India
oi-Pallavi Kumari
PM
Modi
Ayodhya
Ram
Mandir
Dharm
Dhwa:
अयोध्या
एक
बार
फिर
भव्य
आयोजन
की
साक्षी
बनने
जा
रही
है।
25
नवंबर
को
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
राम
मंदिर
के
शिखर
पर
22
फीट
लंबा
और
11
फीट
चौड़ा
धर्म
ध्वज
फहराएंगे।
इस
मौके
पर
राष्ट्रीय
स्वयंसेवक
संघ
(RSS)
प्रमुख
मोहन
भागवत
भी
मौजूद
रहेंगे।
यह
आयोजन
राम
मंदिर
निर्माण
के
समापन
और
नए
युग
की
शुरुआत
का
प्रतीक
माना
जा
रहा
है।
पांच
दिवसीय
कार्यक्रम
की
शुरुआत
21
नवंबर
से
श्री
राम
जन्मभूमि
तीर्थ
क्षेत्र
ट्रस्ट
ने
बताया
कि
धर्म
ध्वज
फहराने
का
यह
समारोह
21
नवंबर
से
शुरू
होकर
25
नवंबर
तक
चलेगा।
इस
दौरान
विशेष
पूजन,
हवन
और
वैदिक
अनुष्ठान
होंगे।
मंदिर
परिसर
में
भगवान
राम
के
अलावा
भगवान
शिव,
गणेश,
सूर्य,
हनुमान,
माता
भगवती
और
माता
अन्नपूर्णा
के
मंदिरों
पर
भी
ध्वजारोहण
किया
जाएगा।

ट्रस्ट
ने
बताया
कि
पहले
8,000
मेहमानों
को
आमंत्रित
करने
की
योजना
थी,
लेकिन
अब
संख्या
बढ़ाकर
10,000
कर
दी
गई
है।
देशभर
से
संत,
धर्माचार्य,
और
प्रमुख
अतिथि
इस
ऐतिहासिक
पल
के
साक्षी
बनेंगे।
🔶
राम
मंदिर
के
शिखर
पर
लहराएगा
भगवा
धर्म
ध्वज
श्रीराम
जन्मभूमि
तीर्थ
क्षेत्र
ट्रस्ट
के
कोषाध्यक्ष
गोविंद
देव
गिरि
ने
बताया
कि
यह
धर्म
ध्वज
भगवा
रंग
का
होगा,
जिसमें
वाल्मीकि
रामायण
में
वर्णित
सूर्य,
ओम
और
कोविदार
वृक्ष
के
प्रतीक
अंकित
होंगे।
यह
ध्वज
राम
मंदिर
के
161
फुट
ऊंचे
शिखर
पर
लगे
42
फुट
ऊंचे
ध्वज-स्तंभ
पर
फहराया
जाएगा।
उन्होंने
कहा
कि
यह
आयोजन
उसी
तरह
का
भव्य
समारोह
होगा
जैसा
कि
जनवरी
में
हुए
प्राण
प्रतिष्ठा
महोत्सव
के
दौरान
देखा
गया
था।
🔶
60
किमी
प्रति
घंटे
की
हवा
भी
नहीं
झुका
पाएगी
पताका
ध्वज
का
डिजाइन
और
उसकी
मजबूती
तकनीकी
दृष्टि
से
बेहद
खास
रखी
गई
है।
ध्वज-स्तंभ
को
360
डिग्री
घूमने
वाले
बॉल-बेयरिंग
सिस्टम
पर
बनाया
गया
है,
जिससे
यह
तेज
आंधी
या
तूफान
में
भी
सुरक्षित
रहेगा।
यह
व्यवस्था
सुनिश्चित
करेगी
कि
60
किमी
प्रति
घंटे
की
रफ्तार
तक
की
हवाएं
भी
ध्वज
को
नुकसान
न
पहुंचा
सकें।
ध्वज
के
कपड़े
की
गुणवत्ता
की
जांच
की
जा
रही
है
और
28
अक्टूबर
को
भवन
निर्माण
समिति
के
सामने
इसकी
टेस्ट
रिपोर्ट
पेश
की
जाएगी।
रिपोर्ट
के
बाद
ही
अंतिम
कपड़े
का
चयन
किया
जाएगा।
🔶
मोदी
और
RSS
प्रमुख
रहेंगे
मुख्य
अतिथि,
भाजपा
नेताओं
का
जुटान
भी
तय
25
नवंबर
को
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
और
आरएसएस
प्रमुख
मोहन
भागवत
इस
ऐतिहासिक
आयोजन
के
मुख्य
अतिथि
होंगे।
कार्यक्रम
में
वरिष्ठ
भाजपा
नेताओं
की
बड़ी
मौजूदगी
देखने
को
मिलेगी।
सूत्रों
के
अनुसार,
प्रधानमंत्री
इस
दौरान
विकसित
उत्तर
प्रदेश
अभियान
की
समीक्षा
करेंगे,
जेवर
एयरपोर्ट
का
निरीक्षण
करेंगे
और
दुनिया
के
सबसे
बड़े
स्काउट
और
गाइड
जम्बूरी
के
लिए
प्रतिभागियों
को
आमंत्रित
भी
करेंगे।
🔶
‘जय
श्रीराम’
के
नारों
से
गूंजेगा
अयोध्या
राम
मंदिर
परिसर
में
तैयारियां
जोरों
पर
हैं।
पूरा
अयोध्या
शहर
भगवा
रंग
में
रंग
चुका
है।
नगर
के
मुख्य
मार्गों
पर
तोरण
द्वार
और
लाइटिंग
की
विशेष
व्यवस्था
की
जा
रही
है।
स्थानीय
लोगों
के
मुताबिक,
यह
दिन
फिर
से
इतिहास
लिखेगा
जब
प्रभु
श्रीराम
के
मंदिर
की
चोटी
पर
धर्म
का
ध्वज
लहराएगा
और
अयोध्या
एक
बार
फिर
“जय
श्रीराम”
के
नारों
से
गूंज
उठेगी।
-

