Entertainment
oi-Purnima Acharya
Salman
Khan
On
Shah
Rukh
Khan:
बॉलीवुड
के
तीन
सबसे
बड़े
सुपरस्टार्स,सलमान
खान,
शाहरुख
खान
और
आमिर
खान,
जब
एक
साथ
नजर
आते
हैं,
तो
वो
किसी
त्योहार
से
कम
नहीं
लगता।
इन
तीनों
की
मौजूदगी
अपने
आप
में
फैंस
के
लिए
एक
विजुअल
ट्रीट
होती
है।
रियाद
के
मंच
पर
तीनों
खान्स
की
झलक
हाल
ही
में
कुछ
ऐसा
ही
नजारा
रियाद
में
आयोजित
जॉय
फोरम
2025
में
देखने
को
मिला,
जहां
सलमान
खान,
शाहरुख
खान
और
आमिर
खान,
तीनों
दिग्गज
एक
ही
मंच
पर
पहुंचे
थे।

सलमान
खान,
शाहरुख
खान,
आमिर
खान
ने
अपनी
जर्नी
के
बारे
में
बताया
-हालांकि
लंबे
समय
से
चर्चाएं
चल
रही
हैं
कि
तीनों
खान्स
किसी
फिल्म
में
साथ
दिखाई
देंगे,
लेकिन
अभी
ऐसा
कोई
प्रोजेक्ट
फाइनल
नहीं
है।
बावजूद
इसके,
जब
ये
सितारे
एक
फ्रेम
में
नजर
आए,
तो
सोशल
मीडिया
पर
खुशी
की
लहर
दौड़
गई।
-रियाद
के
जॉय
फोरम
के
दौरान
सलमान
खान,
शाहरुख
खान
और
आमिर
खान
तीनों
को
एक
साथ
देखना
दर्शकों
के
लिए
बेहद
खास
पल
रहा।
इवेंट
में
तीनों
सितारों
ने
न
सिर्फ
अपनी
जर्नी
के
बारे
में
खुलकर
बातें
कीं,
बल्कि
एक-दूसरे
के
संघर्ष
और
स्टारडम
पर
भी
बेबाकी
से
चर्चा
की।
सलमान
खान
ने
शाहरुख
खान
को
कहा
‘आउटसाइडर’
सलमान
खान
ने
इस
मौके
पर
अपने
दोस्त
शाहरुख
खान
के
बारे
में
कहा-
आमिर
खान
फिल्मी
परिवार
से
हैं,
मैं
भी
फिल्म
बैकग्राउंड
से
आता
हूं,
लेकिन
शाहरुख
खान
ने
दिल्ली
से
आकर
खुद
अपनी
पहचान
बनाई
और
इंडस्ट्री
में
बड़ा
मुकाम
हासिल
किया।
वह
एक
आउटसाइडर
हैं,
जिन्होंने
खूब
मेहनत
की
और
आज
सुपरस्टार
हैं।
शाहरुख
खान
ने
दिया
ऐसा
जवाब
-वहीं
सलमान
खान
के
इस
बयान
पर
शाहरुख
खान
ने
मुस्कुराते
हुए
जवाब
दिया-
सलमान,
क्या
मैं
बीच
में
कुछ
कह
सकता
हूं?
मैं
भी
फिल्मी
परिवार
से
ही
आता
हूं।
तुम्हारा
परिवार
ही
मेरा
परिवार
है।
किंग
खान
की
ये
बात
सुनकर
हॉल
तालियों
से
गूंज
उठा।
दोनों
सितारों
के
बीच
की
ये
दोस्ताना
बातचीत
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रही
है।
-शाहरुख
खान
ने
स्टेज
पर
स्टारडम
को
लेकर
बहुत
ही
अच्छी
बातें
कही।
उन्होंने
कहा-
सलमान
खान
और
आमिर
खान
ने
जिस
स्तर
का
स्टारडम
देखा
है,
उसे
मैं
भी
महसूस
कर
चुका
हूं।
लेकिन
ये
सब
हमें
विनम्र
बनाता
है,
क्योंकि
असली
ताकत
दर्शकों
के
प्यार
में
है।
हम
उनकी
सेवा
में
हैं।
हमारा
काम
उन्हें
मनोरंजन
देना
है।
सलमान
खान
ने
दर्शकों
के
लिए
बोली
ये
खास
बात
-सलमान
खान
ने
शाहरुख
की
बात
को
आगे
बढ़ाते
हुए
कहा-
जब
दर्शक
थिएटर
से
बाहर
निकले,
तो
उसे
एक
बेहतर
इंसान
महसूस
होना
चाहिए
और
उसके
भीतर
कुछ
बड़ा
करने
की
चाह
पैदा
होनी
चाहिए।
इन
शब्दों
ने
न
सिर्फ
वहां
मौजूद
फैंस
बल्कि
पूरे
बॉलीवुड
को
भावुक
कर
दिया
था।
-फैंस
अब
बेसब्री
से
उस
दिन
का
इंतजार
कर
रहे
हैं
जब
तीनों
खान्स
यानी
आमिर
खान,
सलमान
खान
और
शाहरुख
खान,
किसी
फिल्म
में
साथ
नजर
आएंगे।
फिलहाल,
तीनों
के
पास
अपने-अपने
प्रोजेक्ट्स
की
लंबी
लिस्ट
है।
शाहरुख
खान,
सलमान
खान,
आमिर
खान
के
अपकमिंग
प्रोजेक्ट्स
-जानकारी
के
अनुसार
सलमान
खान
इन
दिनों
अपनी
मेगा-एक्शन
फिल्म
‘बैटल
ऑफ
गालवान’
को
लेकर
चर्चा
