2026 में दुनिया में कहां-कब चुनाव?:बांग्लादेश से लेकर नेपाल-us तक, 2026 में भारत की नजर में रहेंगे ये देश – New Year 2026 Know Election Schedule World And Important Polls India Perspective Bangladesh Nepal Us Midterms
{“_id”:”6955f9455dcfd1457e0e116a”,”slug”:”new-year-2026-know-election-schedule-world-and-important-polls-india-perspective-bangladesh-nepal-us-midterms-2026-01-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”2026 में दुनिया में कहां-कब चुनाव?: बांग्लादेश से लेकर नेपाल-US तक, 2026 में भारत की नजर में रहेंगे ये देश”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
2026 में दुनिया के 10 बड़े चुनाव। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साल 2025 अपने अंतिम दिनों में है। अगर इस साल का ब्योरा निकाला जाए तो सामने आता है कि 70 देशों में लोगों ने अपने घरों से निकलकर नेतृत्व चुनने के लिए मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इनमें कई चुनावों के नतीजे उम्मीद के तहत ही रहे। जैसे जर्मनी में क्रिश्चियन डेमोक्रेट पार्टी (सीडीपी) के नेता फ्रेडरिक मेर्ज की जीत हो या ट्रंप के प्रभाव से बदले हालात के बीच ग्रीनलैंड में डेमोक्रेटिक पार्टी की विजय। हालांकि, कुछ चुनावों ने दुनिया को चौंकाया। इनमें कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के चुनाव प्रमुख रहे। कनाडा में तो डोनाल्ड ट्रंप के धमकाने वाले रवैये का असर ऐसा रहा कि अमेरिका से करीबी रिश्ते रखने की समर्थक दक्षिणपंथी कंजर्वेटिव पार्टी को हार मिली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में एंथनी अल्बनीज के नेतृत्व में लेबर पार्टी को चौंकाने वाली जीत दिलाई।
Trending Videos
माना जा रहा है कि अब 2026 के चुनाव भी कुछ इसी तरह चौंकाने वाले रह सकते हैं। खासकर ट्रंप के आने के बाद से जिस तरह स्थितियां बदली हैं, उन्हें देखते हुए भारत में भी अब वैश्विक चुनावों को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है। 2026 वह साल है, जब भारत के पड़ोस में भी कुछ अहम चुनाव तय हैं।