सीएम भगवंत मान की अकाल तख्त पर पेशी:नंगे पैर श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे, कुछ ही देर में देंगे स्पष्टीकरण – Cm Bhagwant Mann Summoned Sri Akal Takht Today All Update


मुख्यमंत्री भगवंत मान को आज श्री अकाल तख्त पर पेश होकर सिख पंथ से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर स्पष्टीकरण देना है। श्री अकाल तख्त के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने मान से कई अन्य विवादों पर भी जवाब मांगा है जिनमें गुरु की गोलक सिद्धांत के खिलाफ टिप्पणी, बरगाड़ी बेअदबी मामले में न्याय की देरी शामिल हैं। 


CM Bhagwant Mann summoned Sri Akal Takht today all update

नंगे पांव श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे सीएम मान
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


मुख्यमंत्री भगवंत मान श्री अकाल तख्त साहिब पर कुछ ही देर में अपना स्पष्टीकरण देंगे। मान नंगे पैर श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे। सीएम ने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। वे कुछ ही देर में जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज को अपना स्पष्टीकरण देंगे। जत्थेदार भी श्री अकाल तख्त पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री मान ने आज का पूरा दिन श्री अकाल तख्त साहिब को समर्पित किया है। 

Trending Videos



मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक सामान्य सिख की तरह नंगे पांव अकाल तख्त साहिब में पेश होंगे। साथ ही उन्होंने मांग की थी कि उनसे होने वाली पूरी पूछताछ और बातचीत का लाइव किया जाए, ताकि संगत को पूरी प्रक्रिया की जानकारी मिल सके। श्री अकाल तख्त की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री अमृतधारी सिख नहीं हैं, इसी कारण उन्हें अकाल तख्त की फसील पर नहीं बल्कि सचिवालय में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।

 



Source link