चेहरा ढककर कोर्ट में हुई पेशी; 27 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे Krk, बोले- ‘इंडस्ट्री के लोग टारगेट कर रहे’ – Actor Kamaal R Khan Sent To Jail Face Covered With Black Cloth Video Goes Viral


Kamaal R Khan: एक्टर कमाल आर खान को पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?


Actor Kamaal R Khan sent to jail face covered with black cloth video goes viral

पुलिस हिरासत में कमाल, कमाल आर खान
– फोटो : एएनआई, यूट्यूब



विस्तार


एक्टर कमाल आर खान अपने ट्वीट और बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। इस बार वह अपने ट्वीट या बयान के चलते विवाद में नहीं हैं बल्कि फायरिंग मामले को लेकर विवाद में हैं। बीते रोज पुलिस ने कमाल आर खान को ओशिवारा फायरिंग मामले में हिरासत में लिया। कमाल आर खान को कल ही बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आगे की जांच के लिए उन्हें 27 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Trending Videos

वायरल हुआ कमाल का वीडियो

अदालत से बाहर निकलते हुए कमाल आर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके चेहरे पर काला कपड़ा पड़ा है। दो पुलिस वालों ने उन्हें पकड़ा है। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें वैन तक ले जाया गया। 

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Asian News International (@ani_trending)







Source link