भविष्य के रिश्तों के लिए महिलाएं ज्यादा चिंतित रहती हैं। उन्हें वफा मिलेगी या फिर बेवफाई इस बात की शंकाएं लेकर पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं अधिक सवाल करती हैं। यह जानकारी कुछ ज्योतिषाचार्यों ने दी जिन्होंने महिलाओं के सवालों के उत्तर देकर उनकी शंकाएं दूर कीं। इनमें कुंडली विशेषज्ञों से लेकर टैरोकार्ड विशेषज्ञ भी शामिल हैं।
गौरा छाबड़ा, टैरोकार्ड रीडर ने बताया कि उन्हें नौ साल का अनुभव है और टैरो में अंक ज्योतिष, चक्रा, अभिव्यक्ति कोच भी हैं। वह पहले ऑनलाइन काम कर रही थीं, एस्ट्रोटाॅक पर भी काम कर चुकी हैं। वहां चार से पांच साल दिए हैं, अब ऑफलाइन काम शुरू किया है।
वह पहली बार ज्योतिष महाकुंभ में आई हैं। उन्होंने बताया कि लोग ज्यादातर शादी और कॅरिअर के बारे में पूछने ही आते हैं। शुरुआत कॅरिअर बताने से ही हुई थी। महिलाएं रिश्तों में अविश्वास लेकर ज्यादा आती हैं वे इस बात के लिए ज्यादा चिंतित दिखती हैं।

2 of 5
टैरोकार्ड विशेषज्ञ
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
देहरादून की रहने वाली डाॅ. हरलीन कौर ने बताया कि 23 साल हो गए हैं काम करते हुए और 2003 से शुरुआत की थी। अब तक 50 हजार बच्चों को सिखा चुकी हैं। 250 अवार्ड्स भी मिले हैं। उन्होंने कहा, अब लोगों में टैरोकार्ड रीडिग को लेकर बहुत जागरूकता है। जब उन्होंने शुरू किया था तब टैरो की ज्यादा जानकारी नहीं थी लोगों को। बिना नाम और जन्मतिथि से कुंडली बना देती हैं।

3 of 5
अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ
– फोटो : अमर उजाला
क्लीनिकल हिप्नोसिस भी करती हैंं दिमाग से संबंधित कोई डर है उसको मस्तिष्क तरंगों के जरिये सही किया जाता है। उन्होंने कहा, अवसाद के केस ज्यादा आ रहे हैं, बच्चों को छोटी-छोटी चीजों के लिए तनाव हो जाता है। महिलाओं में खासकर ज्यादा तनाव के मामले आते हैं। साथ ही रिलेशनशिप और उनमें अविश्वास के मामले भी आते हैं। डॉ. हरलीन ने बताया, यह इसलिए होता है क्योंकि बच्चे अब शारीरिक गतिविधि नहीं करते, स्क्रीन पर ज्यादा वक्त बिताते हैं इसलिए तनाव होता है।

4 of 5
ज्योतिष महाकुंभ
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पीएचडी कर रही हूं, टैरोकार्ड रीडर से भविष्य के बारे में पूछना है। कॅरिअर कैसा होगा, नौकरी के बारे में जाना। – अरोमा जोशी
कॅरिअर और भविष्य के बारे में जानना है। पढ़ाई में आगे क्या होगा, नौकरी कब लगेगी। साथ ही और भी कई विषयों पर जबाव पाए। – इशिका
ये भी पढे़ं…Jyotish Mahakumbh: उमड़ी भीड़…भविष्य की तलाश, नौकरी, पैसा और परिवार…लोगों को मिला हर सवाल का जवाब

5 of 5
ज्योतिष महाकुंभ
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पहली बार कुंडली दिखवाने आई हूं। उन्होंने मेरे बारे में बहुत सारी बातें बताईं जिनमें ज्यादातर सही थीं। – स्नेहा अग्रवाल
पिछले साल भी आई थी, बेटी की कुंडली दिखाई थी और जो उन्होंने बताया काफी हद तक सही था इसलिए इस बार फिर आई हूं। – मुक्ता मल्होत्रा