Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
दिग्गज
एक्टर
सतीश
शाह
का
25
अक्टूबर
को
निधन
हो
गया।
जिससे
पूरे
फिल्म
उद्योग
में
शोक
की
लहर
दौड़
गई।
अपने
चार
दशकों
से
अधिक
लंबे
करियर
में
उन्होंने
हास्य
और
गंभीर
दोनों
ही
भूमिकाओं
से
दर्शकों
का
दिल
जीता।
उन्होंने
फिल्म
इंडस्ट्री
के
तीनों
खान
यानी
शाहरुख
खान,
आमिर
खान
और
सलमान
खान-के
साथ
स्क्रीन
में
काम
किया
है।
इनमें
से
सबसे
यादगार
रही
‘मैं
हूं
ना’
में
निभाई
गई
उनकी
भूमिका,
जिससे
जुड़ा
एक
मजेदार
किस्सा
आज
भी
चर्चाओं
में
है।
जब
वो
शाहरुख
खान
के
ऊपर
गुस्सा
हो
गए
थे।
क्या
है
पूरा
वाकया,
हम
आपको
इस
रिपोर्ट
में
बताते
हैं।

‘मैं
हूं
ना’
के
सेट
पर
हुआ
था
हंसी
का
तूफान
सतीश
शाह
ने
एक
इंटरव्यू
में
खुलासा
किया
था
कि
फिल्म
‘मैं
हूं
ना’
की
शूटिंग
के
दौरान
एक
सीन
को
लेकर
वे
शाहरुख
खान
पर
गुस्सा
हो
गए
थे।
इस
सीन
में
उन्हें
एक
ऐसे
प्रोफेसर
की
भूमिका
निभानी
थी
जो
बात
करते
समय
थूक
फेंकते
हैं।
शाह
ने
बताया
कि
इस
सीन
को
यथार्थ
रूप
से
दिखाने
के
लिए
वे
हर
बार
एक
घूंट
पानी
पीकर
बोलते
थे
ताकि
बोलते
समय
पानी
मुंह
से
बाहर
निकले।
जिससे
फिल्म
का
सीन
ओरिजनल
लगे।
लेकिन
जब
भी
वे
सीन
शुरू
करते,
शाहरुख
खान
अपनी
हंसी
रोक
नहीं
पाते
और
हर
बार
रीटेक
लेना
पड़ता।
इस
वजह
से
सेट
पर
लगातार
आठ
बार
रीटेक
हुए,
जिससे
सतीश
शाह
परेशान
हो
गए।
उन्होंने
मजाकिया
अंदाज
में
कहा
था,
मैं
गुस्से
में
बोला
कि
अब
मैं
नहीं
करूंगा।
सेट
पर
हर
कोई
हंस
रहा
था,
लोग
हंसी
के
मारे
कुर्सियों
से
गिर
रहे
थे।
यह
सीन
इतना
फनी
था
कि
शायद
यूट्यूब
पर
भी
मिल
जाए।
जब
जायद
खान
को
लाना
पड़ा
सीन
में
सतीश
शाह
ने
बताया
कि
जब
बार-बार
शाहरुख
सीन
के
दौरान
हंस
जाते,
तो
अंत
में
निर्देशक
ने
जायद
खान
को
सीन
में
शामिल
किया,
ताकि
शूटिंग
पूरी
हो
सके।
उन्होंने
कहा,
“शाहरुख
फिर
से
हंस
पड़ा,
तो
मुझे
जायद
के
साथ
सीन
करना
पड़ा।
तब
जाकर
शॉट
ओके
हुआ।”
दर्शकों
के
दिलों
में
हमेशा
रहेंगे
सतीश
शाह
‘मैं
हूं
ना’
में
उनके
गुस्सैल
लेकिन
मजेदार
प्रोफेसर
का
किरदार
आज
भी
दर्शकों
की
यादों
में
बसा
है।
सतीश
शाह
ने
अपनी
शानदार
टाइमिंग
और
स्वाभाविक
अभिनय
से
हर
उम्र
के
दर्शकों
को
हंसाया।
बता
दें,
सतीश
का
अंतिम
संस्कार
26
अक्टूबर
को
मुंबई
में
किया
जाएगा।
-

Chhath Puja 2025:अब दिल्ली में भी मिलेगी छठ पूजा की ज्यादा छुट्टी! हजारों घाटों की सफाई को लेकर बने खास प्लान
-

Govinda को गोली लगने के एक साल बाद बेटी टीना आहूजा का शॉकिंग खुलासा, क्या हुआ था उस दिन? खोला ऐसा राज
-

Aaj Ka Tula Rashifal: आप नए लोगों से मिलेंगे, मिलेगा सम्मान, पढ़ें आज का तुला राशिफल
-

Gold Rate Today: दिवाली के बाद सस्ता हो रहा है सोना! दिल्ली से मुंबई तक क्या है 22 कैरेट का गोल्ड का रेट
-

Premanand Maharaj की पदयात्रा का बदला मार्ग! अब इस रास्ते पर हो सकेंगे प्रेमानंद महाराज के दर्शन
-

Piyush Pandey: ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ का नारा देने वाले एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, पढ़ें सफरनामा
-

Piyush Pandey: क्या है पीयूष पांडे की मौत का कारण? बहन ईला अरुण ने खोला राज, क्या करती है पत्नी?
-

MP News: करोड़ों किसानों के लिए बड़ा अपडेट, सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिए खाते में कैसे आएंगे पैसे
-

ऐश्वर्या राय बच्चन की वो एक छोटी सी गलती, जिसकी वजह से छिन गया मिस यूनिवर्स का ताज
-

Jyoti Singh Viral Post: पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने लोगों से मांगी मदद, फैलाया आंचल और कही ऐसी बात
-

नीले ड्रम वाली कातिल मुस्कान को जेल में मिला नया पावरफुल भाई, तिलक लगाकर उतारी आरती
-

क्रिकेटर के घर छाया मातम, बेटी के निधन से टूटा परिवार! दर्द भरा पोस्ट वायरल