Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
Tere
Naam
Sequel:
बॉलीवुड
की
क्लासिक
रोमांटिक
ड्रामा
फिल्मों
में
शुमार
सलमान
खान
की
‘तेरे
नाम’
(2003)
अब
एक
बार
फिर
चर्चा
में
है।
खबर
है
कि
22
साल
बाद
इस
फिल्म
का
सीक्वल
बनने
जा
रहा
है।
प्रोड्यसर
साजिद
नाडियाडवाला
इस
आइकॉनिक
फिल्म
को
दोबारा
जिंदा
करने
की
प्लानिंग
कर
रहे
हैं।
2003
में
रिलीज़
हुई
‘तेरे
नाम’
में
सलमान
खान
के
राधे
के
किरदार
ने
दर्शकों
को
भावुक
कर
दिया
था।
भूमिका
चावला
ने
उनकी
प्रेमिका
निर्जरा
की
भूमिका
निभाई
थी।
फिल्म
का
निर्देशन
दिवंगत
निर्देशक
सतीश
कौशिक
ने
किया
था।
इसकी
कहानी,
संवाद
और
संगीत
आज
भी
याद
किए
जाते
हैं।

साजिद
नाडियाडवाला
अधिकारों
की
कर
रहे
हैं
डील
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
साजिद
नाडियाडवाला
वर्तमान
में
‘तेरे
नाम’
के
फ्रेंचाइज़ी
अधिकार
खरीदने
की
प्रक्रिया
में
हैं।
ये
अधिकार
फिलहाल
मूल
निर्माता
सुनील
मनचंदा
और
मुकेश
तलरेजा
के
पास
हैं।
कानूनी
और
वित्तीय
प्रक्रिया
पूरी
होते
ही
साजिद
इस
प्रोजेक्ट
पर
आगे
बढ़ेंगे।
सलमान
की
वापसी
पर
चल
रही
चर्चा
सूत्रों
के
अनुसार,
साजिद
चाहते
हैं
कि
सलमान
खान
‘तेरे
नाम
2’
में
किसी
न
किसी
रूप
में
नजर
आएं।
हालांकि,
यह
तय
नहीं
है
कि
वह
मुख्य
भूमिका
निभाएंगे
या
फिल्म
में
किसी
अन्य
फॉर्मेट
में
दिखेंगे।
एक
नई
जोड़ी
को
भी
कहानी
में
जगह
दी
जा
सकती
है।
सूत्र
का
कहना
है,
“अभी
स्क्रिप्टिंग
शुरुआती
स्तर
पर
है।
सलमान
को
अभी
स्क्रिप्ट
या
अधिकारों
को
लेकर
कोई
आधिकारिक
प्रस्ताव
नहीं
दिया
गया
है।
वे
बिना
स्पष्ट
प्लान
के
किसी
प्रोजेक्ट
में
हां
नहीं
कहते।”
एक
भावनात्मक
विरासत
की
वापसी
निर्माता
इस
सीक्वल
को
एक
‘विरासत
की
पुनरावृत्ति’
के
रूप
में
देख
रहे
हैं,
जिसमें
पुरानी
यादों
को
आधुनिक
संवेदनाओं
के
साथ
जोड़ा
जाएगा।
साजिद
नाडियाडवाला
इस
फिल्म
के
बौद्धिक
संपदा
अधिकार
(IP)
को
भी
खुद
के
पास
रखना
चाहते
हैं
ताकि
रचनात्मक
नियंत्रण
बना
रहे।
सलमान
के
मौजूदा
प्रोजेक्ट्स
वर्तमान
में
सलमान
खान
‘बैटल
ऑफ
गलवान’
की
शूटिंग
में
व्यस्त
हैं,
जिसका
निर्देशन
अपूर्व
लाखिया
कर
रहे
हैं।
यह
फिल्म
गलवान
घाटी
में
भारत-चीन
संघर्ष
पर
आधारित
है।
इसके
साथ
ही
सलमान
‘बिग
बॉस
19’
में
भी
व्यस्त
हैं,
जहां
वे
‘वीकेंड
का
वार’
एपिसोड
को
होस्ट
कर
रहे
हैं।
-
वीकेंड का वार पर सलमान खान ने निकाली क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती की होशियारी, दी हिदायत
-
Gold Rate: धनतेरस से पहले सस्ता हो गया सोना, चांदी भी सस्ती, जान लीजिए आपके शहर में कितना कम हुआ गोल्ड रेट
-
Net Worth: तेजस्वी और तेजप्रताप में कौन है अमीर? किस भाई पर हैं ज्यादा केस, जानें दोनों लालू पुत्रों की कहानी
-
Pankaj Dheer की मौत के 48 घंटे बाद इस भाजपा नेत्री ने कही ऐसी बात, ‘द्रौपदी’ को लगा सदमा, हुई ऐसी हालत
-
Aaj Ka Rashifal: मिथुन को मिलेगा प्यार, तुला की चमकेगी किस्मत, जानें बाकी राशियों का हाल
-
Malala Yousafzai Love Story: ‘कभी नहीं सोचा था करूंगी निकाह’- सोच वाली मलाला कैसे बनी दुल्हन? कौन है पति?
-
CM कुर्सी पर कौन बैठेगा? अमित शाह ने कर दिया बड़ा खुलासा, कहा- ‘फैसला ये लोग करेंगे’! नीतीश की बढ़ी धड़कनें!
-
Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के चुनाव लड़ने पर मनोज तिवारी ने दी नसीहत, जो कहा वो आप भी सुनिए
-
Khesari Lal Yadav: बीवी की जगह खेसारी लाल यादव क्यों उतरे चुनावी रण में? लालू संग शेयर की तस्वीर, मचा बवाल
-
Bihar Chunav: टूट गया महागठबंधन! कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ इस सीट पर तेजस्वी यादव ने उतारें कैंडिडेट
-
नीतीश के मंत्री के साथ बड़ा ‘खेला’, 1 मिनट की देरी से नॉमिनेशन करने पहुंचे, प्रशासन ने लौटाया, अब क्या होगा?
-
Who is Harsh Sanghavi: कौन हैं गुजरात के नए डिप्टी CM हर्ष सांघवी? 8वीं पास नेता ने कैसे पलट दी पूरी राजनीति!