यूपी:घोषित हुईं संस्कृत शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें, 19 से 28 फरवरी तक पूरे प्रदेश में होंगे एग्जाम – Up: Sanskrit Education Council Board Exam Dates Announced; Exams Will Be Held Across The State From February


उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली परीक्षा में 56 हजार से ज्यादा छात्र-छात्रा शामिल होंगे। इसके लिए परिषद की ओर से केंद्र निर्धारण किया जा रहा है। लगभग 250 परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में बनाए जाएंगे।

परिषद के अनुसार परीक्षा में प्रदेश भर के 1102 संस्कृत विद्यालयों के छात्र शामिल होंगे। इसमें कक्षा 10 (पूर्व मध्यमा द्वितीय) के 21906, कक्षा 11 (उत्तर मध्यमा प्रथम) के 19751, कक्षा 12वीं (उत्तर मध्यमा द्वितीय) के 14145 और डिप्लोमा के 556 कुल 56358 छात्र शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली में दो से 5.15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

परिषद की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 19 फरवरी को अनिवार्य संस्कृत का पेपर होगा। इस दिन परीक्षा में सर्वाधिक छात्र शामिल होंगे। परिषद के सचिव शिवलाल ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही सभी विद्यालयों को भेजकर इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी परीक्षा की पार्क रोड स्थित मुख्यालय से वेब कास्टिंग की जाएगी। इसके लिए मुख्यालय पर कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी होना अनिवार्य किया गया है। परीक्षा केंद्र में डबल लॉक आलमारी में पेपर-कॉपी रखवाए जाएंगे। वहीं कड़ी सुरक्षा में पेपर निकालकर वितरित किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर बिजली और इंटरनेट की निर्बाध व्यवस्था होगी।



Source link