‘ऐसा कोई सीन नहीं करूंगा, जिसे माता-पिता के साथ न देख सकूं’; ‘टॉक्सिक’ विवाद के बीच यश का पुराना कमेंट वायरल – Actor Yash Old Comment Viral Amid His Upcoming Movie Toxic Intimate Car Scene Controversy


सुपरस्टार यश की आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ का दर्शक इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों फिल्म का टीजर जारी हुआ। मगर, इसमें दिखाए गए एक बोल्ड सीन पर हंगामा मचा है। दरअसल, टीजर में एक इंटीमेट सीन है, जो यश और एक ब्राजीलियन एक्ट्रेस के बीच कार में फिल्माया गया है। इस पर विवाद छिड़ा है और कई जगह इस सीन के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई हैं। इस बीच यश की एक पुरानी टिप्पणी भी वायरल हो गई है।

यश की पुरानी टिप्पणी हुई वायरल

फिल्म ‘टॉक्सिक’ के टीजर में यश और ब्राजीलियन एक्ट्रेस के बीच जो बेहद बोल्ड सीन फिल्माया गया है, उसे देख दर्शक चौंक गए। इसमें यश और ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल बीट्रिज टॉफेनबैक के बीच इंटीमेट सीन है। इस पर विरोध हो रहा। कर्नाटक राज्य महिला आयोग के पास भी शिकायत पहुंची है। इस बीच यश की एक पुरानी टिप्पणी भी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने कोई बोल्ड सीन नहीं करने की बात कही थी।

क्या यश ने बोल्ड सीन नहीं करने की कही थी बात?

अभिनेता यश के एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें अभिनेता यश ‘वीकेंड विद रमेश’ नामक कन्नड़ टॉक शो में चर्चा करते दिख रहे हैं। इस दौरान अभिनेता, होस्ट से कहते हैं, ‘मैं ऐसा कोई भी सीन फिल्म में नहीं करूंगा, जिसे अपने माता-पिता के साथ देखते वक्त असहज हो जाऊं’। इस पर होस्ट कहते हैं, ‘बहुत बढ़िया’।

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by The Climax India (@theclimaxindia)







Source link