Entertainment
oi-Purnima Acharya
Gauri
Khan:
बॉलीवुड
के
‘बादशाह’
यानी
शाहरुख
खान
की
पत्नी
गौरी
खान
अपना
परिवार
संभालने
के
साथ
साथ
बड़ी
ही
शानदार
तरीके
से
अपना
बिजनेस
भी
देख
रही
हैं।
गौरी
खान
इन
दिनों
फूड
बिजनेस
में
खूब
सक्सेस
हासिल
कर
रही
हैं।
गौरी
खान
का
‘तोरी’
लग्जरी
डाइनिंग
की
झलक
देता
है
गौरी
खान
का
मुंबई
स्थित
रेस्तरां
‘तोरी’
सिर्फ
अपने
आकर्षक
इंटीरियर
के
लिए
ही
नहीं
बल्कि
इसके
लजीज
व्यंजन
भी
धूम
मचा
रहे
हैं।
इस
सेलिब्रिटी
हॉटस्पॉट
का
मेन्यू
कार्ड
बेहतरीन
लग्जरी
डाइनिंग
की
झलक
देता
है
जिसकी
कीमतें
भी
इसके
उच्च-स्तरीय
माहौल
से
मेल
खाती
हैं।

‘तोरी’
रेस्तरां
का
खास
मेन्यू
कार्ड
गौरी
खान
के
‘तोरी’
रेस्तरां
के
मेन्यू
कार्ड
पर
एक
नजर
डालने
से
पता
चलता
है
कि
यहां
समर
वेजिटेबल
सुई
950
रुपये
में,
ट्रफल
एडामामे
950
रुपये
में
और
1500
रुपये
में
आठ
पीस
वाला
एक
विस्तृत
तोरी
वेज
ग्योजा
सेलेक्शन
(Tori
Veg
Gyoza
Selection)
परोसा
जाता
है।
1100
रुपए
में
मिलता
है
‘साशिमी
सलाद’
-‘तोरी’
रेस्तरां
में
सलाद
की
भी
कई
तरह
की
वैराइटीज
उपल्बध
हैं
जिनकी
कीमत
देखने
लायक
है।
आइसबर्ग
सलाद
के
लिए
500
रुपये
से
लेकर
सैल्मन,
टूना
और
हमाची
के
बेहतरीन
मिश्रण
वाले
साशिमी
सलाद
(Sashimi
Salad)
की
कीमत
1100
रुपये
है।
-स्नैक्स
और
टेम्पुरा
सेक्शन
में
खाने
वाले
600
रुपये
में
एनोकी
मशरूम
टेम्पुरा
(Enoki
Mushroom
Tempura)
और
750
रुपये
में
सिंगापुर
मिर्च
के
साथ
लोटस
रूट
का
आनंद
ले
सकते
हैं।
-मीट
और
पोल्ट्री
के
विकल्पों
में
चिकन
याकिटोरी
800
रुपये
में
उपलब्ध
है
जबकि
मेनू
के
सबसे
महंगे
व्यंजन,
याकिनिकु
एनजेड
लैम्ब
चॉप
की
कीमत
3800
और
मिसो
ब्लैक
कॉड
की
कीमत
4700
रुपये
है।
-सी
फूड
लवर्स
के
लिए
नॉर्वेगियन
सैल्मन
की
कीमत
1900
रुपये
है
जबकि
श्रिम्प
कुशियाकी
की
कीमत
650
रुपये
है।
यहां
देखें
पूरा
मेन्यू-
‘तोरी’
को
लेकर
हुआ
था
ऐसा
विवाद
-गौरी
खान
के
प्रीमयम
रेस्तरां
तोरी
ने
अपने
बेहतरीन
व्यंजनों
से
भरे
मेन्यू
के
जरिए
लोगों
को
ध्यान
आकर्षित
किया
है
लेकिन
हाल
ही
में
एक
कंटेंट
क्रिएटर
द्वारा
इसी
रेस्तरां
पर
‘नकली’
पनीर
परोसने
का
आरोप
लगाने
के
बाद
इसे
विवादों
का
सामना
करना
पड़ा
था।
-रेस्तरां
तोरी
के
सह-संस्थापक
अभयराज
कोहली
ने
पॉप
डायरीज
को
दिए
एक
इंटरव्यू
में
इन
आरोपों
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए
कहा
था
कि
सख्त
स्वच्छता
मानकों
के
बावजूद
एक
उच्च-स्तरीय
रेस्तरां
में
निरंतरता
बनाए
रखना
चुनौतीपूर्ण
हो
सकता
है।
-शेफ
स्टीफन
गादित
ने
भी
इस
विवाद
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए
बताया
था
कि
इस
घटना
से
कारोबार
में
अप्रत्याशित
रूप
से
वृद्धि
हुई
है।
उन्होंने
कहा
था-
इससे
हमारा
बिजनेस
बढ़ा
और
इंस्टाग्राम
पर
मेरे
फॉलोअर्स
की
संख्या
भी
बढ़ी
है।
ये
विवाद
एक
वरदान
साबित
हुआ
है।
शेफ
स्टीफन
गादित
ने
आगे
बताया
कि
चर्चा
के
बाद
कंटेंट
क्रिएटर
को
ये
बात
समझ
आ
गई
और
उन्होंने
पोस्ट
डिलीट
कर
दी
थी।
उन्होंने
कहा
था-
हमारा
मानना
है
कि
लोग
इतने
समझदार
हैं
कि
समझ
सकें
कि
क्या
हो
रहा
है।
सक्सेसफुल
बिजनेसवुमेन
हैं
गौरी
खान
आपको
बता
दें
कि
सुपरस्टार
शाहरुख
खान
की
पत्नी
गौरी
खान
ने
हॉस्पिटैलिटी
की
दुनिया
में
कदम
रखने
से
पहले
एक
इंटीरियर
डिजाइनर
के
रूप
में
अपनी
अच्छी
पहचान
बना
ली
थी।
गौरी
खान
एक
सक्सेसफुल
बिजनेसवुमेन
हैं।
उन्होंने
अब
तक
कई
मशहूर
हस्तियों
के
घरों
और
आलीशान
ऑफिसों
को
डिजाइन
किया
है,
जिनमें
अर्थ
और
सांचोस
जैसे
रेस्तरां
भी
शामिल
हैं।
-

