काजल और अरमान एक दूजे से अलग होने को तैयार नहीं थे। लाख पाबंदियां और सख्ती के बावजूद भी दोनों ने मिलना जुलना बंद नहीं किया। कई बार गांव में पंचायत हुई। अरमान को पुलिस कार्रवाई का डर भी दिखाया लेकिन वो नहीं माना। उसके पिता और भाइयों ने उसे दुबई भेज दिया था लेकिन वहां भी वह नहीं रुका और वापस आ गया। गांव की गली मोहल्लों में लोगों के बीच इनकी प्रेम कहानी की चर्चा आम हो गई थी।

2 of 12
moradabad honor killing
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
दो साल से था प्रेम संबंध
यूपी के मुरादाबाद स्थित उमरी सब्जीपुर गांव निवासी अरमान और काजल अलग अलग समुदाय के थे। लेकिन पड़ोसी होने के नाते दोनों परिवारों के बीच बातचीत होती थी। करीब दो साल अरमान और काजल के बीच प्रेम संबंध की चर्चा गांव में फैली तो दोनों परिवारों ने बातचीत बंद कर दी थी। उन्होंने काजल को समझाया कि वह अरमान से बातचीत बंद करे।

3 of 12
मुरादाबाद में अरमान और काजल की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
मार खाने के बाद भी अरमान से अलग होने के लिए राजी नहीं थी काजल
गांव में परिवार की बहुत बदनामी हो रही है। कुछ दिन तो काजल ने बातचीत बंद रखी लेकिन सतीश को पता चला कि काजल अरमान के साथ देखी गई है। गांव के एक व्यक्ति ने इसकी जानकारी उसे दी थी। सतीश ने अपने भाइयों और पिता को बताया तो उन्होंने काजल को डांट फटकारा और पिटाई भी थी। इसके बाद भी काजल और अरमान एक दूजे से अलग होने को तैयार नहीं थे। इसके बाद काजल के परिवार ने अरमान के घर में शिकायत की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद पंचायत में तय हुआ कि अरमान को दुबई भेज दिया जाएगा लेकिन कुछ दिन दुबई में रुकने के बाद वह लौट आया था।

4 of 12
अरमान
– फोटो : अमर उजाला
अरमान की जिंदगी बचाने आगे आ गई थी काजल
प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई काजल अपने ही भाइयों से भिड़ गई थी। भाइयों ने अरमान को पीटना शुरू किया तो काजल आगे आ गई और भाइयों को धमकाने लगी कि अगर अरमान को कुछ हुआ तो सभी को जेल भिजवा दूंगी। इसके बाद तीनों भाइयों को और ज्यादा गुस्सा गया और पीटना शुरू कर दिया।

5 of 12
काजल
– फोटो : अमर उजाला
12 मिनट के अंतराल में दो एफआईआर, पुलिस पर सवाल
अरमान और काजल की हत्या के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने पहले तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की जब मामला उच्चाधिकारियों के पास तक पहुंचा तो 12 मिनट में दो एफआईआर दर्ज कर ली है। काजल के पिता गनपत की तहरीर पर बुधवार की शाम 4:55 बजे अरमान के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई जबकि दूसरी एफआईआर बुधवार की शाम 5:07 बजे दर्ज की गई है। यह एफआईआर अरमान के पिता मो. हनीफ की तहरीर पर लिखी गई है जबकि मो. हनीफ ने मंगलवार को ही तहरीर दे दी थी।