‘शादी में रंगे हाथों पकड़ा गया था पलाश’, विज्ञान माने का दावा; बोले- ‘स्मृति मंधाना की सहेलियों ने पीटा…’ – Smriti Mandhana Friend Vidnyan Mane Claims Palaash Muchhal Caught With Woman In Wedding Day


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दावा क्रिकेटर स्मृति मंधाना के दोस्त विज्ञान माने ने किया है। विज्ञान ने हाल ही में पलाश मुछाल पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया था। इस मामले को लेकर एक शिकायत पुलिस में दर्ज भी कराई थी। 

विज्ञान माने ने किया पलाश मुछाल का पर्दाफाश

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक उन्हें दिए गए इंटरव्यू में क्रिकेटर स्मृति मंधाना के दोस्त विज्ञान माने ने पलाश मुछाल पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्मृति मंधाना से शादी वाले दिन पलाश एक दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पर पकड़ा गया। म्यूजिक कंपोजर पलाश ने क्रिकेटर स्मृति मंधाना को शादी वाले दिन चीट (धोखा) किया। 

वहीं जब अमर उजाला ने विज्ञान माने से इस पूरे मामले और दावे पर बात की तो पहले वह चौंक गए। फिर बोले- ‘मैंने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है। मैंने अमर उजाला के अलावा किसी और इस बारे में बात नहीं की है। और जहां तक दावा रहा शादी में मौजूद होने का, तो मैं उस शादी में था ही नहीं। मैं उस वक्त अपने काम के सिलसिले में दुबई गया हुआ था। इस खबर को पढ़कर मैं भी शॉक्ड हूं। ’

 



Source link