{“_id”:”6967ba25de9fae8e1706587d”,”slug”:”kaifi-azmi-birth-anniversary-program-javed-akhtar-rekha-and-vidya-balan-reached-2026-01-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रेखा से गले मिलीं शबाना, दीया के बेटे को पुचकारती दिखीं विद्या; देखें कैफी आजमी के सालगिरह समारोह के खास पल”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
Kaifi Azmi Birth Anniversary Celebration: कैफी आजमी बॉलीवुड के सबसे मशहूर गीतकारों में से एक थे। उनके लिखे गाने आज भी जिंदा हैं। उनकी याद में एक प्रोग्राम रखा गया। इसमें कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं।

जावेद अख्तर, उर्मिला मातोंडकर, शबाना आजमी, रेखा, विद्या बालन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार कैफी आजमी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। 14 जनवरी 1919 को जन्मे कैफी आजमी की 107वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक प्रोग्राम रखा गया। कैफी आजमी के सालगिरह समारोह में बॉलीवुड में दिए उनके योगदान को याद किया गया। इस प्रोग्राम में बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुईं। आइए जानते हैं प्रोग्राम में कौन-कौन शामिल हुआ?
प्रोग्राम में पहुंचे कलाकार
लिरिसिस्ट कैफी आजमी की याद में जो प्रोग्राम हुआ इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रोग्राम में लिरिसिस्ट जावेद अख्तर, अभिनेत्री विद्या बालन, दीया मिर्जा और उर्मिला मातोंडकर पहुंची हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Filmfare (@filmfare)