गाजियाबाद में अमरपाल की हत्या से हड़कंप:तार से घोंटा गला, घर से 100 मीटर दूर मिली लाश; कातिलों ने किया था फोन – Spare Parts Supplier Called From His Home And Murdered In Loni



यूपी के गाजियाबाद स्थित लोनी के अंकुर विहार थाना क्षेत्र की चमन विहार कॉलोनी में सोमवार रात घर से बुलाकर अमरपाल (22) की हत्या कर दी। घर से 100 मीटर की दूरी पर खाली प्लॉट में सुबह शव मिला है। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक के भाई ने अज्ञात पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है।




Trending Videos

Spare parts supplier called from his home and murdered in Loni

अमरपाल के पिता
– फोटो : अमर उजाला


चमन विहार कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय अमरपाल दिल्ली कश्मीरी गेट से ट्रक के पार्ट्स लाकर दुकानों पर सप्लाई करने का काम करते थे। पिता राम सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे पुत्र के मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद वह घर से निकल गया। 


Spare parts supplier called from his home and murdered in Loni

मृतक अमरपाल
– फोटो : अमर उजाला


रात करीब दस बजे तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद आया। चिंता होने पर परिजनों ने पुत्र को तलाशना शुरू किया तो वह घर से करीब 100 मीटर दूर खाली प्लाट में पड़ा मिला। उसके गले में बिजली का तार बंधा हुआ था। 


Spare parts supplier called from his home and murdered in Loni

इस प्लॉट के अंदर मिली थी अपरपाल की लाश
– फोटो : अमर उजाला


परिजन तार खोलकर लोगों की सहायता से निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मृतक अमर पाल के गले पर तार के निशान मिले हैं। शरीर पर अन्य कोई चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक का मोबाइल नहीं मिला है।




Source link