Entertainment
oi-Divyansh Rastogi
Rishabh
Tandon
Love
Story:
सिंगर,
अभिनेता
और
संगीतकार
ऋषभ
टंडन
(उर्फ
फकीर)
का
21
अक्टूबर
को
दिल्ली
में
दिल
का
दौरा
पड़ने
से
अचानक
निधन
हो
गया।
30
साल
की
उम्र
में
उनका
जाना
संगीत
और
मनोरंजन
जगत
के
लिए
बड़ा
झटका
है।
अपने
परिवार
के
साथ
दिवाली
मनाने
दिल्ली
आए
ऋषभ
की
प्रेम
कहानी
उनकी
रूसी
पत्नी
ओलेस्या
नेडोबेगोवा
के
साथ
सुर्खियों
में
रही।
उज्बेकिस्तान
की
एक
शूटिंग
के
दौरान
संयोग
से
हुई
मुलाकात
प्यार
में
बदली
और
2019
में
शादी
तक
पहुंची।
सारा
खान
के
साथ
उनकी
अफवाहों
ने
भी
खूब
चर्चा
बटोरी।
आइए,
जानें
ऋषभ
की
पत्नी,
पहली
मुलाकात,
बच्चे,
और
उनकी
जिंदगी
की
अनकही
कहानी…

Who
Is
Rishabh
Tandon
Wife
Olesya
Nedobegova:
कौन
है
ऋषभ
की
Russian
पत्नी?
ऋषभ
टंडन
ने
2019
में
रूसी
(Russian)
मूल
की
ओलेस्या
नेडोबेगोवा
से
शादी
की।
ओलेस्या
उज्बेकिस्तान
में
रहने
वाली
लाइन
प्रोड्यूसर
हैं,
जिन्होंने
ऋषभ
की
डिजिटल
सीरीज
फकीर
–
लिविंग
लिमिटलेस
में
काम
किया।
शादी
के
बाद
ओलेस्या
मुंबई
में
ऋषभ
के
साथ
रहती
थीं
और
उनके
म्यूजिक
वीडियोज
में
भी
नजर
आईं।
टाइम्स
ऑफ
इंडिया
की
एक
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
‘ओलेस्या
के
साथ
जिंदगी
रोमांचक
है।
भाषा
और
संस्कृति
की
दीवारें
हमारी
प्रेम
भाषा
ने
तोड़
दीं।
हमारा
स्नेह
हमें
गहरे
जोड़ता
है।’
निधन
के
बाद
ओलेस्या
ने
X
पर
लिखा,
‘ऋषभ
मेरी
ताकत
थे।
उनका
प्यार
हमेशा
मेरे
साथ
है।’
दंपति
का
मुंबई
का
घर
पेट्स
बिल्लियों,
डॉग्स,
और
पक्षियों
से
गुलजार
था।
Rishabh
Tandon
Olesya
Nedobegova
First
Meeting:
कैसे-कहां
हुई
थी
पहली
मुलाकात?
ऋषभ
और
ओलेस्या
की
पहली
मुलाकात
2018
में
उज्बेकिस्तान
(Uzbekistan)
में
हुई।
ऋषभ
अपनी
डिजिटल
सीरीज
की
शूटिंग
के
लिए
वहां
थे,
जहां
ओलेस्या
प्रोड्यूसर
थीं।
एक
इंटरव्यू
में
ऋषभ
ने
बताया
था,
‘यह
संयोग
था।
मैंने
उस
दिन
ओलेस्या
से
बात
नहीं
की,
लेकिन
जब
मैं
उज्बेकिस्तान
छोड़ने
वाला
था,
तब
हमारी
नजरें
मिलीं।’
यह
मुलाकात
दोस्ती
में
बदली,
और
संगीत
व
कला
के
प्रति
साझा
जुनून
ने
प्यार
को
जन्म
दिया।
उनकी
संगीत
सीरीज
इश्क
फकीराना
–
मेरी
इश्क
की
कहानी
(2025)
में
इस
प्रेम
की
झलक
दिखी,
जो
वैलेंटाइन
डे
पर
रिलीज
हुई।
Rishabh
Tandon
Kids:
कितने
बच्चे?
ऋषभ
और
ओलेस्या
की
कोई
संतान
नहीं
थी।
उनके
परिवार
में
पालतू
जानवर
(बिल्लियां,
कुत्ते,
पक्षी)
ही
उनके
बच्चे
थे।
ऋषभ
ने
इंस्टाग्राम
पर
लिखा
था,
‘हमारा
परिवार
ओलेस्या
और
हमारे
पेट्स
हैं।’
उनकी
मृत्यु
के
बाद
ओलेस्या
ने
कहा,
‘हमारे
बच्चे
नहीं
थे,
लेकिन
प्यार
और
जानवरों
ने
हमें
पूरा
किया।’
Rishabh
Tandon
Sara
Khan
Affair
Fact
Check:
सारा
खान
से
अफवाहें-
वायरल
तस्वीर
का
सच
2019
से
पहले
ऋषभ
का
नाम
टीवी
स्टार
सारा
खान
के
साथ
जुड़ा।
सारा
की
सिंदूर
वाली
तस्वीर
वायरल
हुई,
जिससे
शादी
की
अफवाहें
उड़ीं।
सारा
ने
न्यूज18
को
बताया
था,
“ऋषभ
और
मेरा
रिश्ता
था,
लेकिन
शादी
की
बात
गलत
थी।”
यह
अफवाहें
ओलेस्या
से
शादी
के
बाद
खत्म
हुईं।
Who
Was
Rishabh
Tandon:
कौन
है
ऋषभ
टंडन?
एक
फकीर
की
यात्रा
ऋषभ
(जन्म:
1995,
मुंबई)
गायक,
अभिनेता,
और
संगीतकार
थे।
उनके
प्रोजेक्ट्स
रश्ना:
द
रे
ऑफ
लाइट
(2017)
और
फकीर
–
लिविंग
लिमिटलेस
(2017)
को
सराहा
गया।
2025
में
इश्क
फकीराना
रिलीज
हुई।
2010-2020
तक
उन्होंने
परिवार
और
पिता
के
बिजनेस
के
लिए
संगीत
से
ब्रेक
लिया।
2020
में
वापसी
की,
और
2025
में
कई
गाने
अप्रकाशित
छूट
गए।
उनके
इंस्टाग्राम
बायो
में
लिखा
था,
“शिव
की
ऊर्जा
से
ओतप्रोत
गायक।”
जानवरों
के
प्रति
उनका
प्रेम
मशहूर
था।
Rishabh
Tandon
Death
Reason:
ऋषभ
टंडन
की
मौत
की
वजह?
21
अक्टूबर
की
रात
दिल्ली
में
हार्ट
अटैक
से
ऋषभ
का
निधन
हुआ।
वे
परिवार
से
मिलने
आए
थे।
वायरल
भयानी
ने
इंस्टाग्राम
पर
पुष्टि
की।
अंतिम
संस्कार
दिल्ली
में
हुआ।
X
पर
प्रशंसकों
ने
लिखा,
“ऋषभ
का
संगीत
अमर
रहेगा।”
ऋषभ
और
ओलेस्या
की
प्रेम
कहानी
संस्कृतियों
को
जोड़ने
वाली
मिसाल
है।
उनका
संगीत
और
पशु
प्रेम
उनकी
आत्मा
को
दर्शाता
है।
ओलेस्या
और
प्रशंसकों
के
लिए
यह
अपूरणीय
क्षति
है।
ये
भी
पढ़ें-
Rishabh
Tandon
Death:
बॉलीवुड
में
फिर
पसरा
मातम,
फेमस
एक्टर-सिंगर
ऋषभ
टंडन
की
मौत,
जानें
कैसे
गई
जान
-

किस धर्म और जाति से ताल्लुक रखते थे असरानी? असली नाम जान उड़ जाएंगे होश
-

Asrani Love Story: ‘नमक हराम’ ने दिल पर लगवाया ‘जुर्माना’! ‘सरकारी मेहमान’ मंजू कैसे बनीं पत्नी? बच्चे कितने?
-

Asrani Education: गणित में फेल, फिर असरानी ने कैसे पार किया 350 का आंकड़ा? बने कॉमेडी किंग, कितने पढ़े-लिखे?
-

Asrani Net Worth: अपने पीछे करोड़ों रुपये की संपत्ति छोड़ गए ‘जेलर’ असरानी, जानिए नेटवर्थ और कार कलेक्शन
-

किस धर्म और जाति से ताल्लुक रखते थे असरानी? असली नाम जान उड़ जाएंगे होश
-

MP News: 15 लाख कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिलेगी बड़ी सौगात, मोहन सरकार बदलेंगी ये नियम- जानिए कैसे
-

नहीं रहे असरानी, इस सीरीज में कुछ दिन पहले ही आए नजर, आखिर अचानक क्या हुआ कि चली गई जान?
-

Asrani Funeral: बिना बताए क्यों हुआ असरानी का अंतिम संस्कार? क्यों छिपाई गई मौत की खबर? पत्नी ने खोला राज
-

Asrani Last Message: मौत से 6 घंटे पहले असरानी ने इंस्टाग्राम पर लिखी थी ऐसी बात, फिर बुझ गईं आखें
-

Mumbai weather: मुंबई में क्यों पड़ रही तेज गर्मी? AQI 300 के पार, IMD ने जारी किया अलर्ट
-

Asrani Death Reason: ये है असरानी के मौत की असली वजह, इस बीमारी ने ली जान, मैनेजर ने सामने रखा ऐसा सच
-

Asrani Love Story: ‘नमक हराम’ ने दिल पर लगवाया ‘जुर्माना’! ‘सरकारी मेहमान’ मंजू कैसे बनीं पत्नी? बच्चे कितने?