‘सलमान खान टेररिस्ट हैं? बालूचिस्तान विवाद पर पाकिस्तान सरकार ने दी सफाई, कहा- यह सनसनी फैलाने वाली खबर | Salman Khan Balochistan Controversy Pakistan government Clarification fake news in hindi


Entertainment

oi-Puja Yadav


Salman
Khan
Balochistan
Controversy:

पाकिस्तान
में
बॉलीवुड
सुपरस्टार
सलमान
खान
को
आतंकी
घोषित
किए
जाने
की
खबरों
ने
बीते
सप्ताह
सोशल
मीडिया
पर
सनसनी
मचा
दी
थी।
कई
भारतीय
और
अंतरराष्ट्रीय
मीडिया
रिपोर्ट्स
में
दावा
किया
गया
कि
सलमान
खान
को
पाकिस्तान
ने
अपने
“आतंकी
वॉचलिस्ट”
(Terror
Watchlist)
में
शामिल
कर
लिया
है,
क्योंकि
उन्होंने
सऊदी
अरब
में
एक
कार्यक्रम
के
दौरान
‘बलूचिस्तान’
को
पाकिस्तान
से
अलग
इकाई
के
रूप
में
संबोधित
किया
था।

अब
इस
पर
पाकिस्तान
सरकार
ने
आधिकारिक
सफाई
दी
है।
देश
के
सूचना
एवं
प्रसारण
मंत्रालय
(Ministry
of
Information
and
Broadcasting)
ने
इस
खबर
को
पूरी
तरह
फर्जी
और
अप्रमाणित
बताया
है।

salman-khan-balochistan-controversy-pakistan-government-clarification

पाकिस्तान
सरकार
ने
क्या
कहा?

रविवार
को
पाकिस्तान
के
सूचना
मंत्रालय
की
फैक्ट-चेकिंग
टीम
ने
अपने
आधिकारिक
एक्स
(ट्विटर)
हैंडल
से
एक
पोस्ट
शेयर
करते
हुए
इस
खबर
को
“Fake
News
Unverified”
बताया।
उस
पोस्ट
पर
जिसमें
सलमान
खान
को
आतंकी
बताया
गया
था
कि
बड़े
अक्षरों
में
‘Fake
News
/
Unverified’
का
स्टैम्प
लगा
था।

मंत्रालय
ने
कहा
“सलमान
खान
को
पाकिस्तान
के
आतंकवाद
विरोधी
कानून
(Anti-Terrorism
Act)
के
तहत
‘फोर्थ
शेड्यूल’
(Fourth
Schedule)
में
डाले
जाने
का
कोई
सबूत
नहीं
मिला
है।
ना
तो
किसी
सरकारी
गजट,
ना
गृह
मंत्रालय
और
ना
ही
NACTA
(नेशनल
काउंटर
टेररिज्म
अथॉरिटी)
की
सूची
में
उनका
नाम
है।”

पाकिस्तान
के
सूचना
मंत्रालय
ने
अपने
बयान
में
आगे
लिखा
था
कि
कोई
भी
आधिकारिक
सरकारी
बयान,
नोटिफिकेशन
या
दस्तावेज़
नहीं
है
जिससे
यह
साबित
हो
कि
सलमान
खान
को
आतंकवादी
सूची
में
डाला
गया
है।
सभी
खबरें
केवल
कुछ
भारतीय
मीडिया
रिपोर्ट्स
से
निकली
हैं,
जिनका
कोई
आधिकारिक
आधार
नहीं
है।
मंत्रालय
ने
यह
भी
कहा
सार्वजनिक
रूप
से
उपलब्ध
किसी
भी
रिपोर्ट
में
इस
दावे
की
पुष्टि
नहीं
होती।

यह
केवल
सनसनी
फैलाने
वाला
हेडलाइन
प्रतीत
होता
है,

कि
कोई
तथ्यात्मक
खबर।
पाकिस्तान
सरकार
ने
यह
भी
लिखा
कि
इस
तरह
की
खबरें
‘ऑप्टिक्स’
(optics)
यानी
मीडिया
प्रभाव
के
लिए
चलाई
जाती
हैं।
इनके
पीछे
सनसनी
फैलाने
का
उद्देश्य
हो
सकता
है,
ताकि
सोशल
मीडिया
पर
चर्चा
बढ़े।
सरकार
ने
साफ
किया
कि
सलमान
खान
के
खिलाफ
किसी
तरह
की
कानूनी
कार्रवाई
या
जांच
नहीं
चल
रही
है।

क्या
कहा
था
सलमान
खान
ने?

