Entertainment
oi-Ankur Sharma
Akshara
Singh:
बिहार
चुनाव
2025
को
लेकर
राज्य
का
सियासी
पारा
काफी
गर्म
है,
इस
बार
के
चुनावी
रण
में
भोजपुरी
के
कई
कलाकार
भी
उतरे
हैं,
जिसमें
से
सिनेस्टार
खेसारी
लाल
यादव
का
नाम
प्रमुखता
से
लिया
जा
सकता
है।
आपको
बता
दें
कि
एक्टर-सिंगर
खेसारी
राजद
के
टिकट
पर
छपरा
से
चुनावी
दंगल
में
उतरे
हैं
और
इस
वक्त
जबरदस्त
ढंग
से
चुनावी
प्रचार
कर
रहे
हैं।
उनकी
रैली
में
खासी
भीड़
भी
देखी
जा
रही
है,
अब
ये
भीड़
वोट
में
तब्दील
होगी
या
नहीं.
ये
तो
चुनावी
नतीजे
तय
करेंगे
लेकिन
इसमें
कोई
शक
नहीं
खेसारी
के
चुनाव
लड़ने
से
भोजपुरी
इंडस्ट्री
में
एक
जबरदस्त
जोश
देखने
को
मिल
रहा
है,
वो
मंच
से
महिलाओं
के
सम्मान
और
हक
की
बात
कर
रहे
हैं।

जिस
पर
अब
क़ड़ी
प्रतिक्रिया
दी
है,
मशहूर
अभिनेत्री
और
सिंगर
अक्षरा
सिंह
ने,
जिन्होंने
‘बिहारतक’
से
बात
करते
हुए
कहा
कि
‘
सम्मान
तो
हर
महिला
का
होना
चाहिए,
एक
का
आप
सरेआम
अपमान
करें
तो
ये
क्या
सही
है?
देखिए
खेसारी
लाल
मुझे
तुच्छ
कहते
हैं,
जो
इंसान
मेरा
अनादर
करे
उसे
हम
सपोर्ट
कैसे
कर
सकते
हैं।’
जो
सरेआम
मेरा
अपमान
करे
उसे
क्यों
करें
सपोर्ट?
(Akshara
Singh)
आपने
तो
उनके
साथ
काम
भी
किया
है,
फिर
वो
ऐसा
क्यों
कर
रहे?
इस
सवाल
के
जवाब
पर
अक्षरा
ने
कहा
कि
‘पहले
वो
ऐसे
नहीं
थे,
अब
पता
नहीं
क्या
हो
गया
है।’
उन्होंने
स्पष्ट
किया
कि
‘
खेसारी
लाल
यादव
छपरा
से
चुनावी
मैदान
में
हैं,
इस
बारे
में
बस
एक
रील
देखी,
कोई
पुख्ता
जानकारी
नहीं
थी
को
वो
इलेक्शन
लड़
रहे
हैं।’
हालांकि
उन्होंने
कहा
कि
इंडस्ट्री
के
लोगों
का
आगे
बढ़ना
अच्छी
बात
है।

‘मैं
चाहती
हूं
कि
ज्योति
सिंह
चुनाव
जीतें’
(Akshara
Singh)
इसके
बाद
उनसे
ज्योति
सिंह
के
बारे
में
सवाल
पूछा
गया
कि
जो
कि
कराकाट
से
चुनाव
लड़
रही
हैं
तो
इस
बारे
में
उनका
क्या
कहना
है?
तो
इस
पर
अक्षरा
सिंह
ने
कहा
कि
‘यह
अच्छी
बात
है
कि
ज्योति
सिंह
चुनाव
लड़
रही
हैं।
एक
महिला
होने
के
नाते
वह
उनके
लिए
बहुत
अच्छा
चाहती
हैं।
ज्योति
जो
कुछ
भी
कर
रही
हैं,
वह
अपने
दम
पर
कर
रही
हैं,
मैं
तो
चाहती
हूं
कि
वो
चुनाव
जीतें।’
‘हमें
किसी
का
आकलन
करने
का
कोई
अधिकार
नहीं’
‘कोई
किसी
की
निजी
यात्रा
को
नहीं
देख
सकता
और
न
ही
यह
तय
कर
सकता
है
कि
कोई
अपने
जीवन
में
किस
दौर
से
गुजर
रहा
है,
उन्होंने
जोर
दिया
कि
हमें
किसी
का
आकलन
करने
का
कोई
अधिकार
नहीं
है।’

