हिमाचल प्रदेश में नए साल पर धमाका:नालागढ़ में पुलिस थाने के पास जोरदार ब्लास्ट; खिड़कियों के शीशे भी टूटे – Blast In Himachal Pradesh Powerful Blast Occurred Near Police Station In Nalagarh Window Panes Were Shattered
{“_id”:”69562f3d2c086b149009a252″,”slug”:”blast-in-himachal-pradesh-powerful-blast-occurred-near-police-station-in-nalagarh-window-panes-were-shattered-2026-01-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिमाचल प्रदेश में नए साल पर धमाका: नालागढ़ में पुलिस थाने के पास जोरदार ब्लास्ट; खिड़कियों के शीशे भी टूटे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नालागढ़ के पुलिस थाने के समीप वीरवार सुबह जोरदार धमका हुआ। इससे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। धमाके के साथ पुलिस थाना नालागढ़ के आईओ कमरे, पूर्व सैनिक लीग व साथ लगती मार्केट की दुकानों के शीशे का कांच टूट गए। सूचना मिलते ही एसपी बद्दी विनोद धीमान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही फॉरेंसिंग टीम भी बुलाई गई, जिन्होंने मौके से कई सैंपल लिए हैं। अभी तक धमाका किससे हुआ इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका वीरवार सुबह 9:40 बजे हुआ। पुलिस थाना के साथ एक पैदल रास्ता नीचे बाजार की ओर जाता है। जिसमें यह धमाका हुआ। हालांकि धमाके से कोई कोई जानी नुकसान हुआ, मगर लोग इससे सहम गए। आईओ के कमरे के साथ साथ करीब 40 मीटर की दूरी पर पूर्व सैनिक लीग की कैंटीन की खिड़कियों के शीशे टूट गए। थाने के आईओ रूम के साथ पगडंडी पर गहरा गड्ढा पड़ गया। यहां पर 35 से 40 मीटर दूर तक इस धमाके का असर दिखा। धमाका कैसे हुआ उसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया। पुलिस इसकी जांच कर रही है।