Entertainment
oi-Purnima Acharya
Asrani
Last
Wish:
हिंदी
सिनेमा
के
दिग्गज
एक्टर
और
कॉमेडियन
गोवर्धन
असरानी
जिन्हें
लोग
असरानी
के
नाम
से
ही
जानते
थे,
का
निधन
हो
गया
है।
हालांकि
इसकी
खबर
तब
सामने
आई
जब
उनका
अंतिम
संस्कार
हो
गया।
दिग्गज
एक्टर
और
कॉमेडियन
असरानी
की
मौत
असरानी
के
मैनेजर
बाबूभाई
थिबा
ने
एक्टर
के
मौत
की
पुष्टि
करते
हुए
बताया
कि
गत
20
अक्टूबर
2025
को
उन्होंने
मुंबई
के
जुहू
स्थित
भारतीय
आरोग्य
निधि
अस्पताल
में
अंतिम
सांस
ली।

सांस
संबंधी
समस्याओं
से
जूझ
रहे
थे
असरानी
मैनेजर
के
बयान
के
अनुसार
84
साल
के
असरानी
पिछले
कुछ
दिनों
से
सांस
संबंधी
समस्याओं
से
जूझ
रहे
थे।
मैनेजर
ने
बताया-
असरानी
अस्वस्थ
चल
रहे
थे।
सांस
लेने
में
दिक्कत
के
चलते
उन्हें
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
था।
जांच
में
पता
चला
था
कि
उनके
फेफड़ों
में
पानी
भर
गया
था।
आखिरकार
उन्होंने
इस
दुनिया
को
हमेशा
के
लिए
अलविदा
कह
दिया।
क्या
थी
असरानी
की
आखिरी
इच्छा?
-असरानी
ने
अपनी
आखिरी
इच्छा
भी
पत्नी
मंजू
को
बताई
थी
और
उसी
के
हिसाब
से
एक्टर
का
अंतिम
संस्कार
भी
बेहद
शांति
और
गुपचुप
तरीके
से
कर
दिया
गया।
पत्नी
मंजू
ने
बताया
कि
असरानी
ने
उन्हें
पहले
ही
कह
दिया
था
कि
वह
चुपचाप
चले
जाना
चाहते
हैं।
-असरानी
की
पत्नी
मंजू
ने
खुलासा
किया
है
कि
उनके
पति
नहीं
चाहते
थे
कि
उनकी
मौत
की
खबर
से
कोई
शोर
या
हलचल
मचे।
मंजू
ने
बताया-
असरानी
ने
मुझसे
कहा
था
कि
उनकी
मौत
की
खबर
किसी
को
न
दी
जाए।
मंजू
ने
कहा-
असरानी
ने
मुझसे
कहा
था
ध्यान
रखना
मैं
चुपचाप
चला
जाऊं।
-मंजू
ने
आगे
कहा-
असरानी
नहीं
चाहते
थे
कि
उनकी
वजह
से
किसी
का
त्योहार
खराब
हो
या
कोई
हलचल
मचे।
इसी
इच्छा
का
सम्मान
करते
हुए
परिवार
ने
बेहद
सादगी
से
और
बिना
किसी
सार्वजनिक
घोषणा
के
उनका
अंतिम
संस्कार
कर
दिया।
कौन
हैं
असरानी
की
पत्नी
मंजू?
-असरानी
से
शादी
से
पहले
मंजू
का
नाम
मंजू
बंसल
था।
मंजू
बंसल
70
के
दशक
की
जानी-मानी
एक्ट्रेस
रही
हैं।
उन्होंने
असरानी
के
साथ
कई
फिल्में
कीं।
वह
80
के
दशक
तक
फिल्मों
में
एक्टिव
रहीं
और
फिर
एक्टिंग
से
दूरी
बना
ली।
सिर्फ
एक्टिंग
ही
नहीं,
बल्कि
मंजू
पब्लिक
की
नजरों
से
भी
दूर
ही
रही
हैं।
-असरानी
और
मंजू
ने
शादी
के
बाद
‘चांदी
सोना’,
‘तपस्या’,
‘जान-ए-बहार’,
‘जुर्माना’,
‘नालायक’,
‘सरकारी
मेहमान’
और
‘चोर
सिपाही’
जैसी
फिल्मों
में
साथ
काम
किया
था।
-असरानी
और
मंजू
बसंल
डायरेक्टर
भी
रहे
हैं।
नब्बे
के
दशक
में
मंजू
बंसल
यानी
मंजू
असरानी
ने
कुछ
फिल्में
डायरेक्ट
भी
की
थीं।
हालांकि,
बाद
में
उन्होंने
फिल्मों
से
दूरी
बना
ली
थी।
क्यों
नहीं
है
असरानी
की
कोई
औलाद?
असरानी
के
जाने
के
बाद
परिवार
में
अब
सिर्फ
पत्नी,
बहन
और
भतीजा
बचे
हैं।
असरानी
और
मंजू
की
अपनी
कोई
संतान
नहीं
थी।
एक
पुराने
इंटरव्यू
में
असरानी
ने
बताया
था
कि
वो
और
उनकी
पत्नी
शादी
के
बाद
काम
में
इतना
उलझ
गए
थे
कि
उन्हें
परिवार
बढ़ाने
या
बच्चा
पैदा
करने
के
बारे
में
ध्यान
ही
नहीं
रहा
था।
उन्होंने
इस
बात
को
भी
मजाक
के
लहजे
में
कहा
था।
-

