‘एक सशक्त फिल्म बनाइए’, ‘धुरंधर’ को प्रोपेगेंडा बताने पर सुधीर मिश्रा ने दिया रिएक्शन; आदित्य धर पर कही ये बात – Sudhir Mishra Praises Aditya Dhar For Dhurandhar And Loved Performance In The Film Says Make Powerful Movie


आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा करने के करीब है। फिल्म को लगातार प्रशंसा मिल रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा प्रदर्श कर रही है। कई सेलेब्स भी फिल्म की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। अब इसी क्रम में दिग्गज फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा का भी नाम जुड़ गया है। हालांकि, सुधीर मिश्रा ने ये भी माना कि उनकी सोच ‘धुरंधर’ की सोच से बिल्कुल अलग है। लेकिन उन्होंने आदित्य धर की तारीफ की है।

‘धुरंधर’ के निर्देशन की तारीफ की


सुधीर मिश्रा ने एक्स पर फैंस के साथ सवाल-जवाब किया और कई फैंस के पोस्ट पर रिप्लाय किया। इसी दौरान एक यूजर ने सुधीर मिश्रा से पूछा कि क्या भारतीय सिनेमा का कोई फिल्म निर्माता उन्नाव बलात्कार कांड पर फिल्म बनाएगा? इसी पर जवाब देते हुए सुधीर मिश्रा ने ये बताया कि इस पर फिल्म बन रही है। साथ ही उन्होंने धुरंधर को लेकर कहा, ‘हममें से किसी एक में तो हिम्मत है। फिल्म बन रही है। आप इसे जल्द ही देखेंगे। कृपया हमें बॉलीवुड नाम के एक ही ब्रांड के अंतर्गत रखना बंद करें। हम भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े हैं और हम सभी अलग-अलग हैं।

वैसे ‘धुरंधर’ एक बेहतरीन फिल्म है। आदित्य धर बेहद शानदार हैं। अभिनय शानदार है। फिल्म निर्माण में सबसे मुश्किल काम निर्देशक की वह क्षमता होती है, जिससे वह दर्शकों को उस सीन का एहसास करा सके और आदित्य धर ने अपने प्रतिभाशाली सिनेमैटोग्राफर और प्रोडक्शन डिजाइनर की मदद से यही कर दिखाया है। कास्टिंग, यहां तक कि छोटे किरदारों के लिए भी, एकदम सटीक है। मैं बेशक एक अलग तरह का फिल्म निर्माता हूं।’

 

 

‘धुरंधर’ को प्रोपेगेंडा फिल्म बताने पर कही ये बात


इसी दौरान एक सोशल मीडिया यूजर ने ‘धुरंधर’ को प्रोपेगेंडा फिल्म बताते हुए लिखा, ‘धुरंधर प्रोपेगेंडा फिल्म है सुधीर सर। जो लोकप्रिय राष्ट्रवाद और सांप्रदायिक मानसिकता का फायदा उठाकर पैसा कमाने के गलत इरादे से बनाई गई है।’ इस पर सुधीर मिश्रा ने जवाब दिया, ‘एक सशक्त फिल्म बनाइए, जिसमें एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के सभी गुण हों जो इस आरोप का खंडन करें।’


 

 

नई सीरीज बना रहे सुधीर मिश्रा


इस दौरान सुधीर मिश्रा ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वो सोनी लिव के लिए एक सीरीज बना रहे हैं, जिसका नाम ‘समर ऑफ 76’ है। दर्शक अब सुधीर मिश्रा की इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।





Source link