रैपिड ट्रेन में गंदी हरकत करने वाले जोड़े की हुई सगाई:वायरल हुआ था दोनों का वीडियो, जानें कब होगी इनकी शादी? – Couple Who Indulged In Lewd Act On Rapid Train Get Engaged; Video Of Them Went Viral


संवाद न्यूज एजेंसी, मोदीनगर
Published by: विकास कुमार

Updated Thu, 01 Jan 2026 08:33 PM IST

दोनों के चार वीडियो बीते 20 दिसंबर को वायरल हुए थे। इसके बाद से ही देशभर में काफी चर्चा हुई थी। छात्र और छात्रा गाजियाबाद के अलग-अलग कॉलेजों से बीटेक और बीएसए कर रहे हैं। 


Couple who indulged in lewd act on Rapid Train get engaged; video of them went viral

रैपिड ट्रेन में गंदी हरकत करने वाले जोड़े की हुई सगाई
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


नमो भारत ट्रेन (रैपिड ट्रेन) में गंदी हरकत करने वाला जोड़ा शादी का मुहूर्त शुरू होते ही वैवाहिक बंधन में बंध जाएगा। छात्र- छात्रा की नमो भारत ट्रेन में आपत्तिजनक स्थिति की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद घटना देश की सुर्खियों में आ गई थी। छात्र-छात्रा एक ही जाति के हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद परिजनों ने दोनों की सगाई कर दी।

Trending Videos



Source link