International
oi-Bhavna Pandey
पाकिस्तान
के
रक्षा
मंत्री
ख्वाजा
आसिफ
ने
अफगानिस्तान
को
स्पष्ट
चेतावनी
देते
हुए
कहा
है
कि
तालिबान
शासन
को
हटाने
के
लिए
पाकिस्तान
को
अपने
सभी
हथियारों
का
इस्तेमाल
करने
की
आवश्यकता
नहीं
होगी।
यह
बयान
तुर्किए
में
हुई
शांति
वार्ता
के
बेनतीजा
रहने
के
बाद
आया
है,
जिसके
बाद
पाकिस्तान
की
ओर
से
अफगानिस्तान
के
प्रति
कड़ा
रुख
देखने
को
मिला
है।
आसिफ
ने
अफगानिस्तान
को
‘कब्रिस्तान’
करार
देते
हुए
यह
भी
कहा
कि
अगर
जरूरत
पड़ी,
तो
अफगान
तालिबान
को
फिर
से
हराकर
टोरा-बोरा
की
पहाड़ियों
में
धकेल
दिया
जाएगा।
उन्होंने
इस
बात
पर
जोर
दिया
कि
पाकिस्तान
भाईचारे
वाले
देशों
के
बार-बार
अनुरोध
पर
शांति
वार्ता
में
शामिल
हुआ
था,
लेकिन
अफगान
अधिकारियों
की
तरफ
से
लगातार
‘घातक
बयानबाजी’
जारी
रही।

रक्षा
मंत्री
ने
चेतावनी
दी
कि
यदि
पाकिस्तान
में
किसी
भी
आतंकवादी
हमले
या
आत्मघाती
विस्फोट
में
तालिबान
का
नाम
आता
है,
तो
अफगान
तालिबान
को
इसके
‘कड़वे
परिणाम’
भुगतने
होंगे।
यह
बयान
दोनों
देशों
के
बीच
बढ़ते
तनाव
को
दर्शाता
है,
खासकर
सीमा
पार
आतंकवाद
के
मुद्दे
पर।
एक
दिन
पहले,
मंगलवार
को,
अफगान
तालिबान
सरकार
के
संस्कृति
मंत्रालय
के
सलाहकार
और
हक्कानी
नेटवर्क
के
वरिष्ठ
सदस्य
कारी
सईद
खोशती
ने
पाकिस्तानी
सेना
के
रिटायर्ड
मेजर
आदिल
राजा
के
साथ
बातचीत
में
गंभीर
आरोप
लगाए
थे।
खोशती
ने
दावा
किया
कि
पाकिस्तान
ने
अफगानिस्तान
पर
हमला
तब
किया
जब
अफगान
विदेश
मंत्री
आमिर
खान
मुत्तकी
भारत
में
थे।
खोशती
के
अनुसार,
पाकिस्तान
के
कुछ
सत्ताधारी
दशकों
से
नहीं
चाहते
कि
अफगानिस्तान
भारत
के
साथ
अच्छे
संबंध
बनाए।
अफगान
अधिकारियों
ने
यह
भी
आरोप
लगाया
कि
तुर्किए
में
बातचीत
विफल
होने
के
लिए
पाकिस्तान
की
खुफिया
एजेंसी
ISI
के
स्पेशल
ऑपरेशंस
प्रमुख
मेजर
जनरल
शहाब
असलम
जिम्मेदार
हैं,
जो
पाकिस्तानी
प्रतिनिधिमंडल
का
नेतृत्व
कर
रहे
थे।
अफगानों
का
कहना
है
कि
शहाब
असलम
ने
बातचीत
के
दौरान
धमकी
भरे
लहजे
का
इस्तेमाल
किया
और
ISI
अफगान
प्रतिनिधियों
पर
दबाव
डाल
रही
थी
कि
वे
पाकिस्तान
के
आतंकवादी
समूहों
को
अफगान
इलाके
में
बसाने
की
शर्तें
स्वीकार
करें।
साथ
ही,
वे
पाकिस्तान
को
अफगान
क्षेत्र
में
सैन्य
अभियान
चलाने
की
अनुमति
दें।
-

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, जो पहले कभी नहीं हुआ वो कर दिखाया
-

क्या सच में सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकवादी’ घोषित किया? क्या है इसके पीछे की सच्चाई? खुला ऐसा राज
-

दिल्ली में पाकिस्तान का ‘खतरनाक’ खेल EXPOSE! आदिल हुसैनी गिरफ्तार, न्यूक्लियर वैज्ञानिकों तक कनेक्शन
-

यूनुस ने Bangladesh के नक्शे में दिखाए नॉर्थ-ईस्ट के राज्य, पाकिस्तानी जनरल को गिफ्ट किया मैप, गलती या साजिश?
-

X ने पाकिस्तान के PM को रंगे हाथों पकड़ा, शहबाज़ शरीफ का ‘ब्लैक डे’ झूठ बेनकाब, क्या है मामला?
-

‘थोड़ी देर और होती तो जान जा सकती थी’, ICU में भर्ती हुए श्रेयस अय्यर, डॉक्टरों ने दी चौंकाने वाली जानकारी
-

मनहूस बन गया अक्टूबर 2025, एक महीने में 8 सेलेब्स की हुई मौत, एक तरफ त्योहार तो दूसरी तरफ हुआ मातम
-

Amrita Chauhan कौन है? लिव-इन पार्टनर UPSC छात्र Ramkesh Meena को जिंदा जलाया, आखिर क्यों? सामने आई खौफनाक वजह
-

Ladki Bahin Yojana: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! जल्द खाते में आएंगे 1500 रुपये, बिना ई-केवाईसी के, जानिए कैसे
-

Maithili Thakur का ‘ऐसा’ वीडियो हुआ वायरल, सरेआम बताया अपना ‘साइज’, इंटरनेट पर मचा हंगामा
-

PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच आज, LIVE देखने का क्या है तरीका?
-

Premanand Maharaj के दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू, कैसे करें बुकिंग? कितना लगेगा शुल्क? जानें सबकुछ