Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
फौजी’
इस
वक्त
सबसे
ज़्यादा
चर्चित
पैन-इंडिया
फिल्मों
में
से
एक
है।
यह
‘बाहुबली’
के
बाद
पहली
बार
होगा
जब
प्रभास
एक
पीरियड
ड्रामा
में
नज़र
आएंगे,
जहां
वो
आज़ाद
हिंद
फौज
के
एक
सैनिक
का
किरदार
निभाते
नजर
आएंगे।
डायरेक्टर
हनु
राघवापुडी
ने
अपनी
आने
वाली
फिल्म
‘फौजी’
के
बारे
में
बात
की,
जिसमें
प्रभास
लीड
रोल
में
हैं।
यह
फिल्म
भारत
के
आज़ादी
से
पहले
के
समय
पर
आधारित
है
और
इसमें
देशभक्ति,
गहरी
भावनाएँ
और
जिंदगी
के
महत्वपूर्ण
विचार
देखने
को
मिलने
वाले
हैं।

कहते
हैं
कि
कहानी
को
और
असरदार
बनाने
के
लिए
राघवापुडी
ने
कहा,
“हमने
जानबूझकर
संस्कृत
श्लोकों
का
इस्तेमाल
किया
क्योंकि
ये
हमारे
योद्धा
की
कहानी
में
गहराई
और
अर्थ
जोड़ते
हैं।
लेकिन
यह
कोई
पौराणिक
फिल्म
नहीं
है।
हमने
सिर्फ
भगवद
गीता
से
दार्शनिक
प्रेरणा
ली
है।
‘फौजी’
एक
ताकतवर
देशभक्ति
ड्रामा
है
जो
ब्रिटिश
काल
में
इंसानी
भावनाओं
और
सामाजिक-राजनीतिक
तनावों
को
दिखाती
है,
जिनका
असर
आज
भी
दुनिया
भर
में
महसूस
किया
जाता
है।”
फिल्म
में
शामिल
संस्कृत
श्लोक
हैं,
पद्मव्यूह
विजयी
पार्थः
पाण्डवपक्षे
संस्थित
कर्णः।
गुरुविरहितः
एकलव्यः
जन्मनैव
च
योद्धा
एषः॥
इतिहास
के
छुपे
अध्यायों
से
एक
सैनिक
की
सबसे
बहादुर
कहानी।
डायरेक्टर
हनु
राघवपुड़ी,
जो
सीता
रामम
जैसी
खूबसूरत
फिल्मों
के
लिए
जाने
जाते
हैं,
इस
बार
फौजी
को
एक
बड़े
पैमाने
पर
बना
रहे
हैं।
कहा
जा
रहा
है
कि
यह
फिल्म
अपने
मुख्य
किरदार
के
साहस
और
उसके
भीतर
चल
रहे
संघर्षों
को
दिखाएगी।
प्रभास,
जो
हाल
के
समय
में
अलग-अलग
तरह
के
किरदार
निभा
रहे
हैं,
इस
फिल्म
में
एक
ऐसे
जटिल
किरदार
में
नजर
आएंगे
जो
अपने
फर्ज,
भावनाओं
और
विचारों
के
बीच
उलझा
हुआ
है।
‘फौजी’
प्रभास
की
‘बाहुबली’
के
बाद
एक
बार
फिर
शानदार
पीरियड
ड्रामा
में
वापसी
का
प्रतीक
है,
जो
दर्शकों
को
भावनाओं
और
शानदार
विजुअल्स
से
भरा
अनुभव
देने
का
वादा
करती
है।
इसे
माइश्री
मूवी
मेकर्स
की
अब
तक
की
सबसे
बड़ी
फिल्म
बताया
जा
रहा
है।
इस
प्रोजेक्ट
में
प्रभास,
माइथ्री
(पुष्पा
मेकर्स)
और
हनु
(सीता
रमम
डायरेक्टर)
की
जोड़ी
एक
साथ
आई
है,
जिसे
भारतीय
सिनेमा
में
“पीढ़ियों
का
संगम”
कहा
जा
रहा
है।
फिल्म
अगले
साल
कई
भाषाओं
में
सिनेमाघरों
में
रिलीज
होने
की
उम्मीद
है।
-

Aaj Ka Tula Rashifal: अनावश्यक विवाद से बचने की कोशिश करें , पढ़ें आज का तुला राशिफल
-

Aaj Ka Mesh Rashifal: लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखें, पढ़ें आज का मेष राशिफल
-

Aaj Ka Dhanu Rashifal: आज मिलेगा मेहनत का फल, काम में मिलेगी सफलता, पढ़ें आज का धनु राशिफल
-

Aaj Ka Singh Rashifal: अपनों से हो सकता है मन-मुटाव, रखें क्रोध पर काबू, पढ़ें आज का सिंह राशिफल
-

सुशांत सिंह राजपूत के मरने से 6 दिन पहले क्यों चली गई थी रिया चक्रवर्ती? CBI की रिपोर्ट में 5 बड़े खुलासे
-

Aaj Ka Kanya Rashifal: आगे बढ़ने के मिलेंगे अवसर, पढ़ें आज का कन्या राशिफल
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 23 Oct: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

Gold Rate Today: भाई दूज पर सोना हो गया सस्ता, 10 बड़े शहरों में क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट?
-

Aaj Ka Kumbh Rashifal: दोस्तों संग होगी पार्टी, समाज में भी मिलेगा सम्मान, पढ़ें आज का कुंभ राशिफल
-

एक रात में करोड़ों कमा रही हैं शिल्पा शेट्टी, प्रीमियम क्लाइंट्स की लगती है भीड़, जानें कैसे हो रही है ये कमाई
-

ऋषभ टंडन की मौत के 24 घंटे बाद रशियन पत्नी ने ये क्या लिख दिया? 12 दिन पहले कपल ने किया था ये काम
-

Mumbai Metro Line 12: इस रूट पर सुपरफास्ट स्पीड से चल रहा काम, नवी मुंबई एयरपोर्ट तक होगी कनेक्टिविटी