Entertainment
oi-Purnima Acharya
Jay
Bhanushali
and
Mahhi
Vij
Divorce:
टीवी
इंडस्ट्री
का
पॉपुलर
कपल
जय
भानुशाली
और
माही
विज
इन
दिनों
अपनी
पर्सनल
लाइफ
को
लेकर
सुर्खियों
में
है।
सोशल
मीडिया
पर
दोनों
के
अलग
होने
की
खबरें
तेजी
से
फैल
रही
हैं।
जय
भानुशाली
का
पोस्ट
हुआ
वायरल
हालांकि
अब
तक
इस
पर
न
तो
जय
भानुशाली
और
न
ही
उनकी
पत्नी
माही
विज
की
ओर
से
कोई
आधिकारिक
बयान
सामने
आया
है।
तलाक
की
अफवाहों
के
बीच
जय
भानुशाली
ने
अपने
इंस्टाग्राम
अकाउंट
पर
बेटी
तारा
के
साथ
एक
दिल
छू
लेने
वाली
वीडियो
शेयर
किया
है।

वीडियो
के
कैप्शन
में
जय
भानुशाली
ने
लिखी
ऐसी
बात
इस
वीडियो
में
माही
विज
नजर
नहीं
आ
रही
हैं।
बैकग्राउंड
में
‘माय
गर्ल,
माय
गर्ल’
गाना
बज
रहा
है,
जिस
पर
छोटी
तारा
मस्ती
से
डांस
करती
दिखाई
दे
रही
हैं।
वीडियो
के
कैप्शन
में
जय
भानुशाली
ने
लिखा-
जब
पापा
बच्चे
के
साथ
अकेले
हों
तो
ऐसा
होना
ही
चाहिए।
वीडियो
वायरल
होते
ही
फैंस
ने
इस
पर
ढेरों
कमेंट्स
किए
हैं।
माही
विज
का
कमेंट
हुआ
वायरल
-इसी
बीच
माही
विज
का
रिएक्शन
भी
सामने
आया
है
जिसने
इंटरनेट
पर
हलचल
मचा
दी
है।
माही
विज
ने
पति
जय
के
पोस्ट
पर
कमेंट
करते
हुए
लिखा
है-
तारा
तो
बहुत
ही
ज्यादा
क्यूट
है।
इस
सिंपल
कमेंट
ने
फैंस
को
कन्फ्यूज
कर
दिया
है।
-सोशल
मीडिया
यूजर्स
ने
तुरंत
सवालों
की
बौछार
कर
दी
है।
एक
यूजर
ने
लिखा
है-
आप
दोनों
अलग
क्यों
हो
रहे
हैं?
तारा
का
क्या
होगा?
वहीं
एक
दूसरे
यूजर
ने
लिखा
है-
इतना
अच्छा
रिश्ता
क्यों
तोड़
रहे
हैं?
आप
दोनों
साथ
में
बहुत
अच्छे
लगते
हैं।
फैंस
की
इन
प्रतिक्रियाओं
से
साफ
है
कि
दर्शक
अब
भी
जय-माही
की
जोड़ी
को
टीवी
की
सबसे
प्यारे
कपल्स
में
से
एक
मानते
हैं।
बेटियों
के
साथ
जापान
ट्रिप
पर
थे
जय
भानुशाली
-कुछ
दिन
पहले
जय
भानुशाली
अपनी
बेटियों
खुशी
और
तारा
के
साथ
जापान
की
10
दिन
की
ट्रिप
पर
गए
थे।
इस
दौरान
उन्होंने
कई
प्यारी
तस्वीरें
और
वीडियोज
शेयर
की
थीं।
मशहूर
शिबुया
क्रॉसिंग
से
लेकर
नारिता
एयरपोर्ट
तक,
जय
लगातार
अपनी
बेटियों
के
साथ
बिताए
हर
पल
को
फैंस
के
साथ
शेयर
करते
रहे
-जय
भानुशाली
ने
एक
रील
में
नारा
पार्क
में
हिरणों
को
खाना
खिलाते
हुए
लिखा-
जापान
में
बिताया
गया
सबसे
खूबसूरत
दिन।
बच्चों
के
साथ
ये
अनुभव
बेहद
शांतिपूर्ण
और
यादगार
रहा।
-अपनी
ट्रिप
के
अंत
में
जय
भानुशाली
ने
एक
इमोशनल
नोट
भी
लिखा
है-
वो
इसके
लायक
हैं।
सबसे
अच्छी
बेटियां,
सबसे
अच्छे
ट्रैवल
पार्टनर।
कम
नींद,
ज्यादा
घूमना
और
हर
पल
यादगार
बनाना,
यही
था
हमारा
जापान।
2011
में
हुई
थी
जय
भानुशाली
और
माही
विज
की
शादी
-आपको
बता
दें
कि
जय
भानुशाली
और
माही
विज
ने
साल
2011
में
शादी
की
थी।
लंबे
समय
तक
फैमिली
प्लानिंग
की
कोशिशों
के
बाद,
दोनों
ने
साल
2019
में
बेटी
तारा
का
स्वागत
किया
था।
कपल
ने
तारा
के
जन्म
से
पहले
अपनी
मेडिकल
चुनौतियों
को
लेकर
भी
खुलकर
बात
की
थी।
-इसके
अलावा
जय
भानुशाली
और
माही
विज
अपने
हाउसहेल्प
के
बच्चों
खुशी
और
राजवीर
के
फॉस्टर
पैरेंट्स
भी
हैं।
दोनों
ने
हमेशा
अपने
बच्चों
के
साथ
बिताए
पलों
को
सोशल
मीडिया
पर
शेयर
किया
है
जिससे
फैंस
को
इनके
मजबूत
पारिवारिक
बंधन
की
झलक
मिलती
रही
है।
क्या
सच
में
कपल
के
बीच
आई
दरार?
फिलहाल
जय
भानुशाली
और
माही
विज
के
रिश्ते
को
लेकर
चल
रही
तलाक
की
अफवाहों
पर
दोनों
में
से
किसी
ने
भी
चुप्पी
नहीं
तोड़ी
है।
फैंस
उम्मीद
कर
रहे
हैं
कि
ये
खबर
सिर्फ
एक
अफवाह
निकले
और
टीवी
का
ये
प्यारा
कपल
जल्द
ही
साथ
नजर
आए।
सोशल
मीडिया
पर
जय
और
माही
की
तारा
संग
तस्वीरें
अब
भी
फैंस
के
बीच
खूब
वायरल
हो
रही
हैं।
-

