International
oi-Sumit Jha
India
China
Direct
Flights:
भारत
और
चीन
के
बीच
वर्षों
से
चली
आ
रही
सीधी
उड़ान
सेवाओं
की
बहाली
पर
आखिरकार
मुहर
लग
गई
है।
26
अक्टूबर
से
दोनों
देशों
के
बीच
सीधी
हवाई
यात्रा
फिर
से
शुरू
होने
जा
रही
है,
जो
कोरोना
महामारी
और
गलवान
झड़प
के
बाद
बिगड़े
संबंधों
में
नरमी
का
एक
बड़ा
संकेत
है।
विदेश
मंत्रालय
के
ऐलान
के
तुरंत
बाद
इंडिगो
ने
कोलकाता
से
ग्वांगझू
के
लिए
रोजाना
नॉन-स्टॉप
उड़ानें
शुरू
करने
की
घोषणा
कर
दी
है।
जल्द
ही
दिल्ली
और
ग्वांगझू
के
बीच
भी
सीधी
उड़ानें
चलेंगी,
जबकि
एअर
इंडिया
ने
भी
साल
के
अंत
तक
सेवाओं
की
बात
कही
है।
यह
कदम
न
सिर्फ
यात्रियों
को
राहत
देगा,
बल्कि
द्विपक्षीय
व्यापार
और
कूटनीतिक
रिश्तों
को
भी
नई
उड़ान
देगा।

(AI
Image)
2020
से
बंद
थीं
सीधी
उड़ानें
भारत
और
चीन
के
बीच
सीधी
हवाई
सेवाएं
2020
में
कोरोना
महामारी
के
प्रकोप
के
कारण
निलंबित
कर
दी
गई
थीं।
इसके
बाद,
गलवान
घाटी
में
हुई
सैन्य
झड़प
ने
दोनों
देशों
के
रिश्तों
में
और
खटास
घोल
दी
थी,
जिससे
उड़ानें
फिर
से
शुरू
होने
की
संभावनाएं
क्षीण
हो
गई
थीं।
पिछले
पांच
सालों
से,
भारत-चीन
के
नागरिक
थाईलैंड,
सिंगापुर
या
मलेशिया
जैसे
तीसरे
देशों
के
जरिए
एक-दूसरे
के
यहां
यात्रा
कर
रहे
थे,
जिससे
उनका
समय
और
खर्च
दोनों
बढ़
रहा
था।
यह
बहाली
एक
लंबे
इंतजार
का
अंत
है।
ठंड
के
मौसम
के
हिसाब
से
संचालन
विदेश
मंत्रालय
ने
इस
फैसले
को
भारत-चीन
संबंधों
को
धीरे-धीरे
सामान्य
करने
की
दिशा
में
एक
महत्वपूर्ण
कदम
बताया
है।
ये
उड़ानें
शुरू
में
सर्दियों
के
समय
के
हिसाब
से
संचालित
होंगी,
हालांकि
यह
दोनों
देशों
की
एयरलाइंस
की
तैयारी
और
सभी
आवश्यक
नियमों
के
पालन
पर
भी
निर्भर
करेगा।
कई
महीनों
की
गहन
चर्चा
के
बाद,
दोनों
देशों
के
एयर
सर्विस
अधिकारियों
ने
अक्टूबर
2025
के
अंत
से
सीधी
हवाई
सेवाएं
फिर
से
शुरू
करने
पर
सहमति
जताई
है,
जो
कि
आपसी
विश्वास
बहाली
का
प्रतीक
है।
ये
भी
पढ़ें:
China
के
लेटेस्ट
हथियारों
से
India
को
कितना
खतरा?
एक
मिसाइल
से
मलबे
में
बदल
सकता
है
America
दोनों
देश
को
होगा
कई
फायदे
इस
फैसले
के
तीन
प्रमुख
फायदे
बताए
जा
रहे
हैं:
पहला,
लोगों
का
आपसी
संपर्क
बढ़ेगा।
इससे
व्यापारी,
छात्र,
पर्यटक
और
परिवार
आसानी
से
यात्रा
कर
सकेंगे,
जिससे
सांस्कृतिक
और
आर्थिक
रिश्ते
मजबूत
होंगे।
दूसरा,
आर्थिक
फायदा
मिलेगा।
दोनों
बड़ी
अर्थव्यवस्थाओं
के
बीच
सीधी
उड़ानें
व्यापार
और
निवेश
को
बढ़ावा
देंगी,
जिससे
लागत
में
कमी
आएगी।
तीसरा,
इसका
कूटनीतिक
महत्व
है।
यह
तनाव
कम
करने
और
रिश्तों
को
सामान्य
करने
की
दिशा
में
एक
सकारात्मक
कदम
है,
जो
भविष्य
के
सहयोग
के
लिए
मार्ग
प्रशस्त
करेगा।
संबंध
सामान्य
करने
की
दिशा
में
कदम
हाल
के
वर्षों
में,
विशेषकर
2025
की
शुरुआत
से,
भारत
और
चीन
ने
अपने
रिश्तों
को
सामान्य
करने
के
लिए
कई
कदम
उठाए
हैं।
पिछले
साल
अक्टूबर
में
कजान
में
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
और
चीनी
राष्ट्रपति
शी
जिनपिंग
की
मुलाकात
के
बाद
संबंधों
को
बेहतर
बनाने
पर
सहमति
बनी
थी।
इसके
बाद,
डेमचोक
और
देपसांग
जैसे
विवादित
इलाकों
से
सेनाओं
के
पीछे
हटने
के
साथ-साथ
कैलाश
मानसरोवर
यात्रा
और
अब
सीधी
उड़ान
सेवाओं
को
शुरू
करने
जैसे
फैसले
हुए
हैं।
अमेरिकी
टैरिफ
वॉर
ने
भी
कुछ
हद
तक
भारत-चीन
को
करीब
आने
में
मदद
की
है,
जिससे
यह
कदम
द्विपक्षीय
संबंधों
में
एक
नई
सुबह
का
संकेत
दे
रहा
है।
ये
भी
पढ़ें:
India-China
Direct
Flight:
भारत
और
चीन
के
बीच
हुआ
समझौता,
कब
शुरू
हो
रही
डायरेक्ट
फ्लाइट?
-

