हरियाणा में निर्भया जैसी हैवानियत:चलती कार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता को सड़क पर फेंक कर भागे – Gang Misdeed With Woman In A Moving Car In Faridabad Accused Threw Her On Road


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार

Updated Tue, 30 Dec 2025 09:42 PM IST

देर रात पीड़िता ने अपनी बहन को कॉल कर इस बारे में बताया। बहन मौके पर पहुंची तो देखा कि पीड़िता बदहवास हालत में थी। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। बाद में हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया।


gang misdeed with woman in a moving car in Faridabad accused threw her on road

फरीदाबाद में चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म
– फोटो : adobe stock



विस्तार


हरियाणा के फरीदाबाद कोतवाली थाना इलाके में 28 साल की महिला को कार में लिफ्ट देकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मां से नाराज होकर घर से निकली महिला को कार सवार दो युवकों ने गंतव्य तक छोड़ने के बहाने कार में बैठाया। आरोप है कि दो घंटे से अधिक समय तक आरोपियों ने महिला को कार में फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर घुमाया। देर रात लगभग 3 बजे महिला को एसजीएम नगर स्थित मुल्ला होटल के पास चलती कार से फेंककर आरोपी कार भगा ले गए। महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos


 



Source link