Entertainment
oi-Ankur Sharma
Khesari
Lal
Yadav,
Bihar
Chunav
2025:
भोजपुरी
फिल्म
स्टार
खेसारी
लाल
यादव
बिहार
के
चुनावी
दंगल
में
छपरा
से
उतरे
हैं।
राजद
के
टिकट
पर
चुनाव
लड़ने
उतरे
खेसारी
जब
छपरा
चुनाव
प्रचार
के
लिए
पहुंचें
तो
उनका
वहां
पर
बड़ा
ही
भव्य
और
अनोखा
स्वागत
हुआ।
उनके
फैंस
और
समर्थकों
ने
उन्हें
दूध
से
नहलाया,
जिसका
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है
और
लोग
उस
पर
काफी
कमेंट
कर
रहे
हैं।
अपने
चुनावी
मंच
से
खेसारी
ऐलान
कर
रहे
हैं
कि
राज्य
में
अगर
विकास
चाहते
हैं
तो
राजद
को
वोट
दें।
वो
महिलाओं
के
सम्मान
की
बातें
कर
रहे
हैं
जिसको
लेकर
सोशल
मीडिया
पर
एक
बहस
छिड़
गई
कि
फिल्मों
में
अश्लील
गाना
गाने
और
स्टेज
पर
दोअर्थी
संवाद
करने
वाले
खेसारीलाल
यादव
आज
शराफत
की
बात
कर
रहे
हैं।

इसके
बारे
में
खेसारी
ने
एबीपी
न्यूज
चैनल
को
दिए
गए
इंटरव्यू
में
खुलकर
बात
की।
उन्होंने
कहा
कि
‘अश्लील
इंसान
तब
होता
है,
जब
पब्लिकली
वो
लोगों
के
सामने
गलत
हरकत
करता
है,
रही
बात
मंच
की
तो
हल्का-फुल्का
हंसी-मजाक
तो
हर
जगह
चलता
है,
अरे
दर्शक
वही
तो
देखने
आया
है
तो
हम
वहां
पर
कुछ
बोल
देते
हैं,
जिसे
कि
आप
लोग
अश्लील
कहते
हैं।’
‘कमरे
के
अंदर
तो
हर
आदमी
अश्लील
ही
है’
(Khesari
Lal
Yadav)
‘बताइए
वहां
अगर
मैं
राम
की
बात
करता
हूं
तो
उसे
तो
कोई
वायरल
नहीं
करता
लेकिन
कुछ
ऐसा-वैसा
बोला
तो
चीज
वायरल
हो
जाती
है।
कमरे
के
अंदर
तो
हर
आदमी
अश्लील
ही
है,
बाहर
आकर
सब
साफ
सुथरे
बन
जाते
हैं।
देश
में
कितने
लोग
प्रेमानंद
की
तरह
हैं,
जरा
बताएं
तो।’

‘तुम
लोग
पहले
तो
पैसों
के
लिए
कुछ
भी
गाना
गा
देते
हो’
(Khesari
Lal
Yadav)
खेसारी
के
इस
बयान
के
बाद
सोशल
मीडिया
पर
वो
कुछ
लोगों
के
निशाने
पर
आ
गए
हैं।
एक
यूजर
ने
लिखा
कि
‘तुम
लोग
पहले
तो
पैसों
के
लिए
कुछ
भी
गाना
गा
देते
थे
उस
समय
क्या
तुम
बच्चा
थे
तुम्हें
नहीं
पता
था
कि
इन
गानों
की
वजह
से
हमारी
बहन
बेटियां
खुद
को
कितना
असहज
महसूस
करते
हैं
और
तुम्हारे
गाने
सुनकर
ही
बच्चे
गलत
मानसिक
प्रवृति
के
हो
चुके
हैं
और
अब
राजनीति
में
आकर
सफाई
दे
रहे
हो।’
‘अपने
सभी
अश्लील
गाने
को
डिलीट
करो
यूट्यूब
से’
(Khesari
Lal
Yadav)
तो
एक
ने
लिखा
कि
‘ठीक
है
अगर
औकात
है
तो
अपने
सभी
अश्लील
गाने
को
डिलीट
करो
यूट्यूब
से।
भले
ही
स्टार
बन
जाए
पर
मूर्ख
तो
ये
भी
है,
पढ़ा
लिखा
तो
ये
भी
नहीं
है
तो
इसका
भाषण
भी
उसी
प्रकार
का
होता
है,
इसपर
ज्यादा
ध्यान
देने
की
जरूरत
नहीं
है।’
Khesari
Lal
Yadav
का
का
असली
नाम
शत्रुध्न
कुमार
गौरतलब
है
कि
खेसारी
लाल
यादव
का
जन्म
6
मार्च
1986
को
छपरा
ज़िले
के
डुमरी
कटरा
गांव
(बिहार)
में
हुआ
था।
उनका
असली
नाम
शत्रुध्न
कुमार
यादव
है।
वे
एक
साधारण
किसान
परिवार
से
ताल्लुक
रखते
हैं।
बचपन
में
आर्थिक
स्थिति
बहुत
कमजोर
थी,
लेकिन
खेसारी
लाल
ने
कभी
अपने
सपनों
को
मरने
नहीं
दिया।
वे
शुरू
में
लोकगीत
गाया
करते
थे
और
शादी-ब्याह
जैसे
समारोहों
में
परफॉर्म
करते
थे,
उन्होंने
पेट
पालने
के
लिए
लिट्टी-चोखा
तक
बेचा
था।

दो
बच्चों
के
पिता
हैं
Khesari
Lal
Yadav
खेसारी
लाल
यादव
ने
अपने
फिल्मी
करियर
की
शुरुआत
2011
में
फ़िल्म
‘साजन
चले
ससुराल’
से
की
थी।
इस
फ़िल्म
ने
उन्हें
रातोंरात
स्टार
बना
दिया।
उनका
पहला
म्यूज़िक
एल्बम
“माल
भेल
ससुराल”
था
जो
कि
काफी
हिट
हुआ
था।
फ़िल्म
“साजन
चले
ससुराल”
के
बाद
उन्होंने
कई
सुपरहिट
फ़िल्में
दीं।
खेसारी
लाल
यादव
की
पत्नी
का
नाम
चंदा
यादव
है।
वे
दो
बच्चों
के
पिता
हैं
–
एक
बेटा
और
एक
बेटी।
तुम लोग पहले तो पैसों के लिए कुछ भी गाना गा देते थे उस समय क्या तुम बच्चा थे तुम्हे नही पता था कि इन गानों की वजह से हमारी बहन बेटियां खुद को कितना असहज महसूस करते हैं और तुम्हारे गाने सुनकर ही बच्चे गलत मानसिक प्रवृति के हो चुके हैं और अब राजनीति में आकर सफाई दे रहे हो।
— Gopal (@Gopal05042003) October 23, 2025 “>
-

Bihar Chunav: BJP के लिए ‘मिशन इंपॉसिबल’ बनी ये 37 सीटें, Janmatpolls के रिपोर्ट से पटना से दिल्ली तक हलचल
-

Bihar Election 2025: छोटे कामगारों के लिए तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, स्वरोजगार के लिए मिलेंगे ₹5 लाख
-

Bihar News Today: भाकपा-माले बिहार में निकालेगी ‘संकल्प यात्रा’, आज जारी करेगी संकल्प पत्र
-

Bihar Chunav 2025: अलीनगर को ये क्या बनाने जा रही मैथिली ठाकुर? सुनकर भड़क उठेंगे ‘मुसलमान’
-

Bihar Chunav 2025: JDU के खिलाफ बागी रुख अपनाने वाले नेताओं पर पार्टी की कड़ी कार्रवाई, संगठन की सुरक्षित!
-

Bihar Chunav 2025: भाजपा को भगाने के लिए कफन बांधकर उतरे हैं, मुकेश सहनी ने कहा लालू की विचारधारा जिंदा है
-

Bihar Election 2025: पवन सिंह क्यों नहीं लड़ रहे हैं बिहार चुनाव? हो गया खुलासा, BJP नेता ने बताया प्लान
-

Bihar Chunav: तेजस्वी बोले, ‘अगर मैं बिहार का सीएम बना, तो 14 करोड़ लोग CM बनेंगे’, BJP पर भी साधा निशाना
-

Bihar Elections 2025: ‘लालू की सरकार आई तो जंगलराज भी आएगा’, खगड़िया से दहाड़े अमित शाह, दिया 20 साल का हिसाब
-

पासवान परिवार की राजनीति में ट्विस्ट: अलौली सीट पर पारस के बेटे यशराज की एंट्री, चिराग ने JDU से निभाई दोस्ती!
-

NDA के ‘जंगलराज’ हमलों से निपटने के लिए महागठबंधन की रणनीति, मेनिफेस्टो में शिक्षा-रोजगार पर फोकस
-

कौन बनेगा NDA का मुख्यमंत्री? क्यों BJP नीतीश को दरकिनार नहीं कर पा रही, सीटों का गणित बताता है असली सच्चाई!
-

सुलह के बाद भी फंसा खेल! महागठबंधन में 11 सीटों पर ‘दोस्ताना लड़ाई’, किसी ने नहीं लिया नामांकन वापस
-

Bihar Election: चुनाव में आजम खान की एंट्री! SP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल गायब, ये बड़े नाम शामिल
-

Bihar Chunav 2025: गोपालगंज में जन सुराज की नई रणनीति, निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव पर PK ने जताया भरोसा