Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
बॉलीवुड
और
टीवी
इंडस्ट्री
में
कास्टिंग
काउच
का
मुद्दा
नया
नहीं
है।
कई
सितारे
इस
काले
सच
से
गुजर
चुके
हैं।
हाल
ही
में
सोशल
मीडिया
इंफ्लूएंसर
और
अभिनेत्री
डॉली
सिंह
ने
अपने
साथ
हुई
ऐसी
ही
एक
चौंकाने
वाली
घटना
का
खुलासा
किया
है,
जब
उन्होंने
मनोरंजन
जगत
में
कदम
रखा
ही
था।

डॉली
सिंह
ने
बताया
कि
यह
घटना
तब
हुई
जब
वह
सिर्फ
19
साल
की
थीं
और
अपने
अभिनय
करियर
की
शुरुआत
करने
की
कोशिश
कर
रही
थीं।
उस
समय
वे
दिल्ली
में
रह
रही
थीं
और
अभिनय
के
अवसरों
की
तलाश
में
थीं।
एक
दिन
उन्हें
एक
कास्टिंग
डायरेक्टर
का
फोन
आया,
जिसने
दावा
किया
कि
वह
उन्हें
किसी
बड़े
प्रोडक्शन
हाउस
से
मिलवाना
चाहता
है।
फोन
पर
बातचीत
के
दौरान
ही
डॉली
को
कुछ
असहजता
महसूस
हुई,
लेकिन
उन्होंने
इसे
नजरअंदाज
किया,
यह
सोचकर
कि
यह
उनके
करियर
के
लिए
अच्छा
मौका
हो
सकता
है।
होटल
में
मीटिंग
का
बहाना
डॉली
के
मुताबिक,
उस
कास्टिंग
डायरेक्टर
ने
उन्हें
दिल्ली
के
एक
पांच
सितारा
होटल
में
“प्रोड्यूसर
से
मिलने”
के
लिए
बुलाया।
शुरुआत
में
सब
सामान्य
लगा,
लेकिन
मीटिंग
खत्म
होने
के
बाद
हालात
अचानक
बदल
गए।
जैसे
ही
वे
कार
में
बैठीं,
कास्टिंग
डायरेक्टर
ने
बदसलूकी
की
कोशिश
की।
उसने
न
सिर्फ
उन्हें
जबरन
चूमने
की
कोशिश
की
बल्कि
उनके
कपड़ों
में
हाथ
डालने
का
प्रयास
किया।
साहस
दिखाकर
खुद
को
बचाया
डॉली
ने
बताया
कि
उस
वक्त
वे
हैरान
और
डरी
हुई
थीं,
लेकिन
उन्होंने
हिम्मत
दिखाते
हुए
तुरंत
उस
व्यक्ति
को
धक्का
देकर
पीछे
हटाया।
उन्होंने
उससे
कहा
कि
उन्हें
तुरंत
मेट्रो
स्टेशन
पर
उतार
दे।
सौभाग्य
से
डॉली
वहां
से
सुरक्षित
निकल
गईं,
लेकिन
यह
अनुभव
उनके
लिए
जीवनभर
का
डरावना
सबक
बन
गया।
इंडस्ट्री
की
सच्चाई
पर
सवाल
आज
डॉली
सिंह
एक
सफल
सोशल
मीडिया
स्टार
और
अभिनेत्री
हैं,
जिन्हें
लाखों
लोग
फॉलो
करते
हैं।
हालांकि,
वे
मानती
हैं
कि
इंडस्ट्री
के
अंदर
अब
भी
ऐसे
कई
लोग
हैं
जो
नई
प्रतिभाओं
का
शोषण
करने
की
कोशिश
करते
हैं।
डॉली
का
कहना
है
कि
उन्होंने
उस
दिन
खुद
को
बचा
लिया,
लेकिन
हर
किसी
के
साथ
ऐसा
नहीं
होता।
उनका
यह
खुलासा
मनोरंजन
जगत
में
एक
बार
फिर
कास्टिंग
काउच
की
काली
सच्चाई
को
सामने
लाता
है।