India
oi-Bhavna Pandey
Andhra
Pradesh
Kurnool
bus
accident:
आंध्र
प्रदेश
में
कुरनूल
बस
में
आग
लगने
की
घटना
में
मारे
गए
बाइकर
शिवशंकर
पर
पुलिस
ने
लापरवाही
से
गाड़ी
चलाने
का
मामला
दर्ज
किया
है।
पुलिस
के
अनुसार,
शिवशंकर
की
लापरवाही
और
तेज
रफ्तार
के
कारण
ही
यह
दर्दनाक
हादसा
हुआ,
जिसमें
20
लोगों
की
जान
चली
गई
थी।
इस
घटना
पर
नाराजगी
जताते
हुए
हैदराबाद
पुलिस
कमिश्नर
वी.सी.
सज्जनार
ने
शराब
पीकर
गाड़ी
चलाने
वालों
को
‘आतंकवादी’
करार
दिया
है।
उन्होंने
कहा
कि
नशे
में
वाहन
चलाने
वालों
की
हरकतें
सड़कों
पर
आतंक
फैलाने
के
समान
हैं,
जो
अक्सर
जानलेवा
साबित
होती
हैं।

उन्होंने
साफ
तौर
पर
कहा
कि
नशे
में
धुत
होकर
गाड़ी
चलाने
वालों
के
प्रति
“कोई
दया
नहीं”
बरती
जाएगी।
इस
बयान
से
प्रशासन
की
सख्ती
और
नशे
में
ड्राइविंग
के
प्रति
उनकी
जीरो
टॉलरेंस
नीति
का
पता
चलता
है।
कमिश्नर
सज्जनार
ने
इस
बात
पर
जोर
दिया
कि
20
लोगों
की
जान
लेने
वाला
कुरनूल
बस
हादसा
महज
एक
सड़क
दुर्घटना
नहीं,
बल्कि
नशे
में
धुत
बाइक
सवार
की
लापरवाही
का
नतीजा
था।
यह
घटना
एक
ऐसी
त्रासदी
थी
जिसे
आसानी
से
टाला
जा
सकता
था।
आंध्र
प्रदेश
के
कुरनूल
में
हुई
एक
दुखद
बस
दुर्घटना
के
बाद
आई
है,
जिसमें
20
लोगों
की
जान
चली
गई
थी।
पुलिस
द्वारा
दर्ज
की
गई
एफआईआर
के
मुताबिक,
घटना
के
वक्त
बी
शिवशंकर
नशे
में
धुत
था
2:45
बजे
पेट्रोल
भरवाने
के
कुछ
मिनटों
बाद
उन्होंने
अपनी
बाइक
पर
से
नियंत्रण
खो
दिया,
जिससे
कुर्नूल
बस
भीषण
टक्कर
हुई
बस
में
आग
लग
गई
और
यह
जानलेवा
दुर्घटना
हुई।
पुलिस
कमिश्नर
ने
दी
लोगों
से
की
ये
अपील
कमिश्नर
सज्जनार
ने
कहा
शराब
पीकर
गाड़ी
चलाने
वाले
हर
मायने
में
आतंकवादी
हैं।
ऐसे
लोग
जीवन,
परिवार
और
भविष्य
को
बर्बाद
कर
देते
हैं,
और
ऐसे
कृत्यों
को
कभी
बर्दाश्त
नहीं
किया
जाएगा।
उन्होंने
चेतावनी
दी
कि
नशे
में
वाहन
चलाते
पकड़े
जाने
पर
कोई
रियायत,
छूट
या
दया
नहीं
मिलेगी,
बल्कि
कानून
के
तहत
कड़ी
कार्रवाई
की
जाएगी।
सज्जनार
ने
जनता
से
अपील
करते
हुए
कहा
कि
अब
शराब
पीकर
गाड़ी
चलाना
गलती
नहीं,
बल्कि
एक
गंभीर
अपराध
है
जो
जीवन
तबाह
करता
है
और
इसके
लिए
सजा
अनिवार्य
है।
-

Gold Rate: लगातार 7 दिनों से सस्ता हो रहा है सोना, चांदी भी सस्ती, दिल्ली से चेन्नई तक क्या हैं लेटेस्ट रेट
-

एक रात में करोड़ों कमा रही हैं शिल्पा शेट्टी, प्रीमियम क्लाइंट्स की लगती है भीड़, जानें कैसे हो रही है ये कमाई
-

MP News: 4 दिन तक मध्य प्रदेश इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, क्या बिगड़ेगी दिवाली की चमक?
-

Satish Shah Death: नहीं रहे सतीश शाह, बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, कैसे हुई एक्टर की मौत?
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 25 October: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

Satish Shah Death Reason: सतीश शाह की मौत का असली कारण आया सामने, इस बीमारी की वजह से रुक गई सांसें
-

Satish Net Worth: सिंपल जीवन जीने वाले सतीश शाह थे करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक फिल्म की फीस उड़ा देगी होश
-

Satish Shah के परिवार में कौन- कौन हैं? कैसे एक घटना ने खिलाड़ी से बना दिया दिग्गज एक्टर
-

Govinda को गोली लगने के एक साल बाद बेटी टीना आहूजा का शॉकिंग खुलासा, क्या हुआ था उस दिन? खोला ऐसा राज
-

Aaj Ka Kumbh Rashifal: आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, पढ़ें आज का कुंभ राशिफल
-

Satish Shah Secrets: सतीश शाह की जिंदगी से जुड़े हैं ये 7 गहरे राज, मौत से पहले क्यों थे परेशान?
-

Piyush Pandey: क्या है पीयूष पांडे की मौत का कारण? बहन ईला अरुण ने खोला राज, क्या करती है पत्नी?