International
oi-Sumit Jha
Donald
Trump
China
Tariffs:
अमेरिकी
राष्ट्रपति
डोनाल्ड
ट्रंप
ने
चीन
के
साथ
व्यापारिक
तनाव
को
एक
बार
फिर
चरम
पर
पहुंचाते
हुए
एक
बड़ी
धमकी
दी
है।
उन्होंने
स्पष्ट
चेतावनी
दी
है
कि
यदि
बीजिंग
वॉशिंगटन
के
साथ
‘निष्पक्ष
व्यापार
समझौता’
करने
में
विफल
रहता
है,
तो
चीनी
वस्तुओं
पर
155%
तक
का
भारी-भरकम
टैरिफ
लगाया
जाएगा।
ट्रंप
का
यह
आक्रामक
बयान
ऐसे
समय
में
आया
है
जब
उन्होंने
व्हाइट
हाउस
में
ऑस्ट्रेलियाई
प्रधानमंत्री
एंथनी
अल्बानीज़
के
साथ
एक
महत्वपूर्ण
खनिज
समझौते
पर
हस्ताक्षर
किए।
ट्रंप
ने
दावा
किया
कि
चीन
वर्तमान
में
55%
टैरिफ
का
भुगतान
कर
रहा
है,
और
यदि
1
नवंबर
तक
समझौता
नहीं
होता
है,
तो
यह
दर
लगभग
तीन
गुना
बढ़कर
155%
हो
जाएगी।

चीन
पर
निर्भरता
कम
करने
की
रणनीति
ट्रंप
की
यह
चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया
के
प्रधानमंत्री
एंथनी
अल्बानीज़
के
साथ
एक
महत्वपूर्ण
खनिज
समझौते
पर
हस्ताक्षर
करने
के
दौरान
आई।
इस
समझौते
का
मुख्य
उद्देश्य
वैश्विक
आपूर्ति
श्रृंखलाओं
को
मजबूत
करना
और
चीन
पर
निर्भरता
को
कम
करना
है।
ट्रंप
ने
दोहराया
कि
उनका
प्रशासन
उन
अनुचित
व्यापारिक
प्रथाओं
को
बर्दाश्त
नहीं
करेगा,
जिनके
तहत
कई
देशों
ने
अमेरिका
का
फ़ायदा
उठाया
था।
यह
बयान
ऐसे
समय
में
आया
है
जब
व्यापार
तनाव
के
कारण
चीन
द्वारा
सितंबर
में
अमेरिकी
सोयाबीन
की
एक
भी
खेप
का
आयात
न
करने
की
खबरें
हैं,
जो
नवंबर
2018
के
बाद
पहली
बार
हुआ
है,
क्योंकि
चीनी
खरीदार
दक्षिण
अमेरिका
का
रुख
कर
रहे
हैं।
ये
भी
पढे़ं:
इजरायली
संसद
में
भाषण
दे
रहे
थे
Donald
Trump,
दो
सांसदों
ने
काटा
बवाल,
अमेरिकी
राष्ट्रपति
का
विरोध
मौजूदा
टैरिफ
के
अतिरिक्त
होगी
नई
दर
ट्रंप
ने
बताया
कि
प्रस्तावित
155%
टैरिफ
चीनी
आयात
पर
पहले
से
लगाए
जा
रहे
55%
टैरिफ
के
अतिरिक्त
होंगे।
इसका
मतलब
है
कि
यह
संभावित
वृद्धि
100%
टैरिफ
लगाने
की
उनकी
पिछली
योजना
का
ही
विस्तार
है,
जिसे
उन्होंने
1
नवंबर
से
“सभी
महत्वपूर्ण
सॉफ़्टवेयर”
पर
नए
निर्यात
प्रतिबंधों
के
साथ
लागू
करने
का
ऐलान
किया
था।
ट्रंप
लंबे
वक्त
से
टैरिफ
को
एक
कूटनीतिक
हथियार
बताते
रहे
हैं,
जिसका
उपयोग
अमेरिका
के
हितों
की
रक्षा
और
व्यापार
को
“निष्पक्ष”
बनाने
के
लिए
किया
जा
रहा
है।
शी
जिनपिंग
के
साथ
आगामी
मुलाकात
और
उम्मीद
टैरिफ
की
धमकी
के
बावजूद,
डोनाल्ड
ट्रंप
ने
चीन
के
राष्ट्रपति
शी
जिनपिंग
के
साथ
अपने
संबंधों
को
“बहुत
अच्छा”
बताया।
उन्होंने
पुष्टि
की
कि
वह
जल्द
ही
दक्षिण
कोरिया
में
शी
जिनपिंग
से
मिलेंगे।
ट्रंप
ने
विश्वास
व्यक्त
किया
कि
इन
वार्ताओं
के
बाद,
“चीन
और
मैं
एक
बहुत
ही
निष्पक्ष
और
बेहतरीन
व्यापार
समझौता
करेंगे,
जो
दोनों
देशों
और
पूरी
दुनिया
के
लिए
शानदार
होगा।”
इस
बीच,
अमेरिकी
वित्त
मंत्री
स्कॉट
बेसेन्ट
ने
बताया
कि
अमेरिकी
और
चीनी
अधिकारी
इस
हफ्ते
मलेशिया
में
चर्चा
करेंगे,
जिससे
तनावपूर्ण
माहौल
में
भी
बातचीत
के
रास्ते
खुले
रहने
के
संकेत
मिलते
हैं।
ये
भी
पढे़ं:
Donald
Trump
का
फिर
हुआ
पोपट!
रूस
से
तेल
न
खरीदने
वाले
दावे
पर
विदेश
मंत्रालय
ने
दिया
बड़ा
झटका
-

RJD Candidate List: राजद की पहली ऑफिशियल लिस्ट जारी, 52 कैंडिडेट्स में किस समाज के कितने लोग?
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 19 Oct: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

Choti Diwali 2025 : ‘दीप जलें और दिल मुस्कुराए’, अपनों को भेजें खास संदेश
-

Diwali Rangoli 2025: इन तरीकों से बनाएं रंगोली, लक्ष्मी मैया कभी नहीं छोड़ेंगी घर का आंगन, कारण भी जानिए
-

RJD-Congress List 2025: RJD-कांग्रेस की जातीय रणनीति! कितने यादव, मुस्लिम और ब्राह्मण को मिला टिकट, पूरी लिस्ट
-

Jyoti Singh: ‘मैं पीड़ित नारी’, चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति! इस सीट से करेंगी नामांकन?
-

PM Kisan 21st Installment: छोटी नहीं बड़ी दिवाली पर आएंगे पीएम किसान के पैसे? 21वीं किस्त पर क्या है नया अपडेट
-

Aaj Ke Match Ka Toss Kon Jeeta 19 Oct: आज के मैच का टॉस कौन जीता – भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले भाजपा कर रही बड़ा खेला, अजित पवार को लगेगा झटका!
-

Bihar Weather News: त्योहार से पहले बढ़ेगी बारिश और ठंडक, क्या इस बार गीली होगी दिवाली? मौसम विभाग का अलर्ट
-

‘अध्यक्ष जी बताइए क्या करें, टिकट दिलवाइए’, कांग्रेस में घोटाला शुरू, MLA आलम का वायरल ऑडियो सुन दंग रह जाएंगे
-

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर गूंजी किलकारी, दिवाली के पहले घर में आया नन्हा मेहमान