Business Roundup Business News Today Share Market Sovereign Ratings Gst Reforms Rbi And Economy News – Amar Ujala Hindi News Live



भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़ी कई खबरें शुक्रवार को कारोबार जगत की सुर्खियां बनी। जापानी एजेंसी R&I ने भारत की विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग बढ़ाकर देश की मजबूती पर भरोसा जताया। दूसरी ओर, लगातार तीन दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, अदाणी समूह के शेयरों में उछाल दिखा। एक रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन से वैश्विक अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान की चेतावनी दी गई है। जीएसटी सुधारों से ट्रैक्टर सस्ते होंगे और देश के एमएसएमई क्षेत्र को राहत की खबर भी आई। आइए बिजनेस राउंडअप में इन खबरों पर विस्तार से एक नजर डालें।

loader




Business Roundup Business News Today Share Market Sovereign Ratings GST Reforms RBI and Economy News

बिजनेस राउंडअप
– फोटो : amarujala.com


जापानी एजेंसी ने भारत की विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग रेटिंग बढ़ाई

जापान की रेटिंग एंड इन्वेस्टमेंट इन्फॉर्मेशन आईएनसी (आर एंड आई) ने शुक्रवार को भारत की विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग को स्थिर दृष्टिकोण के साथ बीबीबी से बीबीबी+ कर दिया।इसका मतलब आसान भाषा में यह है कि किसी देश या कंपनी की विदेशी मुद्रा (जैसे डॉलर, यूरो आदि) में कर्ज चुकाने की क्षमता का अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियां कैसे आकलन करती हैं? एजेंसी ने मजबूत घरेलू मांग, राजकोषीय अनुशासन और बेहतर बाहरी स्थिरता का हवाला देते हुए देश की विदेशी मुद्रा अल्पकालिक ऋण रेटिंग को ए-2 पर बरकरार रखा। पूरी खबर यहां पढ़ें


Business Roundup Business News Today Share Market Sovereign Ratings GST Reforms RBI and Economy News

शेयर मार्केट
– फोटो : amarujala.com


हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में गिरावट

शुक्रवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से तीन दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 387.73 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 82,626.23 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 96.55 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 25,327.05 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार का पूरा हाल यहां जानें


Business Roundup Business News Today Share Market Sovereign Ratings GST Reforms RBI and Economy News

शेयर मार्केट ओपनिंग
– फोटो : amarujala.com


बिकवाली के साथ हुई बाजार की शुरुआत

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरवाट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 264.36 अंकों की कमजोरी के साथ 82,749.60 पर आ गया, जबकि निफ्टी 65 अंकों की गिरावट के साथ 25,358.60 पर कारोबार कर रहा था। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और निवेशकों की सतर्क रणनीति के चलते शुरुआती सत्र में बिकवाली देखने को मिली। अदाणी समूह के शेयर में शुक्रवार को जबरदस्त छलांग देखने को मिला। सेबी द्वारा हिंडनबर्ग मामले में क्लीन चिट दिए जाने के बाद अदाणी समूह के शेयर में बड़ा उछाल देखा गया है। अदाणी टोटल गैस के शेयर 13.27% बढ़कर 687.35 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अदाणी पावर 9% की बढ़त के साथ 686.95 रुपये पर पहुंच गया, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 5.45% और अदाणी एंटरप्राइजेज में 5.23% की तेजी दर्ज हुई। पूरी खबर यहां पढ़ें


Business Roundup Business News Today Share Market Sovereign Ratings GST Reforms RBI and Economy News

जलवायु परिवर्तन
– फोटो : amarujala.com


जलवायु परिवर्तन के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था को 131 लाख करोड़ रुपये की क्षति

जलवायु परिवर्तन के कारण अगले 25 वर्षों में वैश्विक अर्थव्यवस्था को कम-से-कम 1.5 लाख करोड़ डॉलर (करीब 131 लाख करोड़ रुपये से अधिक) का नुकसान उठाना पड़ सकता है। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में खाद्य एवं कृषि, ढांचागत परिवेश निर्माण, स्वास्थ्य एवं देखभाल और बीमा क्षेत्रों पर जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल असर के आकलन के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है। अध्ययन में कंपनियों से अपने कार्यबल की सेहत पर प्राथमिकता के साथ ध्यान देने, परिचालन में लचीलापन लाने और उत्पादकता सुरक्षा के लिए तात्कालिक तौर पर उपयुक्त कदम उठाने का आह्वान किया गया है ताकि जलवायु अनुकूलन का प्रबंधन किया जा सके। जलवायु परिवर्तन के अर्थव्यवस्था पर असर से जुड़ी यह अहम खबर यहां पढ़ें




Source link

Leave a Comment