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर गूंजी किलकारी, दिवाली के पहले घर में आया नन्हा मेहमान
-

Asrani Funeral: बिना बताए क्यों हुआ असरानी का अंतिम संस्कार? क्यों छिपाई गई मौत की खबर? पत्नी ने खोला राज
-

Asrani Death Reason: ये है असरानी के मौत की असली वजह, इस बीमारी ने ली जान, मैनेजर ने सामने रखा ऐसा सच
-

RIP Asrani: “हम अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर हैं”, भारतीय सिनेमा की सांस्कृतिक याद बन चुके असरानी
-

Sunny Deol: ‘गदर’ से ‘गबरू’ बने सनी देओल, 68 की उम्र में ऐसे छापते हैं पैसे, जानें कितनी है दौलत
-

Most Popular Stars List: साउथ के कलाकारों ने मारी बाजी, सलमान-शाहरुख ने बचाई बॉलीवुड की नाक
-

सलमान खान के इस बयान से पाकिस्तान में भड़की आग! बलूचिस्तान को लेकर क्या कहा दबंग स्टार ने?
-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेतावनी के बाद सलमान खान पर लगा ऐसा आरोप, इस एक्ट्रेस का बर्बाद किया करियर?
-

RJD Candidate List: राजद की पहली ऑफिशियल लिस्ट जारी, 52 कैंडिडेट्स में किस समाज के कितने लोग?
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 19 Oct: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

Choti Diwali 2025 : ‘दीप जलें और दिल मुस्कुराए’, अपनों को भेजें खास संदेश
-

Diwali Rangoli 2025: इन तरीकों से बनाएं रंगोली, लक्ष्मी मैया कभी नहीं छोड़ेंगी घर का आंगन, कारण भी जानिए
-

RJD-Congress List 2025: RJD-कांग्रेस की जातीय रणनीति! कितने यादव, मुस्लिम और ब्राह्मण को मिला टिकट, पूरी लिस्ट
-

Jyoti Singh: ‘मैं पीड़ित नारी’, चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति! इस सीट से करेंगी नामांकन?
-

PM Kisan 21st Installment: छोटी नहीं बड़ी दिवाली पर आएंगे पीएम किसान के पैसे? 21वीं किस्त पर क्या है नया अपडेट