‘फ्लैट नंबर-107’:2021 में बनवाया फर्जी पते पर पासपोर्ट, फिर गया अमेरिका; अनमोल बिश्नोई पर चौंकाने वाला खुलासा – Anmol Bishnoi Got Fake Passport Made In 2021 At Faridabad Address


अमर उजाला ब्यूरो, फरीदाबाद
Published by: अनुज कुमार

Updated Wed, 19 Nov 2025 10:46 PM IST

Anmol Bishnoi News: अमेरिका से प्रत्यर्पित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने 2021 में ग्रेटर फरीदाबाद की ओरिक सोसाइटी के फर्जी किराएदार पते पर पासपोर्ट बनवाया था, जिसके जरिए वह विदेश फरार रहा। पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 11 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। 


Anmol Bishnoi got fake passport made in 2021 at  Faridabad address

अनमोल बिश्नोई
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने फरीदाबाद के एक फर्जी पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनमोल विश्नोई ने साल 2021 फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। उसने पासपोर्ट के लिए ग्रेटर फरीदाबाद के ओरिक सोसाईटी के टावर नंबर-टी-4 स्थित फ्लैट नंबर-107 का पता दिया था। बताया जा रहा है कि उस फ्लैट मे साल 2021 मे तीन युवक किराये पर रहते थे। पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद एनआईए की टीम ओरिक सोसाइटी भी जांच करने आई थी और फ्लैट के मालिक से पूछताछ की थी।

Trending Videos



Source link

Leave a Comment