‘हर हाल में वसूले जाएंगे 10 हजार’:दिल्ली में अब माफ नहीं होगा Puc चालान, Cm बोलीं- जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे – Puc Challans Will No Longer Be Waived In Delhi Cm Says We Go To Court If Needed


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार

Updated Mon, 22 Dec 2025 09:41 PM IST

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैध पीयूसी नहीं होने वाले वाहनों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना तय है, लेकिन अक्सर वाहन मालिक लोक अदालत के जरिए चालान कम करवा लेते हैं। इससे नियमों का डर खत्म हो जाता है और लोग अपने वाहन दुरुस्त कराने को गंभीर नहीं रहते। 


PUC challans will no longer be waived in Delhi CM says we go to court if needed

दिल्ली में अब नहीं माफ होगा पीयूसी चालान
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सख्त तेवर दिखाते हुए साफ कर दिया है कि अब नियम तोड़ने वालों को कोई राहत नहीं मिलेगी। बिना वैध पीयूसी के चलने वाले वाहनों के चालान किसी भी हालत में माफ नहीं होंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सख्त लहजे में कहा है कि सरकार जरूरत पड़ी तो अदालत का दरवाजा भी खटखटाएगी। साथ ही प्रदूषण कम करने के लिए ई-बस, ई-रिक्शा और डीटीसी रूटों को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं।

Trending Videos



Source link