Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
Spirit
Plot
Revealed:
साउथ
सुपरस्टार
प्रभास
ने
23
अक्टूबर
को
अपना
जन्मदिन
मनाया।
इस
दिन
उनकी
कई
फिल्मों
की
रिलीज
डेट
अनाउंस
हुई।
इस
फेहरिस्त
में
उनकी
फिल्म
‘स्पिरिट’
से
जुड़ी
बड़ी
अपडेट
सामने
आई
है।
फिल्म
के
निर्देशक
संदीप
रेड्डी
वांगा
ने
प्रशंसकों
को
सरप्राइज़
देते
हुए
फिल्म
की
पहली
साउंड
स्टोरी
जारी
की।
इस
अनोखी
प्रस्तुति
ने
दर्शकों
के
बीच
रोमांच
बढ़ा
दिया
और
कहानी
की
झलक
भी
पेश
की।

साउंड
स्टोरी
में
प्रभास
और
प्रकाश
राज
के
बीच
एक
तनावपूर्ण
जेल
दृश्य
दिखाया
गया
है।
प्रकाश
राज
एक
सख्त
जेल
अधीक्षक
की
भूमिका
में
हैं,
जो
दुनिया
को
केवल
“खाकी
या
कैदी”
के
रूप
में
देखते
हैं।
वहीं
प्रभास
एक
बर्खास्त
आईपीएस
अधिकारी
की
भूमिका
निभा
रहे
हैं,
जो
कदाचार
के
आरोपों
के
बाद
जेल
पहुँचता
है।
जेल
में
दोनों
के
बीच
की
भिड़ंत
फिल्म
के
मुख्य
कथानक
की
नींव
रखती
है।
स्पिरिट
की
ऑफिशियल
अनाउंसमेंट
कहानी
न्याय
की
खोज
पर
आधारित
‘स्पिरिट’
की
कहानी
एक
ऐसे
पुलिस
अधिकारी
के
इर्द-गिर्द
घूमती
है,
जो
एक
वैश्विक
अपराध
सिंडिकेट
को
खत्म
करने
के
मिशन
पर
निकलता
है।
अपने
खोए
हुए
सम्मान
को
पाने
के
लिए
वह
किसी
भी
हद
तक
जाने
को
तैयार
है।
पहले
से
जारी
फिल्म
के
सारांश
में
बताया
गया
था
कि
यह
“एक
अपमानित
पुलिसकर्मी
की
निर्दयी
यात्रा”
है,
जो
अपने
न्याय
की
लड़ाई
में
सबकुछ
दांव
पर
लगा
देता
है।
शानदार
स्टारकास्ट
और
भव्य
प्रोडक्शन
टी-सीरीज़
और
भद्रकाली
पिक्चर्स
के
बैनर
तले
बन
रही
‘स्पिरिट’
एक
अंतरराष्ट्रीय
स्तर
की
एक्शन
फिल्म
होगी।
प्रभास
के
साथ
फिल्म
में
तृप्ति
डिमरी,
प्रकाश
राज,
विवेक
ओबेरॉय
और
कांचना
जैसे
कलाकार
नजर
आएंगे।
इसका
पहला
शेड्यूल
हैदराबाद
में
शुरू
होगा,
जबकि
आगे
की
शूटिंग
भारत
और
विदेशों
के
कई
लोकेशनों
पर
होगी।
रिलीज
डेट
का
इंतजार
जारी
फिल्म
की
रिलीज
डेट
फिलहाल
घोषित
नहीं
की
गई
है,
लेकिन
उम्मीद
है
कि
यह
प्रभास
के
करियर
की
सबसे
महत्वाकांक्षी
फिल्मों
में
से
एक
साबित
होगी।
दर्शक
इस
“एक्शन
और
इमोशन
से
भरी
गाथा”
के
बड़े
पर्दे
पर
आने
का
बेसब्री
से
इंतजार
कर
रहे
हैं।
-

Rishabh Tandon Last Post: मौत से 11 दिन पहले ऋषभ टंडन की पत्नी ने शेयर किया था ऐसा पोस्ट, वीडियो में क्या दिखा
-

ऋषभ टंडन की मौत के 24 घंटे बाद रशियन पत्नी ने ये क्या लिख दिया? 12 दिन पहले कपल ने किया था ये काम
-

‘आमिर खान सबसे चालाक लोमड़ी’, फेमस फिल्ममेकर ने खोली मिस्टर परफेक्शनिस्ट की पोल, बताया ऐसा सच
-

पद्मश्री पीयूष पांडे के वो आयकॉनिक एड, जिन्होंने मिलेनियल्स के बचपन को बनाया यादगार
-

क्यों सलमान खान संग हुई लड़ाई को लेकर चुप रहीं ऐश्वर्या राय? क्यों डर गई थीं एक्ट्रेस? 23 साल बाद खुला ऐसा राज
-

Asrani Last Video: मौत से 7 दिन पहले असरानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था ऐसा वीडियो, क्या है रील की कहानी?
-

Prabhas Property: कहां-कहां हैं प्रभास की प्रॉपर्टीज? जानें ‘बाहुबली’ के साम्राज्य में छिपी है कितनी दौलत
-

52 की उम्र में ‘आइटम डांस’ के साथ इन 5 चीजों से करोड़ों छापती हैं Malaika Arora, लोगों को ऐसे बनाती हैं दीवाना
-

असरानी जैसी मौत चाहता है ये दिग्गज एक्टर, बोले- मैं दुनिया में बोझ बनकर नहीं जीना चाहता
-

‘Sunny Leone के साथ मैंने जो किया’, असरानी ने कही थी ऐसी बात, कहा- मुझे तो शर्म आ गई
-

Rishabh Tandon Net Worth: कैसे होती थी ऋषभ टंडन की कमाई? Russian पत्नी के लिए छोड़ गए कितनी दौलत?
-

फेमस पंजाबी सिंगर पर जानलेवा हमला, रोहित गोदारा गैंग ने करवाई ताबड़तोड़ फायरिंग, जानें कैसी है हालत?