Bihar Elections 2025: ‘लालू की सरकार आई तो जंगलराज भी आएगा’, खगड़िया से दहाड़े अमित शाह, दिया 20 साल का हिसाब
-

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी-मुकेश सहनी की जोड़ी पर Prashant Kishor ने कसा तंज़, भाजपा को भी निशाने पर लिया
-

Bihar Election 2025: पवन सिंह क्यों नहीं लड़ रहे हैं बिहार चुनाव? हो गया खुलासा, BJP नेता ने बताया प्लान
-

Mukesh Sahani Net Worth: महागठबंधन के डिप्टी CM फेस मुकेश सहनी के पास कितनी संपत्ति? पढ़ें बैकग्राउंड
-

Bihar Chunav: मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस बनाने पर क्यों राजी हुए तेजस्वी यादव? पर्दे के पीछे हुई डील
-

Bihar Chunav: चिराग पासवान का ‘मास्टरस्ट्रोक, मुस्लिमों को लेकर ऐसा क्या कहा कि तेजस्वी यादव की उड़ी नींद
-

Bihar Chunav: ‘मिथिला पाग’ पर क्यों मचा है बवाल? Maithili Thakur ने ऐसा क्या किया कि BJP के लिए बढ़ी मुसीबत?
-

Bihar Chunav Kissa CM Ka: बिहार के यह CM आधी रात को पहुंच गए थे ईंट भट्ठे पर, जानें फिर क्या हुआ?
-

कौन बनेगा NDA का मुख्यमंत्री? क्यों BJP नीतीश को दरकिनार नहीं कर पा रही, सीटों का गणित बताता है असली सच्चाई!
-

Bihar Chunav 2025: ‘फैक्ट्री गुजरात में, विक्ट्री बिहार में’, महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी ने लगाए PM पर आरोप
-

तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन का CM फेस! बाहुबली की बेटी बोलीं-‘मेरा लक्ष्य ही है उन्हें मुख्यमंत्री बनाना’
-

Bihar Election 2025: पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को दिया खुला ऑफर, कहा- BJP कर रही है पीछे से वार
-

Bihar Election: चुनाव में आजम खान की एंट्री! SP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल गायब, ये बड़े नाम शामिल
-

Bihar Election: ‘RJD में वापसी से बेहतर मौत, सत्ता का भूखा नहीं’, तेज प्रताप ने तेजस्वी को लेकर क्या कहा?
-

Bihar Election: भोजपुरी इंडस्ट्री में धार्मिक जंग! चुनाव से पहले खेसारी लाल यादव पर भड़के अयोध्या के संत