‘धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल किया’, अर्जुन बिजलानी ने खोला बड़ा राज, किया शॉकिंग खुलासा | dhanashree verma used yuzvendra chahal actor arjun bijlani reveals big secret shocking revelation


Entertainment

oi-Purnima Acharya


Dhanashree
Verma:

कोरियोग्राफर
और
सोशल
मीडिया
सेंसेशन
धनश्री
वर्मा
रिएलिटी
शो
‘राइज
एंड
फॉल’
में
अपनी
पर्सनल
लाइफ
को
लेकर
खूब
सुर्खियों
में
रही
थीं।
शो
के
दौरान
वह
कई
बार
अपने
एक्स-हसबैंड
और
भारतीय
क्रिकेटर
युजवेंद्र
चहल
का
जिक्र
करती
नजर
आई
थीं।


धनश्री
वर्मा
ने
तलाक
को
बनाया
था
‘गेम
स्ट्रैटेजी’?

एक
एपिसोड
में
तो
धनश्री
वर्मा
ने
युजवेंद्र
चहल
पर
धोखा
देने
का
आरोप
लगाया
था
और
फूट-फूट
कर
रो
पड़ी
थीं।
इस
घटना
ने
सोशल
मीडिया
पर
बहस
छेड़
दी
थी
कि
क्या
धनश्री
वर्मा
ने
अपने
तलाक
की
कहानी
को
शो
में
‘गेम
स्ट्रैटेजी’
के
तौर
पर
इस्तेमाल
किया
था।

Dhanashree Verma

अर्जुन
बिजलानी
ने
धनश्री
को
लेकर
किए
चौंकाने
वाले
खुलासे

-अब
जब
रिएलिटी
शो
खत्म
हो
चुका
है
और
एक्टर
अर्जुन
बिजलानी
विनर
बन
गए
हैं,
तो
उन्होंने
इस
पूरे
मामले
पर
पहली
बार
खुलकर
बात
की
है।
एक
इंटरव्यू
में
अर्जुन
बिजलानी
ने
बताया-
धनश्री
वर्मा
उस
वक्त
रो
रही
थीं
और
अपनी
शादीशुद
जिंदगी
के
बारे
में
बातें
कर
रही
थीं।

-अर्जुन
बिजलानी
ने
आगे
कहा-
मैं
बस
उन्हें
सुन
रहा
था
और
शांति
से
अपनी
राय
दी,
क्योंकि
वह
एक
सामान्य
बातचीत
थी।
मैंने
उस
पल
को
कभी
गेम
का
हिस्सा
नहीं
समझा।
मेरे
लिए
वह
सिर्फ
इंसानियत
का
पल
था।

‘क्या
धनश्री
वर्मा
ने
चहल
का
किया
इस्तेमाल?’

शो
के
विनर
अर्जुन
बिजलानी
ने
कहा-
कभी-कभी
लोग
भूल
जाते
हैं
कि
कंपटीशन
में
भी
हम
इंसान
ही
हैं।
किसी
की
तकलीफ
सुनना
या
सहानुभूति
जताना
कमजोरी
नहीं
होती।
अगर
वो
खेल
के
लिए
ऐसा
कर
भी
रही
थीं,
तो
मुझे
कैसे
पता
चलता?
मैंने
तो
बस
इंसानियत
दिखाई।
हो
सकता
है
उन्होंने
शो
में
युजवेंद्र
चहल
का
इस्तेमाल
किया
हो
लेकिन
इस
बारे
में
मुझे
कुछ
नहीं
पता।

धनश्री
वर्मा
ने
अपनी
शादी
को
लेकर
कही
थी
ऐसी
बात

-‘राइज
एंड
फॉल’
शो
में
धनश्री
वर्मा
ने
अपनी
शादी
और
तलाक
को
लेकर
खुलकर
बात
की
थी।
उन्होंने
बताया
था
कि
युजवेंद्र
चहल
से
उनका
रिश्ता
अरेंज
और
लव
मैरिज
दोनों
का
मिश्रण
था।
धनश्री
ने
कहा
था-
वो
बिना
डेटिंग
के
शादी
करना
चाहते
थे।
शुरुआत
में
मैं
तैयार
नहीं
थी,
लेकिन
धीरे-धीरे
उनके
प्यार
और
परिवार
के
अपनेपन
से
मैं
मान
गई।
अगस्त
2020
में
रोका
हुआ
और
दिसंबर
में
शादी
हो
गई
थी।

-धनश्री
वर्मा
ने
आगे
कहा
था-
शादी
के
बाद
चीजें
धीरे-धीरे
बदलने
लगीं।
मुझे
उनके
बर्ताव
में
बदलाव
दिखने
लगा
था।
जब
लोग
किसी
चीज
को
पाना
चाहते
हैं
और
फिर
पा
लेते
हैं,
तो
उनका
रवैया
अक्सर
बदल
जाता
है।
धनश्री
वर्मा
ने
बताया
था
कि
उन्होंने
अपने
रिश्ते
को
बचाने
की
हरसंभव
कोशिश
की
थी
लेकिन
अंत
में
हालात
उनके
काबू
में
नहीं
रहे।

