बाप बना जल्लाद:50 तक गिनती नहीं लिखा पाई साढ़े चार साल बेटी, पिता ने बच्ची को पीट-पीटकर मार डाला – Four And Half Year Old Girl Unable To Count To 50 Beaten To Death By Father


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फरीदाबाद
Published by: विकास कुमार

Updated Fri, 23 Jan 2026 05:09 PM IST

फरीदाबाद में पिता ने बेटी को इतना मार की उसकी जान चल गई। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी पिता ने बताया कि बेटी को 50 तक गिनती लिखने को कहा था लेकिन वह लिख नहीं पाई। इससे गुस्से में आकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त मां काम पर गई हुई थी। 


Four and half year old girl unable to count to 50 beaten to death by father

हत्यारोपी पिता कृष्णा
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


हरियाणा के फरीदाबाद स्थित झाड़सेंतली गांव में साढ़े 4 साल की बच्ची को उसके ही पिता ने पीट-पीटकर मार डाला। बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि वो 50 तक गिनती नहीं लिख सकी। बच्ची की मां की शिकायत पर सेक्टर-58 थाना में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने आरोपी पिता कृष्णा जैसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसे एक दिन के रिमांड पर लेकर टीम पूछताछ कर रही है।

Trending Videos



Source link