International
oi-Divyansh Rastogi
Donald
Trump
News
Hindi:अमेरिकी
राष्ट्रपति
डोनाल्ड
ट्रंप
ने
पाकिस्तानी
प्रधानमंत्री
शहबाज
शरीफ
और
सेना
प्रमुख
फील्ड
मार्शल
असीम
मुनीर
की
तारीफ
की।
वजह
थी-
‘मलेशिया
के
कुआलालंपुर
में
आसियान
शिखर
सम्मेलन
के
दौरान
थाईलैंड-कंबोडिया
शांति
सौदे
के
हस्ताक्षर’।
ट्रंप
ने
दोनों
को
‘महान
लोग’
बताया
और
पाक-अफगानिस्तान
संघर्ष
को
‘जल्द
सुलझाने’
का
संकल्प
लिया।
उन्होंने
कहा
कि
उनका
प्रशासन
8
महीनों
में
8
युद्धों
को
खत्म
कर
चुका
है,
और
पाक-अफगान
मुद्दा
भी
‘एक
महीने
में’
हल
हो
जाएगा।
यह
बयान
भारत-पाक
तनाव
के
बीच
आया,
जहां
ट्रंप
ने
मई
2025
के
संघर्ष
को
‘रोकने’
का
दावा
किया
था।
आइए,
जानते
हैं
ट्रंप
ने
और
क्या-क्या
कहा?…

ट्रंप
का
बयान:
थाई-कंबोडिया
सौदे
पर
पाक
नेताओं
की
तारीफ
ट्रंप
ने
शिखर
सम्मेलन
के
साइडलाइन
पर
थाई-कंबोडिया
शांति
सौदे
के
हस्ताक्षर
के
दौरान
कहा,
‘हम
औसतन
हर
महीने
एक
युद्ध
सुलझा
रहे
हैं।
अब
सिर्फ
एक
बचा
है,
हालांकि
मैंने
सुना
है
कि
पाकिस्तान
और
अफगानिस्तान
में
भी
काम
शुरू
हो
गया
है।
लेकिन
मैं
इसे
बहुत
जल्द
सुलझा
लूंगा।
मैं
उन
दोनों
को
जानता
हूं।
पाकिस्तान
के
फील्ड
मार्शल
और
प्रधानमंत्री
महान
लोग
हैं,
और
मुझे
कोई
शक
नहीं
कि
हम
इसे
जल्द
निपटा
लेंगे।’
ट्रंप
ने
जोर
देकर
कहा,
‘मुझे
लगता
है
कि
मुझे
ऐसा
करने
की
जरूरत
नहीं
है।
लेकिन
अगर
मैं
समय
निकालकर
लाखों
लोगों
की
जान
बचा
सकता
हूं,
तो
यह
बहुत
अच्छी
बात
है।’
उन्होंने
दावा
किया
कि
इतिहास
में
कोई
राष्ट्रपति
8
महीनों
में
8
युद्ध
नहीं
सुलझा
पाया।
‘वे
युद्ध
शुरू
करते
हैं,
लेकिन
सुलझाते
नहीं।’
थाई-कंबोडिया
संघर्ष
को
‘8
युद्धों
में
से
एक’
बताते
हुए
ट्रंप
ने
पाक-अफगान
मुद्दे
पर
मध्यस्थता
का
संकेत
दिया।
पाक-अफगान
तनाव:
ट्रंप
का
दावा,
भारत
का
खंडन
ट्रंप
का
बयान
पाक-अफगानिस्तान
सीमा
पर
बढ़ते
तनाव
के
बीच
आया।
सितंबर
2025
में
ट्रंप
ने
पाकिस्तानी
PM
शरीफ
और
आर्मी
चीफ
मुनीर
से
व्हाइट
हाउस
में
मुलाकात
की
थी।
शरीफ
ने
ट्रंप
को
‘शांति
का
पुरुष’
कहा
और
मई
2025
के
भारत-पाक
संघर्ष
को
‘रोकने’
का
श्रेय
दिया।
ट्रंप
ने
कहा
था,
‘मैंने
7
भारतीय
विमान
गिराने
से
पहले
युद्ध
रोका।’
भारत
ने
खंडन
किया
था
कि
कोई
मध्यस्थता
नहीं
थी।
पहलगाम
हमले
(अप्रैल
2025)
के
बाद
‘ऑपरेशन
सिंदूर’
में
भारत
ने
पाकिस्तानी
ठिकानों
पर
स्ट्राइक
की,
जिसके
बाद
युद्धविराम
हुआ।
ट्रंप
का
दावा
पाकिस्तान
के
दावों
(7
भारतीय
जेट
गिराने)
को
दोहराता
है।
पाक-अफगान
संदर्भ
:
अफगान
तालिबान
और
पाकिस्तानी
TTP
के
बीच
झड़पें
बढ़ी
हैं।
ट्रंप
ने
कहा,
‘मैं
पाक-अफगान
को
जल्द
सुलझा
लूंगा।’
ट्रंप
की
‘युद्ध
सुलझाने’
की
लिस्ट
ट्रंप
ने
8
युद्धों
का
दावा
किया:
- थाईलैंड-कंबोडिया।
-
भारत-पाक
(मई
2025)। -
अन्य:
यमन,
सीरिया,
इराक,
आदि
(विवरण
अस्पष्ट)।
ट्रंप
ने
कहा,
‘मैं
युद्ध
सुलझाने
में
माहिर
हूं।’
क्षेत्रीय
प्रभाव:
पाक-अमेरिका
निकटता
ट्रंप
का
बयान
पाक-अमेरिका
संबंधों
को
मजबूत
करता
है।
सितंबर
2025
में
व्हाइट
हाउस
में
शरीफ-मुनीर
की
मेजबानी
हुई।
ट्रंप
ने
कहा,
‘शरीफ
(Shehbaz
Sharif)और
मुनीर
(Asim
Munir)
महान
नेता
हैं।’
पाकिस्तान
ने
ट्रंप
को
नोबेल
शांति
पुरस्कार
के
लिए
नामित
किया।
भारत
ने
कहा,
‘हम
तीसरे
पक्ष
की
मध्यस्थता
स्वीकार
नहीं
करेंगे।’
ट्रंप
का
बयान
पाक-अफगान
तनाव
में
अमेरिकी
हस्तक्षेप
का
संकेत
है।
भारत
के
लिए
यह
सतर्कता
का
समय
है।
क्या
ट्रंप
‘8वां
युद्ध’
सुलझाएंगे?
आसियान
शिखर
बताएगा।
ये
भी
पढ़ें-
Donald
Trump
का
फिर
हुआ
पोपट!
रूस
से
तेल
न
खरीदने
वाले
दावे
पर
विदेश
मंत्रालय
ने
दिया
बड़ा
झटका
-