सतीश शाह की जलती चिता के सामने ‘साराभाई’ की टीम ने क्यों गाया ऐसा गाना? क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह
-

मनहूस बन गया अक्टूबर 2025, एक महीने में 8 सेलेब्स की हुई मौत, एक तरफ त्योहार तो दूसरी तरफ हुआ मातम
-

Satish Shah की प्रेयर मीट में बेसुध थीं पत्नी मधु, आंखों में आंसू और दर्द से हुआ ऐसा हाल, वीडियो हुआ वायरल
-

Satish Shah: ‘उसे अल्जाइमर, बीवी के लिए जीना चाहता था’, दोस्त सतीश के बारे में एक्टर सचिन ने खोला बड़ा राज
-

Satish Shah funeral: पंचत्तव में विलीन हुए सतीश शाह, 74 साल के एक्टर को किसने दी मुखाग्नि?
-

Mouni Roy के रेस्तरां ‘बदमाश’ में 400 रुपए में मिलती है भेल, मेन्यू कार्ड मेन्यू देखकर पकड़ लेंगे माथा
-

जय भानुशाली और माही विज शादी के 14 साल बाद लेने जा रहे हैं तलाक? क्या हुआ कपल के साथ?
-

मां बनने के बाद ऐसा हो गया है परिणीति चोपड़ा का हाल, पापा राघव चड्ढा ने बता दी ऐसी बात
-

क्या सच में सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकवादी’ घोषित किया? क्या है इसके पीछे की सच्चाई? खुला ऐसा राज
-

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर ‘वध 2’ की रिलीज डेट आई सामने, इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
-

Sonu Nigam: ‘नफरत फैलाने वालों के मुंह पर तमाचा’, अजान के चलते सिंगर ने रोका प्रोग्राम, Video वायरल
-

Satish Shah: ‘काटे नहीं कटते लम्हे इंतजार के’, सतीश शाह ने इन लाइनों को किया अमर, भावुक हुए सलमान खान, Video
-

‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, फिरौती में मांगे लाखों रुपये
-

Bengaluru-Mumbai train: बेंगलुरु-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन हो रही शुरू, 18 घंटे से बहुत कम हो जाएगा सफर का समय
-

‘थोड़ी देर और होती तो जान जा सकती थी’, ICU में भर्ती हुए श्रेयस अय्यर, डॉक्टरों ने दी चौंकाने वाली जानकारी