Entertainment
oi-Bhavna Pandey
हिमाचल
प्रदेश
की
मंडी
से
भाजपा
सांसद
और
अभिनेत्री
कंगना
रनौत
सोमवार
को
बठिंडा
की
अदालत
में
मानहानि
के
एक
मामले
की
सुनवाई
के
लिए
पेश
हुईं।
कोर्ट
में
उन्होंने
सफाई
दी
जिसके
बाद
कोर्ट
ने
उन्हें
जमानत
दे
दी
है।
दरअसल,
ये
मामला
2020-21
के
किसान
आंदोलन
के
दौरान
एक
कथित
अपमानजनक
टिप्पणी
से
जुड़े
मानहानि
से
जुड़ा
है।
जिसमें
बठिंडा
की
न्यायिक
मजिस्ट्रेट
प्रथम
श्रेणी
की
अदालत
ने
सोमवार
को
जमानत
दे
दी।
इसके
बाद
कंगना
रनौत
ने
मीडिया
से
बात
करते
हुए
कहा
कि
किसान
महिला
को
गलतफहमी
हुई
थी
और
उन्होंने
किसी
के
लिए
भी
कोई
अपमानजनक
बात
नहीं
कही
थी।

कंगना
ने
कहा,
“मेरे
लिए
तो
हर
मां
सम्मानजनक
है।
मैंने
कभी
ऐसी
बात
सोची
भी
नहीं,
जैसा
दिखाया
जा
रहा
है।
चाहे
मां
हिमाचल
की
हो
या
पंजाब
की,
सब
मेरे
लिए
पूजनीय
हैं।”
उन्होंने
स्पष्ट
किया
कि
विवादित
ट्वीट
एक
मीम
का
री-ट्वीट
था,
जिससे
उनका
सीधा
संबंध
नहीं
था।
शुरुआत
में,
कंगना
ने
वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग
के
माध्यम
से
पेश
होने
की
अपील
की
थी,
जिसे
अदालत
ने
खारिज
कर
दिया।
इसके
बाद
उन्हें
व्यक्तिगत
रूप
से
अदालत
में
हाजिर
होना
पड़ा।
कोर्ट
में
पेशी
के
बाद
उन्होंने
मीडिया
से
बातचीत
में
इस
घटना
को
“मिसअंडरस्टैंडिंग”
बताया।
कंगना
ने
मीडिया
से
कहा,
मैंने
इस
मामले
पर
महिंदर
कौर
जी
के
पति
से
पहले
ही
बात
कर
ली
है
और
उनसे
माफी
मांगी
है
क्योंकि
आज
वह
मौजूद
नहीं
थीं।
किसान
आंदोलन
के
दौरान
कई
मीम
चल
रहे
थे,
जिनमें
से
एक
को
मैंने
अनजाने
में
रीट्वीट
कर
दिया
था।”
हालांकि,
शिकायतकर्ता
महिंदर
कौर
के
वकील,
एडवोकेट
रघुबीर
सिंह
बेनीवाल
ने
कंगना
के
दावे
पर
आपत्ति
जताई।
उन्होंने
कहा,
“कंगना
रनौत
ने
अदालत
को
बताया
कि
उन्होंने
गलती
से
रीट्वीट
किया
था
और
किसी
को
निशाना
नहीं
बनाया
था।
लेकिन
मेरे
मुवक्किल
के
पति
लाभ
सिंह
ने
कहा
है
कि
उन्होंने
पहले
कभी
माफी
नहीं
मांगी।
कंगना
ने
सुरक्षा
कारणों
से
व्यक्तिगत
पेशी
से
स्थायी
छूट
के
लिए
एक
आवेदन
भी
दिया,
जिसका
हमने
विरोध
किया।”
यह
मामला
किसान
आंदोलन
के
दौरान
कंगना
के
एक
ट्वीट
से
संबंधित
है,
जिसमें
उन्होंने
बहादूरगढ़
जंदियन
गांव
की
एक
बुजुर्ग
किसान
महिला
महिंदर
कौर
की
तस्वीर
साझा
की
थी।
उन्होंने
महिंदर
कौर
की
तुलना
शाहीन
बाग
विरोध
प्रदर्शनों
का
प्रतीक
बनीं
बुजुर्ग
महिला
बिलकिस
बानो
से
की
थी।
कंगना
ने
कथित
तौर
पर
दावा
किया
था
कि
ऐसी
महिलाएं
विरोध
प्रदर्शनों
में
शामिल
होने
के
लिए
“100
रुपये
में
उपलब्ध”
थीं।
इस
टिप्पणी
की
व्यापक
निंदा
हुई,
जिसके
बाद
महिंदर
कौर
ने
जनवरी
2021
में
मानहानि
की
शिकायत
दर्ज
कराई,
जिसमें
आरोप
लगाया
गया
कि
उनकी
गरिमा
और
प्रतिष्ठा
को
ठेस
पहुंची
है।
सुप्रीम
कोर्ट
द्वारा
कंगना
को
व्यक्तिगत
पेशी
से
छूट
देने
से
हाल
ही
में
इनकार
करने
के
बाद,
उन्हें
ट्रायल
कोर्ट
के
समक्ष
व्यक्तिगत
रूप
से
पेश
होने
का
निर्देश
दिया
गया
था।
बठिंडा
पुलिस
ने
जिला
अदालत
परिसर
को
एक
उच्च-सुरक्षा
क्षेत्र
में
बदल
दिया
था,
जिसमें
अतिरिक्त
कर्मियों
को
तैनात
किया
गया
था
और
सभी
प्रवेश
और
निकास
बिंदुओं
पर
बैरिकेड
लगाए
गए
थे।
कंगना
पहले
समन
जारी
होने
के
बावजूद
अदालत
में
पेश
नहीं
हुई
थीं।
उनकी
व्यक्तिगत
पेशी
से
छूट
और
वर्चुअल
कार्यवाही
की
याचिका
को
पिछली
सुनवाई
में
29
सितंबर
को
खारिज
कर
दिया
गया
था,
जिसके
बाद
पुलिस
के
माध्यम
से
समन
जारी
किए
गए
थे।
अभिनेत्री
ने
मामले
को
रद्द
करने
की
मांग
करते
हुए
पंजाब
और
हरियाणा
उच्च
न्यायालय
और
बाद
में
सुप्रीम
कोर्ट
का
भी
रुख
किया
था,
लेकिन
उन्हें
कोई
राहत
नहीं
मिली।
-

