‘इसके पीछे गहरी साजिश’:कोचिंग से लौट रही छात्रा को सहेलियों ने पहनाया बुर्का, भाई ने करा दी Fir; देखें Video – Girl Student Returning From Coaching Forced To Wear Burqa By Friends Fir Lodged


संवाद न्यूज एजेंसी, बिलारी (मुरादाबाद)।
Published by: विकास कुमार

Updated Fri, 23 Jan 2026 08:59 PM IST

इस घटना से जुड़ा वीडियो करीब एक सप्ताह पहले सामने आया था। जिसमें कोचिंग सेंटर से निकलकर छात्राएं एक साथ जा रही थीं। तब एक छात्रा ने अपनी सहपाठी छात्रा को अपना बुर्का पहना दिया था हालांकि कुछ देर बाद ही बुर्का निकलवाकर वापस ले लिया था।


Girl student returning from coaching forced to wear burqa by friends FIR lodged

छात्रा को बुर्का पहनाती सहेली
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


यूपी के मुरादाबाद स्थित बिलारी में कोचिंग से लौट रही एक बारहवीं की छात्रा को उसकी सहेलियों द्वारा बुर्का पहनाने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पांच मुस्लिम छात्राओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। छात्रा के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन पर धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाया गया था। पुलिस ने भी इस मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।

Trending Videos


 



Source link