क्या
Akshara
Singh
भी
चुनाव
लड़
सकती
हैं?
तो
इस
पर
अक्षरा
सिंह
ने
मुस्कुराते
हुए
कहा
‘नहीं,
मैं
जो
पहले
कर
रही
हूं,
वो
ही
अच्छे
से
कर
लूं,
वही
बहुत
है।
मेरा
राजनीति
में
आने
का
फिलहाल
कोई
इरादा
नहीं
है।
मैं
जो
कर
रही
हूं
उसी
में
खुश
और
संतुष्ट
हूं।’
आपको
बता
दें
कि
पवन
सिंह
और
अक्षरा
सिंह
लंबे
वक्त
तक
रिलेशनशिप
में
थे,
सभी
को
लगता
था
कि
दोनों
शादी
करेंगे
लेकिन
पवन
सिंह
ने
उन्हें
छोड़कर
ज्योति
सिंह
से
शादी
कर
ली
थी,
जिनसे
अब
उनका
तलाक
का
केस
चल
रहा
है।
‘पवन
सिंह
मुझे
रखैल
बनाना
चाहते
थे’
(Akshara
Singh)
तो
वहीं
अक्षरा
सिंह
ने
ब्रेकअप
के
बाद
पवन
सिंह
पर
काफी
गंभीर
आरोप
लगाए
थे।
उन्होंने
ये
भी
कहा
था
कि’
पवन
सिंह
शादी
के
बाद
चाहते
थे
कि
वो
उनकी
रखैल
बनकर
रहें,
उनकी
वजह
से
उनका
एक्टिंग
करियर
तबाह
हो
गया
और
इसी
कारण
अब
सिंगिग
पर
ध्यान
दे
रही
हैं।
‘
यह
पढ़ें:
Khesari
Lal
Yadav:
बीवी
की
जगह
खेसारी
लाल
यादव
क्यों
उतरे
चुनावी
रण
में?
लालू
संग
शेयर
की
तस्वीर,
मचा
बवाल
Akshara Singh News: बिहार तक पर देखिए एक्टर अक्षरा सिंह का इंटरव्यू… बिहार तक पर दिए इंटरव्यू में अक्षरा सिंह ने खेसारी को लेकर बड़ा बयान दिया है… महिला सम्मान पर खेसारी लाल यादव को अक्षरा ने घेरा है… #AksharaSingh #ExclusiveInterview #KhesariLalYadav #ChhathPuja pic.twitter.com/03OqYs93yO
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) October 25, 2025 “>
-

Bihar Election 2025: छोटे कामगारों के लिए तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, स्वरोजगार के लिए मिलेंगे ₹5 लाख
-

Bihar News Today: भाकपा-माले बिहार में निकालेगी ‘संकल्प यात्रा’, आज जारी करेगी संकल्प पत्र
-

Bihar Chunav 2025: अलीनगर को ये क्या बनाने जा रही मैथिली ठाकुर? सुनकर भड़क उठेंगे ‘मुसलमान’
-

Bihar Chunav: इन 6 जिलों के EVM में नहीं दिखेगा ‘कमल का फूल’, जानें BJP ने यहां क्यों नहीं उतारे उम्मीदवार?
-

Bihar Chunav 2025: JDU के खिलाफ बागी रुख अपनाने वाले नेताओं पर पार्टी की कड़ी कार्रवाई, संगठन की सुरक्षित!
-

Bihar Chunav 2025: भाजपा को भगाने के लिए कफन बांधकर उतरे हैं, मुकेश सहनी ने कहा लालू की विचारधारा जिंदा है
-

Bihar Election: नीतीश ने अपनी ही पार्टी JDU से 11 नेताओं को क्यों निकाला बाहर? पूर्व मंत्री-विधायकों का भी नाम
-

Bihar Election 2025: पवन सिंह क्यों नहीं लड़ रहे हैं बिहार चुनाव? हो गया खुलासा, BJP नेता ने बताया प्लान
-

Bihar Chunav: चिराग पासवान का ‘मास्टरस्ट्रोक, मुस्लिमों को लेकर ऐसा क्या कहा कि तेजस्वी यादव की उड़ी नींद
-

Bihar News Today: बिहारशरीफ में आज अमित शाह का दौरा! सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, ट्रैफिक प्लान जारी
-

कौन बनेगा NDA का मुख्यमंत्री? क्यों BJP नीतीश को दरकिनार नहीं कर पा रही, सीटों का गणित बताता है असली सच्चाई!
-

Bihar Election LIVE: बेगुसराय में बोले PM मोदी-‘महालठबंधन में अटक, लटक, भटक और झटक दल है’
-

बिहार में पहली बार 1970 में लागू हुई थी शराबबंदी, चुनावी सरगर्मी के बाच जानिए जन-नायक कर्पूरी ठाकुर की कहानी
-

Bihar Chunav 2025: गोपालगंज में जन सुराज की नई रणनीति, निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव पर PK ने जताया भरोसा
-

Bihar Election 2025: PM Modi ने महागठबंधन को बताया ‘अटक-लटक-भटक-झटक दल’, पढ़ें स्पीच के मुख्य हाइलाइट्स