Bengaluru-Mumbai train: बेंगलुरु-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन हो रही शुरू, 18 घंटे से बहुत कम हो जाएगा सफर का समय
-

Satish Net Worth: सिंपल जीवन जीने वाले सतीश शाह थे करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक फिल्म की फीस उड़ा देगी होश
-

सलमान खान के ‘ससुर’ और मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन, जानिए किस जाति से था ताल्लुक? इस वजह से गई जान
-

Satish Shah के परिवार में कौन- कौन हैं? कैसे एक घटना ने खिलाड़ी से बना दिया दिग्गज एक्टर
-

Satish Shah Love Story: कौन हैं सतीश शाह की पत्नी मधु, जिसे देखते ही प्यार में डूब गए थे एक्टर? कैसे हुई शादी?
-

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को कहा अलविदा, सिडनी में शतक के बाद भावुक बयान से फैंस को रुलाया
-

Satish Shah Death Reason: सतीश शाह की मौत का असली कारण आया सामने, इस बीमारी की वजह से रुक गई सांसें
-

Salman Khan Pakistan: सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकी’ घोषित किया, क्या है पूरा मामला?
-

Satish Shah Secrets: सतीश शाह की जिंदगी से जुड़े हैं ये 7 गहरे राज, मौत से पहले क्यों थे परेशान?
-

Gold Discovered in Rajasthan: अब मालामाल होगा राजस्थान! इस गांव में मिला 222 टन सोने का विशाल भंडार
-

Satish Shah Death: नहीं रहे सतीश शाह, बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, कैसे हुई एक्टर की मौत?
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 25 October: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया