Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
कलर्स
टीवी
का
पॉपुलर
रियलिटी
शो
‘बिग
बॉस
19’
लगातार
नए
ट्विस्ट
और
टर्न्स
से
दर्शकों
का
ध्यान
खींच
रहा
है।
शो
के
ताज़ा
प्रोमो
में
अमाल
मलिक
और
तान्या
मित्तल
के
बीच
जबरदस्त
झगड़ा
देखने
को
मिला।
प्रोमो
की
शुरुआत
में
अमाल
किचन
एरिया
में
तान्या
से
कहते
हैं,
“हम
तो
घुसेंगे,
तू
क्या
कर
लेगी।
आज
भिड़कर
दिखा।”
अमाल
ने
आगे
तंज
कसा
कि
तान्या
खुश
है
क्योंकि
पूरा
“वीकेंड
का
वार”
उसी
पर
केंद्रित
रहा।

अमाल
ने
व्यंग्य
करते
हुए
कहा
कि
तान्या
अब
सलमान
खान
से
कहेगी
कि
घर
की
कहानी
उसी
के
इर्द-गिर्द
घूम
रही
है।
दिलचस्प
बात
यह
रही
कि
तान्या
ने
अमाल
की
बातों
पर
कोई
प्रतिक्रिया
नहीं
दी
और
चुपचाप
वहां
से
चली
गईं।
फरहाना
और
नीलम
के
झगड़े
से
बिगड़ा
समीकरण
अमाल
और
तान्या
के
रिश्ते
में
यह
दरार
फरहाना
भट्ट
और
नीलम
गिरी
के
विवाद
के
बाद
आई।
नीलम
को
यह
पसंद
नहीं
आया
कि
तान्या
उनकी
प्रतिद्वंद्वी
फरहाना
से
बात
कर
रही
थीं।
इस
पर
अमाल
ने
नीलम
का
पक्ष
लेते
हुए
कहा,
“अगर
तान्या
अपनी
दोस्त
की
नहीं
हो
सकी,
तो
हमारी
क्या
होगी।”
इसके
बाद
अमाल
और
उनके
ग्रुप
ने
तान्या
को
बॉयकॉट
कर
दिया।
फैंस
का
कहना
है
कि
आखिरकार
अमाल
को
तान्या
का
असली
चेहरा
नजर
आ
गया।
प्रणित
मोरे
ने
किया
माहौल
हल्का
तनावपूर्ण
माहौल
के
बीच
प्रणित
मोरे
ने
घर
में
एक
मजेदार
स्टैंडअप
कॉमेडी
शो
रखा।
इसमें
उन्होंने
घरवालों
की
हरकतों
पर
हल्का-फुल्का
मजाक
किया।
उन्होंने
फरहाना
भट्ट
की
आदत
पर
चुटकी
ली
कि
वह
झगड़े
में
भी
लोगों
को
“जी”
कहकर
संबोधित
करती
हैं।
वहीं,
अशनूर
कौर
का
मजाक
उड़ाया
कि
वह
मृदुल
को
सबसे
छोटा
मानती
हैं,
जबकि
उनकी
खुद
की
उम्र
केवल
21
साल
है।
नॉमिनेशन
और
एलिमिनेशन
इस
हफ्ते
घर
से
बेघर
होने
के
लिए
गौरव
खन्ना,
प्रणित
मोरे,
बसीर
अली
और
नेहल
चुडासमा
नॉमिनेट
हुए
हैं।
अब
देखना
होगा
कि
दर्शकों
का
फैसला
किसके
पक्ष
में
जाता
है
और
कौन
बाहर
का
रास्ता
देखता
है।
-

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान ने लगाए मेकर्स पर गंभीर आरोप, सलमान खान के शो के बारे में लिखी ऐसी बात
-

क्यों सलमान खान संग हुई लड़ाई को लेकर चुप रहीं ऐश्वर्या राय? क्यों डर गई थीं एक्ट्रेस? 23 साल बाद खुला ऐसा राज
-

Salman Khan-Sanjay Dutt से लेकर कसाब तक, LIST में 11 मशहूर कैदी, अब 13,000 करोड़ का घोटालेबाज नया मेहमान होगा
-

Aaj Ka Mesh Rashifal: लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखें, पढ़ें आज का मेष राशिफल
-

Aaj Ka Dhanu Rashifal: आज मिलेगा मेहनत का फल, काम में मिलेगी सफलता, पढ़ें आज का धनु राशिफल
-

Aaj Ka Singh Rashifal: अपनों से हो सकता है मन-मुटाव, रखें क्रोध पर काबू, पढ़ें आज का सिंह राशिफल
-

Asrani Secrets: असरानी की जिंदगी से जुड़े 8 गहरे राज, जिनके बारे में नहीं जानते आप, सामने आया ऐसा सच
-

Rishabh Tandon Last Post: मौत से 11 दिन पहले ऋषभ टंडन की पत्नी ने शेयर किया था ऐसा पोस्ट, वीडियो में क्या दिखा
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 23 Oct: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

सुशांत सिंह राजपूत के मरने से 6 दिन पहले क्यों चली गई थी रिया चक्रवर्ती? CBI की रिपोर्ट में 5 बड़े खुलासे
-

Gold Rate Today: भाई दूज पर सोना हो गया सस्ता, 10 बड़े शहरों में क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट?
-

Premanand Maharaj के पेट में असहनीय दर्द! CT स्कैन में क्या निकला? मुस्लिमों ने दरगाह पर चढ़ाई चादर