-शो
के
बाद
सोशल
मीडिया
पर
फैंस
ने
धनश्री
वर्मा
की
ईमानदारी
और
हिम्मत
की
तारीफ
की
है।
वहीं,
अर्जुन
बिजलानी
के
इस
बयान
ने
भी
लोगों
को
प्रभावित
किया
है
कि
असली
जीत
सिर्फ
ट्रॉफी
की
नहीं,
बल्कि
इमोशनल
सेंसिटिविटी
की
भी
होती
है।

  • क्या भोजपुरी इंडस्ट्री जा रही हैं युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा? अब पवन सिंह के साथ करेंगी ये काम

    क्या भोजपुरी इंडस्ट्री जा रही हैं युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा? अब पवन सिंह के साथ करेंगी ये काम

  • पत्नी से झगड़े के बीच धनश्री वर्मा के लिए ये खास चीज ले गए पवन सिंह, फिर सेरआम की ऐसी हरकत

    पत्नी से झगड़े के बीच धनश्री वर्मा के लिए ये खास चीज ले गए पवन सिंह, फिर सेरआम की ऐसी हरकत

  • इस फेमस एक्ट्रेस के कारण पंकज धीर के परिवार का हो गया था ऐसा हाल, डूब गया था सारा पैसा और फिर जो हुआ

    इस फेमस एक्ट्रेस के कारण पंकज धीर के परिवार का हो गया था ऐसा हाल, डूब गया था सारा पैसा और फिर जो हुआ

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेतावनी के आगे झुके सलमान खान, अब ले लिया बड़ा फैसला!

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेतावनी के आगे झुके सलमान खान, अब ले लिया बड़ा फैसला!

  • 500 करोड़ कमाने के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी 'कांतारा चैप्टर 1', आ गई स्ट्रीमिंग डेट

    500 करोड़ कमाने के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी ‘कांतारा चैप्टर 1’, आ गई स्ट्रीमिंग डेट

  • Pankaj Dheer की मौत के 48 घंटे बाद इस भाजपा नेत्री ने कही ऐसी बात, 'द्रौपदी' को लगा सदमा, हुई ऐसी हालत

    Pankaj Dheer की मौत के 48 घंटे बाद इस भाजपा नेत्री ने कही ऐसी बात, ‘द्रौपदी’ को लगा सदमा, हुई ऐसी हालत

  • Pankaj Dheer को महाभारत में कर्ण नहीं अर्जुन का मिला था रोल, एक जिद की वजह से छिन गया लीड किरदार

    Pankaj Dheer को महाभारत में कर्ण नहीं अर्जुन का मिला था रोल, एक जिद की वजह से छिन गया लीड किरदार

  • Rise and Fall Winner: अर्जुन बिजलानी बने शो के विनर, जीती ट्रॉफी और मोटी रकम, दिल्ली का यूट्यूबर रहा रनर-अप

    Rise and Fall Winner: अर्जुन बिजलानी बने शो के विनर, जीती ट्रॉफी और मोटी रकम, दिल्ली का यूट्यूबर रहा रनर-अप

  • प्रिया सचदेव-करिश्मा कपूर के बीच मचा बवाल, कहा- दूसरी पत्नी क्यों? संजय कपूर संपत्ति विवाद में नया ट्विस्ट

    प्रिया सचदेव-करिश्मा कपूर के बीच मचा बवाल, कहा- दूसरी पत्नी क्यों? संजय कपूर संपत्ति विवाद में नया ट्विस्ट

  • Govinda Divorce: तलाक को लेकर गोविंदा का बड़ा बयान, पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर सरेआम कही ऐसी बात

    Govinda Divorce: तलाक को लेकर गोविंदा का बड़ा बयान, पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर सरेआम कही ऐसी बात

  • 18 साल से कम उम्र के आशिक नहीं देख पाएंगे सोनम बाजवा और हर्षवर्धन की 'दीवानियत', वजह आई सामने

    18 साल से कम उम्र के आशिक नहीं देख पाएंगे सोनम बाजवा और हर्षवर्धन की ‘दीवानियत’, वजह आई सामने

  • Mahayoddha Rama 3D Review: ड्रामा, एक्शन, थ्रिल और कॉमेडी, फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है यह फिल्म

    Mahayoddha Rama 3D Review: ड्रामा, एक्शन, थ्रिल और कॉमेडी, फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है यह फिल्म

  • The Taj Story: इस 'खास' दिन पर रिलीज होगी 'द ताज स्टोरी', ताजमहल के रहस्य से उठेगा पर्दा? ट्रेलर ने मचाई सनसनी

    The Taj Story: इस ‘खास’ दिन पर रिलीज होगी ‘द ताज स्टोरी’, ताजमहल के रहस्य से उठेगा पर्दा? ट्रेलर ने मचाई सनसनी

  • 62 की उम्र में ब्याह रचाएंगे 'दुर्लभ प्रसाद' उर्फ संजय मिश्रा, दुल्हन की तलाश की शुरू, क्या है माजरा?

    62 की उम्र में ब्याह रचाएंगे ‘दुर्लभ प्रसाद’ उर्फ संजय मिश्रा, दुल्हन की तलाश की शुरू, क्या है माजरा?

  • Baaghi 4 OTT Release: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' ओटीटी पर रिलीज, कैसे और कहां देखें ये फिल्म?

    Baaghi 4 OTT Release: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ओटीटी पर रिलीज, कैसे और कहां देखें ये फिल्म?



Source link

Leave a Comment