सरकार का बड़ा फैसला:नए साल में दफ्तर आते समय कारपूलिंग… इस उपाय से ट्रैफिक-प्रदूषण पर नकेल; जानिए नया अपडेट – Government Has Taken Big Decision To Reduce Pollution Carpooling Will Be Mandatory During Office Hours


Government has taken Big decision to reduce pollution Carpooling will be mandatory during office hours

delhi pollution
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का बोझ और हवा में बढ़ता प्रदूषण कम करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एक महीने के भीतर दिल्ली में राइड शेयरिंग सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए कारपूलिंग का नया फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा। 

Trending Videos

खासकर ऑफिस टाइम मे कारपूलिंग अनिवार्य रहेगा। पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने ओला, उबर, रैपिडो समेत प्रमुख टैक्सी एग्रीगेटर्स के साथ मीटिंग कर ये फैसला लिया हैं। 

पर्यावरण मंत्री ने सचिवालय प्रमुख टैक्सी, मोबिलिटी एग्रीगेटर्स और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसमें ट्रैफिक कम करने, साझा परिवहन को बढ़ावा देने और प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। 

 



Source link