Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
Sachin
Chandwade:
फिल्म
इडंस्ट्री
से
एक
और
बुरी
खबर
सामने
आ
रही
है।
मराठी
अभिनेता
और
सॉफ्टवेयर
इंजीनियर
सचिन
चंदवाड़े
का
25
साल
की
उम्र
में
निधन
हो
गया
है।
वे
वेब
सीरीज़
‘जामताड़ा
सीज़न
2’
में
नज़र
आए
थे।
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
सचिन
ने
कथित
रूप
से
आत्महत्या
की
है।
उनका
शव
पुणे
स्थित
उनके
अपार्टमेंट
में
फंदे
से
लटका
हुआ
मिला।

मीडिया
रिपोर्ट्स
के
अनुसार,
सचिन
ने
पुणे
में
अपने
घर
की
ऊपरी
मंजिल
पर
स्थित
कमरे
में
आत्महत्या
का
प्रयास
किया।
जब
परिवार
को
इसकी
जानकारी
मिली,
तो
उन्हें
तुरंत
एक
निजी
अस्पताल
ले
जाया
गया।
हालत
गंभीर
होने
पर
डॉक्टरों
ने
उन्हें
धुले
रेफर
किया,
लेकिन
इलाज
के
दौरान
24
अक्टूबर
की
रात
करीब
1:30
बजे
उन्होंने
दम
तोड़
दिया।
आत्महत्या
के
कारणों
का
खुलासा
नहीं
फिलहाल,
सचिन
के
इस
कदम
के
पीछे
की
वजह
स्पष्ट
नहीं
हो
सकी
है।
पुलिस
ने
घटना
की
जांच
शुरू
कर
दी
है।
परिवार
और
दोस्तों
के
अनुसार,
वे
हाल
के
दिनों
में
अपने
काम
और
आने
वाली
फिल्म
की
शूटिंग
को
लेकर
काफी
व्यस्त
थे।
उनके
सोशल
मीडिया
पोस्ट
से
भी
कोई
ऐसा
संकेत
नहीं
मिला
जिससे
मानसिक
तनाव
का
अंदेशा
लगाया
जा
सके।
इंजीनियर
से
अभिनेता
तक
का
सफर
सचिन
पेशे
से
सॉफ्टवेयर
इंजीनियर
थे
और
पुणे
के
एक
प्रतिष्ठित
आईटी
पार्क
में
नौकरी
करते
थे।
अभिनय
के
प्रति
जुनून
ने
उन्हें
फिल्म
और
वेब
सीरीज़
की
दुनिया
में
लाया।
‘जामताड़ा
सीज़न
2’
के
अलावा
वे
*’विझा
क्लोज़’*
जैसी
फिल्मों
में
भी
नजर
आए।
बचपन
से
अभिनय
में
रुचि
रखने
वाले
सचिन
ने
मुंबई
और
पुणे
की
मराठी
फिल्म
इंडस्ट्री
में
कई
छोटे-बड़े
प्रोजेक्ट्स
किए।
आने
वाली
फिल्म
और
सोशल
मीडिया
एक्टिविटी
उनकी
अगली
फिल्म
‘असुरवन’
रिलीज़
के
लिए
तैयार
थी।
पांच
दिन
पहले
ही
उन्होंने
इंस्टाग्राम
पर
इसकी
झलक
साझा
की
थी,
जिससे
उनके
फैंस
उत्साहित
थे।
इसके
अलावा
वे
*ढोल
ताशा
स्क्वॉड*
के
सक्रिय
सदस्य
थे
और
गणेशोत्सव
व
गुड़ी
पड़वा
जैसे
त्यौहारों
में
अपनी
टीम
के
साथ
परफॉर्म
करते
थे।
फैंस
और
फिल्म
इंडस्ट्री
में
शोक
की
लहर
सचिन
के
असमय
निधन
की
खबर
से
मराठी
फिल्म
इंडस्ट्री
और
उनके
प्रशंसकों
में
गहरा
शोक
है।
सोशल
मीडिया
पर
लोग
उन्हें
श्रद्धांजलि
दे
रहे
हैं
और
इस
त्रासदी
पर
दुख
व्यक्त
कर
रहे
हैं।
उनकी
मौत
ने
फिर
एक
बार
मनोरंजन
जगत
में
मानसिक
स्वास्थ्य
पर
सवाल
खड़े
कर
दिए
हैं।
मदद
बस
एक
कॉल
दूर
पहचान
पूर्णतः
गोपनीय
,
पेशेवर
परामर्श
सेवा
iCALL
मेंटल
हेल्पलाइन
नंबर:
9152987821
सोम
–
शनि:
सुबह
10
बजे
–
शाम
8
बजे
-

Gold Rate: लगातार 7 दिनों से सस्ता हो रहा है सोना, चांदी भी सस्ती, दिल्ली से चेन्नई तक क्या हैं लेटेस्ट रेट
-

Bengaluru-Mumbai train: बेंगलुरु-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन हो रही शुरू, 18 घंटे से बहुत कम हो जाएगा सफर का समय
-

Satish Net Worth: सिंपल जीवन जीने वाले सतीश शाह थे करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक फिल्म की फीस उड़ा देगी होश
-

सलमान खान के ‘ससुर’ और मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन, जानिए किस जाति से था ताल्लुक? इस वजह से गई जान
-

Satish Shah के परिवार में कौन- कौन हैं? कैसे एक घटना ने खिलाड़ी से बना दिया दिग्गज एक्टर
-

Satish Shah Love Story: कौन हैं सतीश शाह की पत्नी मधु, जिसे देखते ही प्यार में डूब गए थे एक्टर? कैसे हुई शादी?
-

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को कहा अलविदा, सिडनी में शतक के बाद भावुक बयान से फैंस को रुलाया
-

Satish Shah Death Reason: सतीश शाह की मौत का असली कारण आया सामने, इस बीमारी की वजह से रुक गई सांसें
-

Salman Khan Pakistan: सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकी’ घोषित किया, क्या है पूरा मामला?
-

Satish Shah Secrets: सतीश शाह की जिंदगी से जुड़े हैं ये 7 गहरे राज, मौत से पहले क्यों थे परेशान?
-

Gold Discovered in Rajasthan: अब मालामाल होगा राजस्थान! इस गांव में मिला 222 टन सोने का विशाल भंडार
-

Satish Shah Death: नहीं रहे सतीश शाह, बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, कैसे हुई एक्टर की मौत?