दो भाइयों की मौत:तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, यूपी से आए थे गुरुग्राम में काम करने – Speeding Canter Hit A Bike From Behind Killing Two Cousins


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुरुग्राम
Published by: विकास कुमार

Updated Sun, 23 Nov 2025 04:27 PM IST

मृतकों की पहचान औरैया (उत्तर प्रदेश) के पुरवा नया गांव निवासी अंकुश पाल (25) और इटावा (उत्तर प्रदेश) के वीना गांव निवासी विकास बाबू (20) के रूप में हुई है। 


speeding canter hit a bike from behind killing two cousins

अंकुश और विकास बाबू की मौत
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में शनिवार की देर शाम करीब 7.10 बजे तेज रफ्तार कैंटर ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक रिश्ते में मामा-बुआ के लड़के थे। हादसे की सूचना मिलते ही आईएमटी मानेसर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में ले गई। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos



Source link

Leave a Comment