पाकिस्तान ने भारत में खेलने से किया इनकार, Junior Hockey World Cup से हटने के पीछे क्या है असली वजह?
-

Elon Musk Viral Tweet: हनीट्रैप और टेक जासूसी पर मस्क ने दिया मजेदार जवाब, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्वीट
-

Modi Assassination Plan: PM मोदी की हत्या की साजिश नाकाम? ढाका में मारा गया अमेरिकी एजेंट! रूस ने क्या मदद की?
-

Gold Rate: लगातार 7 दिनों से सस्ता हो रहा है सोना, चांदी भी सस्ती, दिल्ली से चेन्नई तक क्या हैं लेटेस्ट रेट
-

एक रात में करोड़ों कमा रही हैं शिल्पा शेट्टी, प्रीमियम क्लाइंट्स की लगती है भीड़, जानें कैसे हो रही है ये कमाई
-

MP News: 4 दिन तक मध्य प्रदेश इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, क्या बिगड़ेगी दिवाली की चमक?
-

Satish Shah Death: नहीं रहे सतीश शाह, बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, कैसे हुई एक्टर की मौत?
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 25 October: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

Satish Shah Death Reason: सतीश शाह की मौत का असली कारण आया सामने, इस बीमारी की वजह से रुक गई सांसें
-

Satish Net Worth: सिंपल जीवन जीने वाले सतीश शाह थे करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक फिल्म की फीस उड़ा देगी होश
-

Satish Shah के परिवार में कौन- कौन हैं? कैसे एक घटना ने खिलाड़ी से बना दिया दिग्गज एक्टर
-

Govinda को गोली लगने के एक साल बाद बेटी टीना आहूजा का शॉकिंग खुलासा, क्या हुआ था उस दिन? खोला ऐसा राज