल
नंदा
इन
दिनों
अपनी
नई
प्रॉपर्टी
को
लेकर
चर्चा
में
हैं।
खबर
है
कि
बिग
बी
के
बिजनेसमैन
दामाद
निखिल
नंदा
ने
मुंबई
के
पॉश
इलाके
जुहू
में
एक
आलीशान
अपार्टमेंट
खरीदा
है।
निखिल
नंदा
ने
खरीदा
करोड़ों
का
आलीशान
फ्लैट
निखिल
नंदा
के
इस
शानदार
अपार्टमेंट
की
कीमत
करीब
28
करोड़
रुपये
बताई
जा
रही
है।
खास
बात
ये
है
कि
य
घर
बच्चन
परिवार
के
प्रतिष्ठित
बंगले
‘जलसा’
और
‘प्रतीक्षा’
के
बिल्कुल
नजदीक
स्थित
है।

बहन
निताशा
नंदा
के
जरिए
पूरी
हुई
घर
की
डील
रियल
एस्टेट
रिसर्च
और
डेटा
एनालिटिक्स
फर्म
Liases
Foras
के
मुताबिक
इस
अपार्टमेंट
की
डील
गत
16
अक्टूबर
2025
को
रजिस्टर्ड
हुई
है।
ये
खरीदारी
निखिल
नंदा
की
बहन
निताशा
नंदा
के
जरिए
पूरी
की
गई
है
जिन्होंने
उनके
पावर
ऑफ
अटॉर्नी
के
रूप
में
दस्तावेजों
पर
हस्ताक्षर
किए
हैं।
3500
वर्ग
फुट
का
लग्जरी
अपार्टमेंट
-मीडिया
रिपोर्ट्स
के
अनुसार
ये
अपार्टमेंट
लगभग
3139
वर्ग
फुट
के
विशाल
एरिया
में
फैला
है
जिसमें
411
वर्ग
फुट
का
टैरेस
एरिया
भी
शामिल
है।
कुल
मिलाकर
घर
का
आकार
करीब
3550
वर्ग
फुट
है।
इसके
साथ
निखिल
नंदा
को
तीन
कार
पार्किंग
स्पेस
भी
मिले
हैं,
जो
इस
अपार्टमेंट
को
और
ज्यादा
लग्जरी
बनाते
हैं।
-निखिल
नंदा
का
ये
नया
घर
न
केवल
उनकी
लग्जरी
लाइफस्टाइल
का
प्रतीक
है
बल्कि
इस
बात
का
भी
संकेत
देता
है
कि
बच्चन
और
नंदा
परिवार
का
केंद्र
धीरे-धीरे
मुंबई
की
ओर
शिफ्ट
हो
रहा
है।
दिल्ली
में
रहते
हैं
बिजनेसमैन
निखिल
नंदा
फिलहाल
निखिल
नंदा
दिल्ली
में
रहते
हैं
और
वहीं
से
अपने
बिजनेस
का
संचालन
करते
हैं
लेकिन
इस
नई
प्रॉपर्टी
की
खरीद
ये
संकेत
देती
है
कि
बच्चन
और
नंदा
परिवार
अब
मुंबई
में
अधिक
समय
बिता
सकता
है।
खासकर
तब
जब
निखिल
नंदा
और
श्वेता
बच्चन
के
दोनों
बच्चे,
बेटी
नव्या
नवेली
नंदा
और
बेटा
अगस्त्य
नंदा,
अपने
करियर
की
शुरुआत
मुंबई
से
ही
कर
रहे
हैं।
1997
में
हुई
थी
श्वेता
बच्चन
और
निखिल
नंदा
की
शादी
निखिल
नंदा
और
श्वेता
बच्चन
की
शादी
साल
1997
में
हुई
थी।
इस
रिश्ते
ने
बच्चन
और
कपूर
परिवारों
को
जोड़
दिया
था।
ये
उस
समय
की
सबसे
चर्चित
शादियों
में
से
एक
थी
जिसमें
बॉलीवुड
और
बिजनेस
जगत
की
कई
बड़ी
हस्तियां
शामिल
हुई
थीं।
राज
कपूर
के
नाती
हैं
निखिल
नंदा
जानकारी
के
अनुसार
अमिताभ
बच्चन
के
दामाद
निखिल
नंदा
मशहूर
बिजनेसमैन
राजन
नंदा
और
ऋतु
नंदा
के
बेटे
हैं।
ऋतु
नंदा
बॉलीवुड
एक्टर,
डायरेक्टर
और
प्रोड्यूसर
राज
कपूर
की
बेटी
थीं।
ऐसे
में
निखिल
नंदा
एक्टर
राज
कपूर
के
नाती
हुए।
निखिल
नंदा
की
कितनी
है
सपंत्ति?
-आपको
बता
दें
कि
निखिल
नंदा
एक
रॉयल
लाइफस्टाइल
जीते
हैं।
निखिल
नंदा
के
दादा
हर
प्रसाद
नंदा
ने
एस्कॉर्ट्स
ग्रुप
की
शुरूआत
की
थी।
इसके
बाद
इस
बिजनेस
को
निखिल
नंदा
के
पिता
ने
संभाला
था।
-बाद
में
साल
2005
में
निखिल
नंदा
को
ही
कंपनी
का
एमडी
बना
दिया
गया
था।
निखिल
नंदा
ने
फाइनेंस
और
मार्केटिंग
में
पढ़ाई
की
है।
आज
इस
कंपनी
का
7000
करोड़
रेवेन्यू
है
और
निखिल
इसे
अकेले
संभालते
हैं।
-निखिल
नंदा
अपने
पिता
राजन
नंदा
के
नक्शेकदम
पर
चले
हैं।
उन्होंने
कंपनी
एक्सॉर्ट्स
के
लिए
काफी
कुछ
किया
है।
अमिताभ
बच्चन
के
दामाद
निखिल
नंदा
की
कमाई
बिग
बी
से
कई
गुना
ज्यादा
है।
निखिल
नंदा
आज
के
समय
में
करीब
7000
करोड़
रुपए
की
संपत्ति
के
मालिक
हैं।
-

