Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
Who
Is
Sai
Baba
Sudhir
Dalvi:
बॉलीवुड
और
टेलीविज़न
के
दिग्गज
अभिनेता
सुधीर
दलवी,
जिन्होंने
फिल्म
‘शिरडी
के
साईं
बाबा’
में
साईं
बाबा
की
प्रतिष्ठित
भूमिका
निभाकर
अमर
पहचान
बनाई,
इन
दिनों
गंभीर
रूप
से
बीमार
हैं।
86
वर्षीय
अभिनेता
को
मुंबई
के
लीलावती
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
है,
जहां
उनका
इलाज
चल
रहा
है।

मीडिया
रिपोर्टों
के
मुताबिक,
दलवी
सेप्सिस
(Sepsis)
नामक
गंभीर
संक्रमण
से
पीड़ित
हैं।
यह
एक
ऐसी
स्थिति
है,
जिसमें
शरीर
का
इम्यून
सिस्टम
संक्रमण
से
लड़ते
हुए
अत्यधिक
सक्रिय
हो
जाता
है,
जिससे
शरीर
के
अन्य
अंगों
पर
भी
असर
पड़ने
लगता
है।
इलाज
का
बढ़ता
खर्च,
परिवार
ने
की
सहायता
की
अपील
रिपोर्ट्स
के
अनुसार,
अब
तक
उनके
इलाज
पर
10
लाख
रुपये
से
अधिक
खर्च
हो
चुके
हैं,
और
डॉक्टरों
का
अनुमान
है
कि
कुल
खर्च
15
लाख
रुपये
तक
पहुंच
सकता
है।
इस
कठिन
समय
में
परिवार
ने
फिल्म
इंडस्ट्री,
प्रशंसकों
और
आम
जनता
से
आर्थिक
सहयोग
की
अपील
की
है।
सुधीर
दलवी
के
परिवार
ने
इलाज
के
लिए
बैंक
विवरण
साझा
किए
हैं
–
नाम:
सुधीर
दलवी
खाता
संख्या:
53004408105
IFSC
कोड:
SBIN0030366
बैंक:
स्टेट
बैंक
ऑफ
इंडिया,
ठाकर
कॉम्प्लेक्स,
कांदिवली
शाखा
(बैंक
डिटेल्स
की
पुष्टि
oneindia
hindi
नहीं
करता
है)
साईं
बाबा
के
रूप
में
घर-घर
में
बनाई
पहचान
सुधीर
दलवी
ने
1977
में
मनोज
कुमार
द्वारा
निर्देशित
क्लासिक
फिल्म
‘शिरडी
के
साईं
बाबा’
में
अपनी
अदाकारी
से
दर्शकों
के
दिलों
में
अमिट
छाप
छोड़ी
थी।
साईं
बाबा
के
रूप
में
उनकी
प्रस्तुति
आज
भी
लोगों
की
यादों
में
ताज़ा
है।
फिल्म
और
टीवी
दोनों
में
रहा
योगदान
फिल्मों
के
अलावा,
दलवी
ने
छोटे
पर्दे
पर
भी
कई
यादगार
भूमिकाएँ
निभाईं।
उन्होंने
टीवी
के
ऐतिहासिक
शो
‘रामायण’
में
ऋषि
वशिष्ठ
का
किरदार
निभाया
था।
उनके
अन्य
उल्लेखनीय
प्रोजेक्ट्स
में
‘जुनून’
(1978),
‘चांदनी’
(1989)
और
‘एक्सक्यूज़
मी’
(2003)
जैसी
फिल्में
शामिल
हैं।
उन्हें
आखिरी
बार
2006
के
टीवी
शो
‘वो
हुए
ना
हमारे’
में
देखा
गया
था।
सुधीर
की
हालत
जान
उनके
फैंस
दुखी
हैं
और
जल्द
ही
स्वस्थ
होने
की
दुआ
कर
रहे
हैं।
-

पठान और फाइटर के बाद अब इन फिल्मों में दमक बिखेरेंगी दीपिका पादुकोण, हजार करोड़ी डायेरक्टर का मिला साथ
-

Lata Mangeshkar: ‘हमारे लिए दीदी सेनापति थी’, सुरकोकिला को याद करके भावुक हुए ह्रदयनाथ मंगेशकर
-

हार्दिक पांड्या की Ex वाइफ नताशा स्टेनकोविक की ‘ऐसी’ फोटोज मिनटों में हुईं वायरल, इंटरनेट पर मची सनसनी
-

अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा के पास है कितनी दौलत? कौन से बिजनेस से होती है पैसों की बरसात?
-

Piyush Pandey Tribute: ‘वह रचनात्मक प्रतिभा, जिसने भारतीय विज्ञापन जगत को नई परिभाषा दी’
-

तलाक की खबर के बीच जय भानुशाली का ऐसा वीडियो आया सामने, माही विज के कमेंट ने मचा दी सनसनी
-

Satish Shah की प्रेयर मीट में बेसुध थीं पत्नी मधु, आंखों में आंसू और दर्द से हुआ ऐसा हाल, वीडियो हुआ वायरल
-

Mouni Roy के रेस्तरां ‘बदमाश’ में 400 रुपए में मिलती है भेल, मेन्यू कार्ड मेन्यू देखकर पकड़ लेंगे माथा
-

Jay Bhanushali या Mahhi Vij कौन है ज्यादा अमीर? तलाक से पहले जानें किसके पास है कितनी दौलत?
-

मां बनने के बाद ऐसा हो गया है परिणीति चोपड़ा का हाल, पापा राघव चड्ढा ने बता दी ऐसी बात
-

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर ‘वध 2’ की रिलीज डेट आई सामने, इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
-

Sonu Nigam: ‘नफरत फैलाने वालों के मुंह पर तमाचा’, अजान के चलते सिंगर ने रोका प्रोग्राम, Video वायरल