Pak Taliban War: पाकिस्तान पर दोहरी मार, बूंद-बूंद के लिए तरसेंगे लोग! भारत के बाद तालिबान ने भी रोका पानी!
-

कैरेबियन में ‘महाजंग’ की तैयारी! US ने भेजा अपना सबसे बड़ा जंगी जहाज, 43 लोग मारे गए, अब किसकी बारी?
-

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने शांति वार्ता के बीच अफगानिस्तान को दी चेतावनी- शांति नहीं तो होगा खुला युद्ध
-

Modi Assassination Plan: PM मोदी की हत्या की साजिश नाकाम? ढाका में मारा गया अमेरिकी एजेंट! रूस ने क्या मदद की?
-

Gold Rate: लगातार 7 दिनों से सस्ता हो रहा है सोना, चांदी भी सस्ती, दिल्ली से चेन्नई तक क्या हैं लेटेस्ट रेट
-

एक रात में करोड़ों कमा रही हैं शिल्पा शेट्टी, प्रीमियम क्लाइंट्स की लगती है भीड़, जानें कैसे हो रही है ये कमाई
-

MP News: 4 दिन तक मध्य प्रदेश इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, क्या बिगड़ेगी दिवाली की चमक?
-

Satish Shah Death: नहीं रहे सतीश शाह, बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, कैसे हुई एक्टर की मौत?
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 25 October: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

Satish Shah Death Reason: सतीश शाह की मौत का असली कारण आया सामने, इस बीमारी की वजह से रुक गई सांसें
-

Satish Net Worth: सिंपल जीवन जीने वाले सतीश शाह थे करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक फिल्म की फीस उड़ा देगी होश
-

Satish Shah के परिवार में कौन- कौन हैं? कैसे एक घटना ने खिलाड़ी से बना दिया दिग्गज एक्टर