दिलजीत दोसांझ को अमिताभ बच्चन के सामने ऐसा काम करना पड़ा भारी, खालिस्तानी संगठन ने दे डाली धमकी
-

मनहूस बन गया अक्टूबर 2025, एक महीने में 8 सेलेब्स की हुई मौत, एक तरफ त्योहार तो दूसरी तरफ हुआ मातम
-

Lata Mangeshkar: ‘हमारे लिए दीदी सेनापति थी’, सुरकोकिला को याद करके भावुक हुए ह्रदयनाथ मंगेशकर
-

जय भानुशाली से तलाक लेने को लेकर माही विज का शॉकिंग बयान, एक्ट्रेस ने लोगों को दी ऐसी चेतावनी
-

Jay Bhanushali या Mahhi Vij कौन है ज्यादा अमीर? तलाक से पहले जानें किसके पास है कितनी दौलत?
-

Bihar Chunav 2025: ‘अमिताभ बच्चन भी नचनिया’, खेसारी के समर्थन में उतरा ये सुपरस्टार, सम्राट को बताया 7वीं फेल
-

Piyush Pandey Tribute: ‘वह रचनात्मक आत्मा, जिसने भारतीय विज्ञापन जगत को नई परिभाषा दी’
-

पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, क्या है कारण?
-

Mouni Roy के रेस्तरां ‘बदमाश’ में 400 रुपए में मिलती है भेल, मेन्यू कार्ड मेन्यू देखकर पकड़ लेंगे माथा
-

सतीश शाह की जलती चिता के सामने ‘साराभाई’ की टीम ने क्यों गाया ऐसा गाना? क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह
-

क्या सच में सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकवादी’ घोषित किया? क्या है इसके पीछे की सच्चाई? खुला ऐसा राज
-

तलाक की खबर के बीच जय भानुशाली का ऐसा वीडियो आया सामने, माही विज के कमेंट ने मचा दी सनसनी
-

Satish Shah की प्रेयर मीट में बेसुध थीं पत्नी मधु, आंखों में आंसू और दर्द से हुआ ऐसा हाल, वीडियो हुआ वायरल
-

जय भानुशाली और माही विज शादी के 14 साल बाद लेने जा रहे हैं तलाक? क्या हुआ कपल के साथ?
-

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर ‘वध 2’ की रिलीज डेट आई सामने, इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म