में
हैं।
इसके
अलावा
निर्देशक
कबीर
खान
के
साथ
फिल्म
बजरंगी
भाईजान
2
की
तैयारी
भी
जोरों
पर
है।
-वहीं
शाहरुख
खान
एक्ट्रेस
दीपिका
पादुकोण
के
साथ
अपकमिंग
फिल्म
‘किंग’
में
नजर
आने
वाले
हैं।
शाहरुख
खान
की
मानें
तो
फैंस
के
लिए
ये
मूवी
किसी
बड़े
सरप्राइज
से
कम
नहीं
होगी।
इसके
अलावा
आमिर
खान
को
आखिरी
बार
फिल्म
‘सितारे
जमीन
पर’
में
देखा
गया
था।
अब
फैंस
उनकी
अगली
फिल्म
की
आधिकारिक
घोषणा
का
इंतजार
कर
रहे
हैं।
असली
स्टारडम
सिर्फ
कैमरे
की
चमक
नहीं
होती
-आपको
बता
दें
रियाद
में
जॉय
फोरम
का
ये
पल
न
सिर्फ
बॉलीवुड
के
लिए
ऐतिहासिक
था,
बल्कि
इसने
ये
भी
साबित
कर
दिया
कि
तीनों
खान्स
भले
ही
प्रतिस्पर्धी
हों,
लेकिन
एक-दूसरे
के
प्रति
उनके
दिलों
में
सम्मान
और
अपनापन
गहराई
से
मौजूद
है।
-तीनों
की
दोस्ती
और
संवाद
ये
याद
दिलाते
हैं
कि
असली
स्टारडम
सिर्फ
कैमरे
की
चमक
में
नहीं,
बल्कि
विनम्रता,
मेहनत
और
दिल
से
जुड़े
रिश्तों
में
छिपा
होता
है।
-फैंस
को
अब
बस
उस
दिन
का
इंतजार
है
जब
सलमान
खान,
शाहरुख
खान
और
आमिर
खान
एक
बार
फिर
लेकिन
इस
बार
सिल्वर
स्क्रीन
पर
साथ
नजर
आएंगे।
-
वीकेंड का वार पर सलमान खान ने निकाली क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती की होशियारी, दी हिदायत
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेतावनी के आगे झुके सलमान खान, अब ले लिया बड़ा फैसला!
-
इस फेमस एक्ट्रेस के कारण पंकज धीर के परिवार का हो गया था ऐसा हाल, डूब गया था सारा पैसा और फिर जो हुआ
-
Pankaj Dheer Caste: क्या थी पंकज धीर की जाति? किस धर्म को मानते थे एक्टर? 68 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
-
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती के भद्दे कमेंट पर सलमान बुरी तरह भड़के, नेशनल टीवी पर सरेआम बोले- ‘तुम हो कौन’
-
500 करोड़ कमाने के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी ‘कांतारा चैप्टर 1’, आ गई स्ट्रीमिंग डेट
-
Pankaj Dheer के लिए ये क्या बोल गईं हेमा मालिनी? एक्टर की मौत के बाद ड्रीम गर्ल ने कह दी ऐसी बात
-
Pankaj Dheer को महाभारत में कर्ण नहीं अर्जुन का मिला था रोल, एक जिद की वजह से छिन गया लीड किरदार
-
Rise and Fall Winner: अर्जुन बिजलानी बने शो के विनर, जीती ट्रॉफी और मोटी रकम, दिल्ली का यूट्यूबर रहा रनर-अप
-
प्रिया सचदेव-करिश्मा कपूर के बीच मचा बवाल, कहा- दूसरी पत्नी क्यों? संजय कपूर संपत्ति विवाद में नया ट्विस्ट
-
शाहरुख खान के जन्मदिन पर PVR INOX करेगा उन्हें खास सम्मान, शुरू होगा स्पेशल फिल्म फेस्टिवल!
-
62 की उम्र में ब्याह रचाएंगे ‘दुर्लभ प्रसाद’ उर्फ संजय मिश्रा, दुल्हन की तलाश की शुरू, क्या है माजरा?
-
Baaghi 4 OTT Release: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ओटीटी पर रिलीज, कैसे और कहां देखें ये फिल्म?
-
कनाडा में कैफे खोलना कपिल शर्मा को पड़ रहा भारी, जान के दुश्मन बने गैंगस्टर, फिर हुई गोलीबारी
-
Kufar Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ-मानुषी छिल्लर का ‘कुफर’ धमाका, यूट्यूब पर मचा ऐसा हंगामा