International
oi-Kumari Sunidhi Raj
Tariff
on
Canada:
अमेरिका
और
कनाडा
के
बीच
चल
रहा
आर्थिक
टकराव
एक
बार
फिर
सुर्खियों
में
है।
अमेरिकी
राष्ट्रपति
डोनाल्ड
ट्रंप
ने
शनिवार
को
एक
चौंकाने
वाला
फैसला
लेते
हुए
कनाडा
पर
लगाए
गए
टैरिफ
में
10%
की
और
बढ़ोतरी
का
ऐलान
कर
दिया।
अब
कनाडा
से
आने
वाले
सामान
पर
कुल
45%
तक
टैक्स
लगेगा।
ट्रंप
का
यह
कदम
कनाडा
के
ओंटारियो
प्रांत
ने
जारी
किए
गए
विवादित
विज्ञापन
के
जवाब
में
आया
है।
इस
विज्ञापन
में
अमेरिका
के
पूर्व
राष्ट्रपति
रॉनाल्ड
रीगन
का
वीडियो
दिखाया
गया
था,
जिसमें
उन्होंने
कहा
था
कि
टैरिफ
नीतियां
आर्थिक
संकट
और
व्यापार
युद्धों
को
जन्म
देती
हैं।
ट्रंप
ने
इसे
“गलत,
भ्रामक
और
अपमानजनक”
बताते
हुए
कनाडा
पर
बड़ा
आर्थिक
प्रहार
किया
है।

रॉनाल्ड
रीगन
की
क्लिप
बना
विवाद
की
वजह
ओंटारियो
सरकार
द्वारा
जारी
किए
गए
इस
विज्ञापन
में
अमेरिका
के
पूर्व
राष्ट्रपति
रॉनाल्ड
रीगन
का
एक
पुराना
वीडियो
क्लिप
दिखाया
गया
था।
इसमें
रीगन
कहते
हैं
कि
“टैरिफ
आर्थिक
संकट
और
व्यापार
युद्ध
की
वजह
बनते
हैं।”
ट्रंप
ने
इस
विज्ञापन
को
“भ्रामक
और
असत्य”
बताते
हुए
कहा
कि
यह
न
केवल
अमेरिका
के
प्रति
अनादर
है,
बल्कि
उनके
प्रशासन
की
नीतियों
को
भी
गलत
तरीके
से
पेश
करता
है।
ये
भी
पढ़ें:
‘Giorgia
Meloni
बड़ी
हसीन,
कहीं
खतरे
में
ना
पड़
जाऊं’,
Donald
Trump
ने
इटली
की
PM
पर
क्या-क्या
कहा?
उन्होंने
अपने
सोशल
मीडिया
प्लेटफॉर्म
ट्रुथ
सोशल
पर
पोस्ट
करते
हुए
लिखा,
“कनाडा
की
झूठी
बातों
और
शत्रुतापूर्ण
रवैये
को
देखते
हुए
मैं
वहां
से
आने
वाले
सामान
पर
टैरिफ
में
10%
की
और
वृद्धि
कर
रहा
हूं।”
विज्ञापन
हटाने
की
घोषणा
के
बाद
भी
ट्रंप
नाराज
ओंटारियो
के
प्रीमियर
डग
फोर्ड
ने
शुक्रवार
को
कहा
था
कि
वे
इस
विज्ञापन
को
अगले
हफ्ते
टीवी
चैनलों
से
हटा
लेंगे।
इसके
बावजूद
ट्रंप
ने
आपत्ति
जताई
कि
यह
विज्ञापन
वर्ल्ड
सीरीज
के
पहले
दिन
भी
प्रसारित
हुआ,
जिससे
यह
मामला
और
गंभीर
हो
गया।
ट्रंप
ने
कहा
कि
जब
तक
कनाडा
“अपने
व्यवहार
में
सुधार
नहीं
करता”,
तब
तक
टैरिफ
में
ढील
देने
का
कोई
सवाल
नहीं
है।
कनाडा
वार्ता
के
लिए
तैयार
कनाडा
के
प्रधानमंत्री
मार्क
कार्नी
ने
बयान
जारी
कर
कहा
कि
उनका
देश
अमेरिका
के
साथ
व्यापार
वार्ता
फिर
से
शुरू
करने
के
लिए
तैयार
है।
हालांकि,
ट्रंप
प्रशासन
की
ओर
से
अब
तक
कोई
आधिकारिक
प्रतिक्रिया
नहीं
आई
है।
व्हाइट
हाउस
और
अमेरिकी
वाणिज्य
विभाग
ने
भी
इस
पर
टिप्पणी
करने
से
इनकार
किया
है।
जुलाई
से
बढ़
रहे
हैं
टैक्स
यह
पहली
बार
नहीं
है
जब
ट्रंप
ने
कनाडा
पर
टैरिफ
बढ़ाया
हो।
जुलाई
2025
में
उन्होंने
एक
कार्यकारी
आदेश
जारी
कर
कनाडा
से
आने
वाले
सामान
पर
टैक्स
को
25%
से
बढ़ाकर
35%
कर
दिया
था।
इसके
अलावा
मार्च
से
ही
कनाडाई
स्टील,
एल्युमिनियम,
ऊर्जा
उत्पादों
और
ऑटोमोबाइल
पार्ट्स
पर
भारी
टैक्स
लगाए
जा
रहे
हैं।
इनमें
शामिल
हैं
–
-
सभी
सामान्य
वस्तुओं
पर
25%
टैक्स
(पोटाश
और
ऊर्जा
उत्पादों
को
छोड़कर) -
ऊर्जा
संसाधनों
और
पोटाश
पर
10%
टैक्स -
स्टील
और
एल्युमिनियम
पर
50%
टैक्स -
वाहनों
और
उनके
पुर्जों
पर
25%
टैक्स
बढ़
सकता
है
अमेरिका-कनाडा
व्यापारिक
तनाव
विशेषज्ञों
का
मानना
है
कि
ट्रंप
का
यह
कदम
दोनों
देशों
के
बीच
व्यापारिक
संबंधों
में
नई
दरार
पैदा
कर
सकता
है।
कनाडा,
अमेरिका
का
दूसरा
सबसे
बड़ा
व्यापारिक
साझेदार
है।
ऐसे
में
टैरिफ
बढ़ने
से
न
केवल
दोनों
देशों
की
अर्थव्यवस्था
प्रभावित
होगी,
बल्कि
वैश्विक
व्यापार
माहौल
पर
भी
असर
पड़
सकता
है।
वॉशिंगटन
के
राजनीतिक
जानकारों
का
कहना
है
कि
आने
वाले
महीनों
में
अमेरिका-कनाडा
के
बीच
व्यापारिक
वार्ताओं
का
फिर
से
शुरू
होना
मुश्किल
लग
रहा
है,
क्योंकि
दोनों
ही
पक्ष
अब
‘विज्ञापन
विवाद’
को
प्रतिष्ठा
का
मुद्दा
बना
चुके
हैं।
ये
भी
पढ़ें:
Donald
Trump
का
फिर
हुआ
पोपट!
रूस
से
तेल
न
खरीदने
वाले
दावे
पर
विदेश
मंत्रालय
ने
दिया
बड़ा
झटका
-

