अमेरिका में सदी की सबसे खतरनाक सर्दी:बर्फबारी से -31 डिग्री हुआ तापमान, ठहरी जिंदगी; उत्तरपूर्व में 25 मौतें – Northeast Us Sees More Snow From Tail End Of Colossal Winter Storm, At Least 25 Deaths Reported
अमेरिका के उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक बहुत बड़ा और खतरनाक सर्दी का तूफान आया है। इस तूफान के कारण भारी बर्फबारी, जमा देने वाली ठंड और बारिश ने कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है। अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत की खबर है। इस तूफान की वजह से अमेरिका के अर्कांसस से लेकर न्यू इंग्लैंड तक करीब 2100 किलोमीटर के इलाके में एक फुट से ज्यादा बर्फ जम गई है। सड़कों पर गाड़ियां फंस गईं, हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और स्कूल बंद कर दिए गए।
यह भी पढ़ें – अमेरिका के बिना यूरोप असुरक्षित?: NATO प्रमुख का तंज, बोले- खुद रक्षा कर लेंगे, ऐसा सोचने वालों को शुभकामनाएं
Trending Videos
2 of 5
अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर
– फोटो : PTI
माइनस 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार पिट्सबर्ग के उत्तर वाले इलाकों में 20 इंच तक बर्फ गिरी और ठंड इतनी ज्यादा थी कि हवा के साथ महसूस होने वाला तापमान माइनस 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
न्यूयॉर्क सिटी में हाल के वर्षों की सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई। सेंट्रल पार्क में 11 इंच बर्फ जमी। मुख्य सड़कें तो साफ कर दी गईं, लेकिन फुटपाथों पर लोग घुटनों तक बर्फ में चलने को मजबूर रहे। ऊपर से चलने वाली कई मेट्रो लाइनों में देरी हुई।
3 of 5
अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर
– फोटो : PTI
भारी बर्फबारी से ठहर गई जिंदगी
दक्षिणी राज्यों में हालात और भी खराब रहे, क्योंकि वहां बर्फ के साथ-साथ फ्रीजिंग रेन (जम जाने वाली बारिश) हुई। इससे पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। करीब 7.5 लाख से ज्यादा घरों में बिजली गुल हो गई। खासकर मिसिसिपी और टेनेसी में लोग ठंड में बिना बिजली के कांपते रहे। मिसिसिपी में इसे 1994 के बाद की सबसे भयानक बर्फीला तूफान बताया जा रहा है। मिसिसिपी विश्वविद्यालय को पूरे हफ्ते के लिए बंद करना पड़ा, क्योंकि कैंपस पूरी तरह बर्फ और फिसलन से ढका रहा। वहां के मेयर ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे हर सड़क से कोई बवंडर गुजर गया हो।
4 of 5
अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर
– फोटो : PTI
मौतों की वजहें भी बेहद दुखद
अमेरिका के तमाम राज्यों में बर्फीले मौसम के कारण जनहानि भी हुई है।
न्यूयॉर्क सिटी में ठंड से जमकर कम से कम आठ लोगों की मौत हुई।
मैसाचुसेट्स और ओहियो में दो लोगों को बर्फ हटाने वाली गाड़ी ने कुचल दिया।
अर्कांसस और टेक्सास में दो किशोर बर्फ पर फिसलने वाले खेल के दौरान मारे गए।
कान्सास में एक 28 साल की टीचर का शव बर्फ में दबा मिला, वह बिना कोट और मोबाइल के बार से निकली थी।
लुइसियाना, पेंसिल्वेनिया और टेनेसी में तीन-तीन मौतें हुईं।
मिसिसिपी में दो और न्यू जर्सी में एक मौत दर्ज हुई
5 of 5
अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर
– फोटो : PTI
ठंड इतनी ज्यादा फैल चुकी है कि अमेरिका के पूरे 48 मुख्य राज्यों में औसत न्यूनतम तापमान माइनस 12.3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो 2014 के बाद सबसे ठंडा है। टेनेसी के नैशविल में कई लोग होटल में शरण लेने को मजबूर हुए क्योंकि उनके घरों में बिजली नहीं थी। एक व्यक्ति ने तो सिर्फ इसलिए होटल लिया ताकि अपनी 6 महीने की बच्ची के लिए दूध को फ्रीजर में सुरक्षित रख सके।
हवाई सेवाओं पर भी भारी असर पड़ा
एक ही दिन में 8000 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट या कैंसिल हुईं। रविवार को तो अमेरिका की 45% फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं, जो कोरोना काल के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है।