दरअसल,
विवाद
की
शुरुआत
तब
हुई
जब
सलमान
खान
ने
सऊदी
अरब
के
रियाद
में
आयोजित
Joy
Forum
2025
में
शाहरुख
खान
और
आमिर
खान
के
साथ
मंच
साझा
किया।
इस
दौरान
उन्होंने
कहा
-आज
अगर
आप
सऊदी
अरब
में
हिंदी
फिल्म
रिलीज
करते
हैं
तो
सुपरहिट
होगी।
तमिल,
तेलुगु
या
मलयालम
फिल्में
भी
यहां
सैकड़ों
करोड़
का
बिजनेस
करती
हैं
क्योंकि
यहां
हर
देश
के
लोग
काम
कर
रहे
हैं
बलूचिस्तान
के
लोग
हैं,
अफगानिस्तान
के
लोग
हैं,
पाकिस्तान
के
लोग
हैं,
सब
यहां
काम
कर
रहे
हैं।

सलमान
खान
के
इस
बयान
में
‘बलूचिस्तान
के
लोग’
कहने
पर
पाकिस्तान
के
कुछ
पत्रकारों
और
सोशल
मीडिया
यूजर्स
ने
आरोप
लगाया
कि
उन्होंने
बलूचिस्तान
को
‘अलग
देश’
की
तरह
प्रस्तुत
किया।
इसी
के
बाद
यह
अफवाह
फैली
कि
उन्हें
“टेरर
वॉचलिस्ट”
में
डाल
दिया
गया
है।

बलूचिस्तान:
पाकिस्तान
का
संवेदनशील
इलाका

बलूचिस्तान
पाकिस्तान
का
सबसे
बड़ा
प्रांत
है,
जो
देश
के
दक्षिण-पश्चिमी
हिस्से
में
स्थित
है।
यह
खैबर
पख्तूनख्वा,
पंजाब
और
सिंध
से
सटा
हुआ
है।
यह
इलाका
1947
से
ही
अलगाववादी
आंदोलनों
और
आत्मनिर्णय
की
मांगों
के
लिए
जाना
जाता
है।
1971
में
बांग्लादेश
बनने
के
बाद
बलूचिस्तान
में
आज़ादी
की
मांग
और
तेज
हो
गई।
मानवाधिकार
संगठनों
के
मुताबिक,2011
से
अब
तक
10,000
से
ज्यादा
बलूच
नागरिक
लापता
हुए
हैं।
एमनेस्टी
इंटरनेशनल
और
अन्य
संस्थाओं
ने
पाकिस्तान
पर
मानवाधिकार
उल्लंघन
और
संसाधनों
के
दोहन
का
आरोप
लगाया
है।

  • Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घरवालों से परेशान हुए कैप्टन मृदुल तिवारी, निकल गए आंसू

    Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घरवालों से परेशान हुए कैप्टन मृदुल तिवारी, निकल गए आंसू

  • Bigg Boss 19: दसवें हफ्ते में दिखेगा गौरव खन्ना का नया अवतार, घरवालों के साथ कुनिका को लगाई लताड़

    Bigg Boss 19: दसवें हफ्ते में दिखेगा गौरव खन्ना का नया अवतार, घरवालों के साथ कुनिका को लगाई लताड़

  • पठान और फाइटर के बाद अब इन फिल्मों में दमक बिखेरेंगी दीपिका पादुकोण, हजार करोड़ी डायेरक्टर का मिला साथ