Chhath Puja 2025:अब दिल्ली में भी मिलेगी छठ पूजा की ज्यादा छुट्टी! हजारों घाटों की सफाई को लेकर बने खास प्लान
-

Govinda को गोली लगने के एक साल बाद बेटी टीना आहूजा का शॉकिंग खुलासा, क्या हुआ था उस दिन? खोला ऐसा राज
-

Aaj Ka Tula Rashifal: आप नए लोगों से मिलेंगे, मिलेगा सम्मान, पढ़ें आज का तुला राशिफल
-

Gold Rate Today: दिवाली के बाद सस्ता हो रहा है सोना! दिल्ली से मुंबई तक क्या है 22 कैरेट का गोल्ड का रेट
-

Premanand Maharaj की पदयात्रा का बदला मार्ग! अब इस रास्ते पर हो सकेंगे प्रेमानंद महाराज के दर्शन
-

Piyush Pandey: ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ का नारा देने वाले एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, पढ़ें सफरनामा
-

Piyush Pandey: क्या है पीयूष पांडे की मौत का कारण? बहन ईला अरुण ने खोला राज, क्या करती है पत्नी?
-

MP News: करोड़ों किसानों के लिए बड़ा अपडेट, सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिए खाते में कैसे आएंगे पैसे
-

ऐश्वर्या राय बच्चन की वो एक छोटी सी गलती, जिसकी वजह से छिन गया मिस यूनिवर्स का ताज
-

Jyoti Singh Viral Post: पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने लोगों से मांगी मदद, फैलाया आंचल और कही ऐसी बात
-

नीले ड्रम वाली कातिल मुस्कान को जेल में मिला नया पावरफुल भाई, तिलक लगाकर उतारी आरती
-

क्रिकेटर के घर छाया मातम, बेटी के निधन से टूटा परिवार! दर्द भरा पोस्ट वायरल