मनहूस बन गया अक्टूबर 2025, एक महीने में 8 सेलेब्स की हुई मौत, एक तरफ त्योहार तो दूसरी तरफ हुआ मातम
-

Maithili Thakur का ‘ऐसा’ वीडियो हुआ वायरल, सरेआम बताया अपना ‘साइज’, इंटरनेट पर मचा हंगामा
-

PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच आज, LIVE देखने का क्या है तरीका?
-

UPSC Student Murder: ‘लाश की घी से मालिश, शराब से नहलाया-DNA राख किया’, फॉरेंसिक स्टूडेंट अमृता कहां चूकी?
-

Komal Bewafa: 8 साल की शादी-2 बेटों को छोड़ प्रेमी संग भागी, पति ने दी जान, नोट में लिखा- बच्चों संग बुरा होगा
-

Gold Price Today: गोल्ड की खरीदारी का बड़ा मौका! लंबे समय के बाद सोना हुआ सस्ता, चेक करें आज कितने गिरे दाम
-

Jyoti Singh: ‘गर्भपात ना होता तो आज गोद में लल्ला होता’, फूट-फूटकर रोई पवन सिंह की पत्नी, सामने आया Video
-

Mahagathbandhan Manifesto Highlights: घोषणा पत्र में राहुल से बड़े तेजस्वी, महिलाओं को 30 हजार, जानें 20 प्रण
-

चिराग पासवान के साथ छठ पर वायरल हुई ये ‘मिस्ट्री गर्ल’ कौन? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
-

8th pay commission: कौन हैं SC की पूर्व जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई, जो बनीं 8वें वेतन आयोग की चेयरपर्सन
-

8th Pay Commission: 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा! कैबिनेट से 8वें वेतन आयोग को हरी झंडी, बढ़ेगी सैलरी?
-

जर्मनी जा रही फ्लाइट में भारतीय छात्र ने मचाया उत्पात, 2 नाबालिगों को कांटे वाले चम्मच से गोदा
-

Shreyas Iyer Health update: देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले श्रेयस अय्यर आए ICU से बाहर, अब कैसी है तबीयत?
-

Bihar Chunav 2025: ‘खेसारी नचनिया तो क्या हेमा मालिनी सीता हैं’, कौन हैं ओम प्रकाश सिंह जिन्होंने उगला जहर?
-

School Holiday: छठ और चक्रवात के चलते इन राज्यों में आज स्कूल रहेंगे बंद