    पठान और फाइटर के बाद अब इन फिल्मों में दमक बिखेरेंगी दीपिका पादुकोण, हजार करोड़ी डायेरक्टर का मिला साथ

  • Lata Mangeshkar:  'हमारे लिए दीदी सेनापति थी', सुरकोकिला को याद करके भावुक हुए ह्रदयनाथ मंगेशकर

    Lata Mangeshkar: ‘हमारे लिए दीदी सेनापति थी’, सुरकोकिला को याद करके भावुक हुए ह्रदयनाथ मंगेशकर

  • 'सतीश शाह की किडनी फेल नहीं हुई थी', सामने आई मौत की असली वजह, 'बेटे' राजेश का शॉकिंग खुलासा

    ‘सतीश शाह की किडनी फेल नहीं हुई थी’, सामने आई मौत की असली वजह, ‘बेटे’ राजेश का शॉकिंग खुलासा

  • Jay Bhanushali या Mahhi Vij कौन है ज्यादा अमीर? तलाक से पहले जानें किसके पास है कितनी दौलत?

    Jay Bhanushali या Mahhi Vij कौन है ज्यादा अमीर? तलाक से पहले जानें किसके पास है कितनी दौलत?

  • अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा के पास है कितनी दौलत? कौन से बिजनेस से होती है पैसों की बरसात?

    अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा के पास है कितनी दौलत? कौन से बिजनेस से होती है पैसों की बरसात?

  • सलमान खान ने फिर पेश की दोस्ती की मिसाल, 'बैटल ऑफ गलवान' में इस एक्टर को दिया काम!

    सलमान खान ने फिर पेश की दोस्ती की मिसाल, ‘बैटल ऑफ गलवान’ में इस एक्टर को दिया काम!

  • Ayushmann Khurrana ने दी अपने करियर की 5वीं 100 करोड़ी हिट, Thamma के साथ शुरू किया नया फ्रेंचाइजी!

    Ayushmann Khurrana ने दी अपने करियर की 5वीं 100 करोड़ी हिट, Thamma के साथ शुरू किया नया फ्रेंचाइजी!

  • Mouni Roy के रेस्तरां 'बदमाश' में 400 रुपए में मिलती है भेल, मेन्यू कार्ड मेन्यू देखकर पकड़ लेंगे माथा

    Mouni Roy के रेस्तरां ‘बदमाश’ में 400 रुपए में मिलती है भेल, मेन्यू कार्ड मेन्यू देखकर पकड़ लेंगे माथा

  • तलाक की खबर के बीच जय भानुशाली का ऐसा वीडियो आया सामने, माही विज के कमेंट ने मचा दी सनसनी

    तलाक की खबर के बीच जय भानुशाली का ऐसा वीडियो आया सामने, माही विज के कमेंट ने मचा दी सनसनी

  • Satish Shah की प्रेयर मीट में बेसुध थीं पत्नी मधु, आंखों में आंसू और दर्द से हुआ ऐसा हाल, वीडियो हुआ वायरल

    Satish Shah की प्रेयर मीट में बेसुध थीं पत्नी मधु, आंखों में आंसू और दर्द से हुआ ऐसा हाल, वीडियो हुआ वायरल

  • मां बनने के बाद ऐसा हो गया है परिणीति चोपड़ा का हाल, पापा राघव चड्ढा ने बता दी ऐसी बात

    मां बनने के बाद ऐसा हो गया है परिणीति चोपड़ा का हाल, पापा राघव चड्ढा ने बता दी ऐसी बात

  • जय भानुशाली और माही विज शादी के 14 साल बाद लेने जा रहे हैं तलाक? क्या हुआ कपल के साथ?

    जय भानुशाली और माही विज शादी के 14 साल बाद लेने जा रहे हैं तलाक? क्या हुआ कपल के साथ?

  •  संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर 'वध 2' की रिलीज डेट आई सामने, इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म

    संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर ‘वध 2’ की रिलीज डेट आई सामने, इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म



Source link

Leave a Comment